ECL 2024 यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 में Elvish Yadav vs Abhishek Malhan देखने को मिलेगा । मगर इसके लिए अभी से जीत की तैयारी हो रही हैं । हालाँकि इस जंग की तैयारी मैदान पर नहीं बल्कि कहीं और हो रही है । दरअसल एलविश यादव पर अभिषेक मलहान की टीम के एक खिलाड़ी को खरीदने की कोशिश करने का इल्जाम लगा है ।
13 सितंबर 2024 से एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग शुरू होने वाला है जिसमे कई बड़े क्रिएटर्स जैसे हर्ष बेनीवाल, सोनू शर्मा, अनुराग द्विवेदी, एलविश यादव, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक मलहान अपनी अपनी टीम के साथ हिस्सा लेने वालें हैं । क्रिएटर्स के बीच इस लीग में जमकर टक्कर देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं । ऐसे में खबर आई है कि एलविश यादव ने दूसरे टीम के एक खिलाड़ी को संपर्क कर उसे खरीदने की कोशिश की है ।
ये भी जानें : Carryminati पर लग रहे आरोप, कहा-क्या यही सिखाते है अपने प्रशंसकों को ?.. पूरी खबर पढ़े ….
Elvish Yadav ने किया इस खिलाड़ी से संपर्क :
Elvish Yadav ने अभिषेक मलहान की टीम “बैंगलोर बैशर्स” के एक खिलाड़ी लोकेश मीना को मैसेज कर उनसे उनका फोन नंबर मांगा । इस घटना को अभिषेक मलहान के एक दूसरे टीम मेम्बर “जासूस किंग” ने सबूत के साथ दिखाते हुए सोशल मीडिया में ट्वीट किया है और लिखा है “मैच शुरू हुआ नहीं कि मैच में सेटिंग पहले चल रही है , हमारे टीम के बंदे को अपनी टीम में लेने की तैयारी ।” इसके आगे उन्होंने Elvish Yadav के ऊपर तंज कसते हुए लिखा “ये डर मुझे अच्छा लगा ।”
Match suru hua nhi match me setting pehle chal rhi hai humare team ke bande ko apni team me lene ki tyari 🤣
— Jasus King (@JasusKing) August 24, 2024
Ye darr acha laga mujhe 🥹 pic.twitter.com/FD7nrA2G0P
दोस्त ने दिया जवाब :
जासूस किंग की इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए Elvish yadav के टीम मेम्बर “लक्ष्य” ने इस बात को झूठा ठहराते हुए उनके ट्वीट का जवाब दिया । उन्होंने रिट्वीट करके लिखा “असली डर तो तेरी आँखों में 13 तारीख को दिखेगा ।” बता दें लक्ष्य ने अपने व्लॉग में भी उनके बारे में बात की और कहा- “13 तारीख को तो वो ग्राउंड में आएगा ही , तब देख लेंगे कि कितने इसके ट्वीट्स चल लेंगे और कितनी इसके कीबोर्ड में हाथ चलेंगे , हमारे तो रियल में हाथ चलते हैं । पहले पूरी बात जान लिया कर और फिर सोच समझ के बोला कर ।”
Asli Dar Toa Teri Akhon Mai 13 Tareek ko dikhega https://t.co/GpAclQZR3T
— Lakshay (@Lakshay_36) August 24, 2024
लोकेश मीना ने दिया सबूत :
एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग यानी ECL 2024 ने एक ईवेंट का आयोजन किया जहां हर टीम के प्लेयर्स को दर्शकों के सामने लाया गया । उसी ईवेंट के दौरान सारे खिलाड़ी एक दूसरे से मिले जिसमे Elvish Yadav की टीम हरयानवी हंटर्स और अभिषेक मलहान की टीम बैंगलोर बैशर्स की टीम भी आमने सामने आई । इस मीटिंग के दौरान अभिषेक की टीम के एक खिलाड़ी लोकेश मीना भी वहाँ मौजूद थे जो एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उनके खेल को देखते हुए इंस्टाग्राम में लगभग 1 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स उनसे जुड़ चुके है ।
उन्होंने सबूत के तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में स्टोरी शेयर करते हुए एलविश यादव द्वारा किए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया । इस स्क्रीनशॉट में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि Elvish Yadav उनसे उनका नंबर मांग रहें है । इसके बाद जासूस किंग ने इसी स्क्रीनशॉट को ट्वीट भी किया । इन सब की वजह से जब अभिषेक मलहान के फैंस को चिंता होने लगी कि कहीं लोकेश मीना उनका टीम छोड़ तो नहीं देंगे तो उन्होंने फैंस की चिंता को मद्दे नजर रखते हुए एक और स्टोरी शेयर किया । इस स्टोरी में उन्होंने लिखा “चिंता की कोई बात नहीं है , वो अभिषेक मलहान की टीम बैंगलोर बैशर्स से ही ECL 2024 खेलेंगे ।”
अभिषेक मलहन Vs एलविश यादव एल क्लासिको :
जितने भी क्रिकेट देखने वाले लोग है वो इंडियन प्रीमियर लीग को जरूर जानते है । इंडियन प्रीमियर लीग की 2 टीमे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हमेशा जोरदार होता है । इन दोनों के बीच मुकाबला इतना रोमांचक है कि फैंस इसे इंडियन प्रीमियर लीग का एल क्लासिको मुकाबला कहते है ।
ठीक उसी तरह अभिषेक मलहान की टीम बैंगलोर बैशर्स और एलविश यादव की टीम हरियाणवी हंटर्स के बीच मुकाबले को भी ECL 2024 यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 में एल क्लासिको का दर्जा दिया जा सकता है क्योंकि इन दोनों का इतिहास भी पुराना है ।
दरअसल अभिषेक मलहान और Elvish Yadav पहली बार एक साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आए थे । उस दौरान इन दोनों के किस्से काफी ज्यादा मशहूर हुए थे । शो के अंत में दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला था कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विजेता कौन होगा । शो के होस्ट सलमान खान ने अंत में Elvish Yadav को ही सीजन 2 का विजेता घोसित किया लेकिन यहाँ सीजन खत्म नहीं हुआ । यहाँ एक ऐसा पल कैद हुआ जिसने Elvish Yadav और अभिषेक मलहान के दोस्ती को और भी गहरा कर दिया ।
दरअसल शो जीतने के बाद Elvish Yadav ने अपनी ट्रॉफी अभिषेक मलहान के साथ शेयर की । हालाँकि इनकी दोस्ती के किस्से ज्यादा दिन तक नहीं चले । बीच बीच में दोनों के झगड़ों की अफवाहे उड़ती रही । झगड़े सिर्फ इनके बीच तक सीमित नहीं थे बल्कि इनके फैंस के बीच में भी आए दिन झगड़ों की खबरें यानी फैन वार की खबरे आती रही ।
ऐसे में जब इन दोनों सितारों की टीमे यानी बैंगलोर बैशर्स और हरियाणवी हंटर्स के बीच एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग यानी ECL 2024 में मैच होगा तो एक जोरदार घमासान जरूर देखने को मिलेगा । इन सब विवादों की वजह से हो सकता है कि आने वाले कुछ समय में इनके मैच को एल क्लासिको का दर्जा जरूर दिया जा सकता है ।