एल्विश के अच्छे जीवन के लिए ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह बार लिखा राम नाम :

एल्विश यादव के एक अनोखे फैन ने यूट्यूबर से अपार प्रेम के चलते ऐसा कुछ किया है जो हैरान कर देने वाला है । उन्होंने एल्विश यादव पर आ रही मुसीबत को टालने के लिए ऐसा कुछ किया जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे ।

Elvish Yadav
Elvish Yadav Crazy Fan | Image Source : Instagram

Elvish Yadav Crazy Fan : एल्विश यादव अब एक बड़ा नाम बन चुके हैं । यूट्यूब और इंस्टाग्राम से हट के उन्होंने अपनी एक अलग ऐसी पहचान बनाई है जो कई बॉलीवुड के सितारे भी बना नहीं पाए । उनके फैंस ने तो जैसे उन्हें यूट्यूब और सोशल मीडिया का बादशाह ही बना दिया है । एल्विश के इस स्वैग के चलते उनके कई ऐसे अतरंगी फैंस भी सामने आते हैं जिनका प्यार देखकर हर कोई दंग रह जाता है ।

Elvish Yadav के इस अनोखे फैन ने एल्विश के सभी फैंस के बीच सबसे ऊंचा दर्जा हासिल कर लिया है । उनका दर्जा ऊंचा हो भी क्यों ना ? उन्होंने 1 साल तक हर दिन का 3 घंटा एल्विश यादव के ऊपर आई मुसीबत को कम करने पर जो दिया है । दरअसल इस फैन ने एल्विश यादव पर आई मुसीबतों को देख ग्यारह लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह बार राम नाम लिखकर एल्विश यादव के अच्छे भविष्य की दुआएं मांगी है ।

एल्विश के अच्छे जीवन के लिए ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह बार लिखा राम नाम :

Elvish Yadav के सुपर फैन महेंद्र ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह बार राम नाम लिखकर एल्विश भाई के लिए भगवान से प्रार्थना की ताकि वह हर समस्या से एल्विश यादव को बचा सके । उन्होंने इस ट्वीट में लिखा मैंने ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह बार राम नाम लिखा है । मैंने 9 दिसंबर 2023 को राम नाम लिखना शुरू किया और अब 10 मार्च 2025 को करीब 43 कॉपी में राम नाम पूरा करने के करीब पहुंच गया हूं । ऐसे में मैं चाहता हूं कि आप खुद से कुछ राम नाम लिखकर इस संख्या को पूरा करें।

Elvish Yadav Crazy Fan | Image Source : X (Twitter)

एल्विश के ऊपर आई मुसीबतों से थे परेशान :

एल्विश के इस अतरंगी और अनोखे फैन ने ट्वीट कर बताया “2018 से मैं आपका (एलविश भाई) का बहुत बड़ा फैन हूं और तब से ही आपकी वीडियोज देख रहा हूं, नवंबर 2023 में आपके खिलाफ जो कैसे हुआ था उसके बाद से मैं बहुत परेशान हुआ था और काफी समय तक परेशान रहा था फिर मैंने एक फ्रेंड लिया था कि भगवान जी Elvish Yadav भाई को हर समस्या से बचाना और हर जगह उन्हें सफल करना ।

बता दे यूज़र ने यह भी बताया कि उन्होंने 9 दिसंबर 2023 से हर दिन दो-तीन घंटे राम नाम लिखने का काम शुरू किया था और अब बस ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह की संख्या को पूरे करने में कुछ 1300 राम नाम लिखना ही बाकी है ।

एल्विश से की रिक्वेस्ट, कहा नहीं चाहिए फेम :

महेंद्र ने Elvish Yadav से अनुरोध कर कहा कि एल्विश यादव की बड़ी सफलता के पीछे रामजी का बड़ा आशीर्वाद है, इसलिए मैं बस यही चाहता हूं कि आप मुझसे मिलकर इस कॉपी में थोड़े राम नाम लिख दें । फैन ने ट्वीट कर आगे लिखा मुझे कोई भी फेम नहीं चाहिए मैं यहां भी पोस्ट नहीं करने वाला था पर आपसे इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क नहीं हो पा रहा था इसलिए मुझे यहां लिखना पड़ा । मैंने आपको और आशीष भाई (एल्विश के मैनेजर) को इंस्टाग्राम पर बहुत मैसेज किया जब वहां जवाब नहीं मिला तो मैंने यहां लिखा है ।

Elvish yadav
Elvish Yadav Crazy Fan | Image Source : Instagram

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :