सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर Elvish yadav के खिलाफ अब वाराणसी में भी शिकायत दर्ज हो गई है । एलविश यादव पर काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड ज़ोन परिसर में तस्वीरें क्लिक करने का आरोप लगाया गया है ।
ये पहली बार नहीं है जब Elvish yadav किसी कानूनी मुसीबत में फंसे हैं । इससे पहले नोएडा स्नेक वेनम केस के सिलसिले में भी यूट्यूबर की जांच की जा रही है । इस हफ्ते की शुरुआत में एलविश यादव नोएडा स्नेक वेनम केस के ही सिलसिले में लखनऊ के ED ऑफिस में पेश हुए थे और अब वाराणसी में भी उन पर एक केस दर्ज हो गया है वो भी सिर्फ एक तस्वीर की वजह से ।
Elvish yadav के खिलाफ हुआ मामला दर्ज :
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता Elvish yadav की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं । एक बार फिर यूट्यूबर एक नए विवाद में फंस गए हैं । Elvish yadav के खिलाफ अब वाराणसी में शिकायत दर्ज हो गई है । दरअसल एल्विश यादव पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तस्वीरें क्लिक करने का आरोप लगा है । ऐसे में वाराणसी के उपायुक्त से शिकायत की गई । बता दें कि Elvish yadav के खिलाफ वकील प्रतीक कुमार सिंह ने वाराणसी के सेशन कोर्ट में लेटर के जरिए शिकायत दी है ।
शिकायत में कही ये बात :
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को Elvish yadav काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे । दर्शन करने के बाद उन्होंने उस जगह पर फोटोज खिंचवाई जो प्रतिबंधित एरिया है । जैसे ही प्रतिबंधित एरिया में क्लिक की गई Elvish yadav की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही सभी तरफ गदर मच गया । इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई ।
वकील प्रतीक कुमार सिंह ने वाराणसी के सेशन कोर्ट में शिकायत की । प्रतीक कुमार ने पत्र में लिखा ” सोशल मीडिया और दूसरे सूचना प्रसारण के जरिए जानकारी मिली है कि एलविश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में तस्वीरे खींची जिससे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन वाराणसी पर सवालिया निशान उठ रहे हैं । सवाल इसलिए उठ रहे है क्योंकि काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित है ।”
Another police complaint filed against #ElvishYadav 🤦♂️pic.twitter.com/q1EHNJgAPs
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 26, 2024
यह भी पढ़े : Ajaz Khan ने एक बार फिर दी धमकी, क्या होगा Elvish का जवाब ? पूरी खबर पढ़े…
वकील प्रतीक कुमार सिंह द्वारा शिकायत किए गए लेटर में आगे लिखा है- ” प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से दर्शनार्थियों की भावनाएं आहत हो रही हैं । इससे मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की संभावना है इसलिए पूरे मामले पर ध्यान लेकर जरूरी कार्रवाई करें ।” ऐसे में मंदिर मैनेजेंट और जिला प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं । उनके ऐसा करने से मंदिर की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है । वहीं मामले को लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर “डॉ के. एजिलरसन” ने बताया कि कुछ लोगों ने एलविश यादव के खिलाफ शिकायत की है । इस मामले की पूरी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
विवादों से है पुराना नाता :
Elvish yadav उस वक्त से लाईमलाइट में बने हुए हैं जब से वे बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कंटेस्टेंट बने थे । बिग बॉस के घर के अंदर भी उन्होंने खूब नाम किया था और अंत में उस सीजन के विजेता भी वही बने थे । हालाँकि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता बनने के बाद से ही उनका बुरा समय शुरू हो गया । बिग बॉस के घर से निकलने के कुछ ही दिन बाद वो रेव पार्टीज में सांप का जहर बेचने के मामले में फंसे थे ।
हाल ही में उन्हें नोएडा सांप जहर केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लखनऊ में ईडी द्वारा तलब किया गया था । इस दौरान ईडी ने उनसे लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की और यूट्यूब से होने वाली उनकी कमाई के बारे में भी पूछताछ की । इन सब के साथ ईडी ने उनसे सभी दस्तावेज जमा करने को भी कहा । ईडी द्वारा हुई पूछताछ के बाद एलविश यादव ने मीडिया से बातचीत करने से भी इनकार कर दिया था । उनका कहना था कि मामला अदालत में है और वह वही बातें फिर से दोहराना नहीं चाहते ।
मैक्सटर्न के साथ भी हुआ था लफड़ा :
बता दे कि Elvish yadav और यूट्यूबर मैक्सटर्न के बीच हुए झगड़े की वजह से भी एलविश पर गुंडागर्दी का इल्जाम लगा था । दरअसल यूट्यूबर मैक्सटर्न और Elvish yadav के बीच बिल्कुल भी नहीं पटती थी । एलविश का मानना था कि मैक्सटर्न अपने पोस्ट के जरिए हमेशा उनको छेड़ा करते थे । जब एलविश ने फोन करके मैक्सटर्न से इस बारे में बात की तो दोनों ने एक जगह मिलकर इस मामले को सुलझाने का फैसला किया ।
मगर एलविश यादव उस जगह पर अकेले नहीं बल्कि अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुँच गए और फिर वहाँ पहुचते ही एलविश और उनके दोस्तों ने मैक्सटर्न पर हमला करना शुरू कर दिया । इस मारपीट की वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी । हालाँकि इन दोनों का मामला बाद में सुलझ गया ।