ECL सीजन 3 जल्द होगा शुरू, हुई घोषणा :

ECL Season 3 : हाल ही में ECL के दूसरे सीज़न की समाप्ति हुई है । मगर यह समाप्ति नहीं बल्कि एक नया आगाज है । जी हाँ, इस सीजन की समाप्ति के साथ ही ECL के तीसरे सीजन यानी ECL Season 3 की घोषणा हो चुकी है ।

16 मार्च 2025 को ECL के दूसरे सीजन का फाइनल मैच हुआ । इस फाइनल मैच में महेश केशवाला उर्फ ठगेश की टीम चेन्नई स्मैशर्स ने अभिषेक मलहान उर्फ फुकरा इंसान की टीम बेंगलुरु बेशर्स को हराकर ECL सीजन 2 का फाइनल मुकाबला जीत लिया और खिताब अपने नाम किया । मगर ECL के दूसरे सीज़न के अंत के साथ ही ECL के तीसरे सीजन ECL Season 3 के आगाज की घोषणा कर दी गई । जी हाँ, अब ECL के चाहने वाले फैंस को अपने चहेते इन्फ्लुएंसर्स और क्रिएटर्स को वापस मैदान पर देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा ।

Founders announced ECL Season 3 | Image Credit : Instagram
ECL Season 3 होगा जल्द शुरू :

फाइनल मुकाबले खत्म होने के बाद ECL की एंकर शेफाली बग्गा ECL के फाउंडर हिमांशु चंदनानी, अनिल कुमार और अजय के साथ कुछ बातचीत कर रहे थी । इसी दौरान सैफाली बग्गा ने बताया कि यह तीनों सभी फैंस के लिए एक विशेष घोषणा करने वाले हैं । इसके बाद हिमांशु चंदनानी माइक पर आते हैं और पूछते हैं “क्या आप ECL सीजन 3 के लिए तैयार है ? मजा आ रहा है ECL देखने में ? किस-किस को इसी साल फिर से ECL देखना है ।”

इसके बाद वह सारे मौजूद फैंस से पूछते हैं कि क्या ECL Season 3 इसी साल कर दिया जाए ? फिर ECL के को फाउंडर अनिल कुमार भी इस पर अपनी राय देते हैं और कहते हैं “मुझे लगता है कि दिवाली सबसे अच्छा समय रहेगा ECL Season 3 देखने के लिए । चलो इस दिवाली ECL Season 3 लेकर आते हैं आप सभी के लिए, त्यौहार के समय ECL के मजे दोगुना करते हैं ।” इसके बाद सभी मिलकर ECL Season 3 की घोषणा करते हैं और कहते हैं “इस दिवाली आ रहे हैं ECL Season 3 ।”

ECL के फॉउंडर और को-फाउन्डर के बोलने का मतलब है कि इसी साल यानी साल 2025 में ही एक बार फिर दर्शकों को ECL का अगला सीजन यानी ECL Season 3 देखने को मिल जाएगा । उनका कहना है कि दिवाली के समय में यह लीग अपने तीसरे सीजन के साथ फिर से लौटेगा । दिवाली साल 2025 में 20 नवंबर को पड़ रहा है । इसका मतलब हम अंदाजा लगा सकते है कि इस बार ECL Season 3 हमे अक्टूबर महीने में ही घरों में अपने टेलिविज़न स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा ।

दूसरा सीजन रहा था कुछ ऐसा :

ECL का दूसरा सीजन बड़ा ही रोमांच भरा रहा । पहले सीजन में सिर्फ 6 टीमों ने ही भाग लिया था लेकिन दूसरे सीजन में 3 नई टीमों का आगमन हुआ । इस प्रकार ECL के दूसरे सीजन में कुल मिलाकर 8 टीमे एक दूसरे से भिड़ी । सभी टीमों ने अपना भरपूर जोर लगाया लेकिन प्लेऑफ़ में सिर्फ 4 ही टीम पहुँच पाई । प्लेऑफ़ में पहुँचने वाली टीमें है बेंगलुरू बेशर्स, लखनऊ लॉयन्स, कोलकाता सूपस्टार्स और चेन्नई स्मैशर्स । इस चारों प्लेऑफ में पहुँचने वाली टीमों ने अपने 7 खेले गए मैचों में से 5 जीते और 2 में उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।

ECL Season 2 Winner
ECL Season 2 Winner | Image Credit : Instagram

इनके अलावा पिछले सीजन की विजेता टीम हरियाणवी हंटर्स भी प्लेऑफ़ में जगह नहीं बना पाई । साथ ही डाइनैमिक दिल्ली, मुंबई डिसरपटर्स और राजस्थान रेंजर्स भी प्लेऑफ़ में नहीं पहुँच पाए । राजस्थान रेंजर्स के हालात तो इतने बत्तर थे कि वो अपने जीत का खाता भी नहीं खोल पाए । जी हाँ, राजस्थान रेंजर्स ने इस सीजन 7 मैच खेले और सातों मैच में उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।

यह भी पढ़े :

चेन्नई स्मैशर्स बने ECL के दूसरे सीज़न के चैम्पीयन, कप्तानी ने बनाया कायल

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :