ECL 2024 : फुकरा इंसान ने मांगी जनता से माफी , कहा- “मेहनत की पर परिणाम सही नही रहा”

ECL 2024 में फूकरा इंसान यानी अभिषेक मलहान की टीम “बैंगलोर बेशर्स” लीग से एलीमिनेट हो गई है जिसपर फुकरा इंसान ने अपनी प्रतिक्रिया दिखा कर अपने फैंस और जनता से माफी मांगते हुए हार की पूरी जिम्मेदारी ली है । हार की जिम्मेदारी लेने के साथ ही उन्होंने कहा कि हमने बहुत मेहनत की थी पर उस हिसाब से सही परिणाम नहीं मिल पाया ।

Fukra Insaan
Fukra Insaan | Image Credit : @fukra_insaan/Instagram

फूकरा इंसान यानी अभिषेक मलहान ने ECL 2024 में अपनी खुद की टीम “बैंगलोर बेशर्स” उतारी थी जो अब इस लीग यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 से बाहर हो गई हैं । जी हां , टीम को लगातार सारे मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण टीम “बैंगलोर बेशर्स” को इस लीग से ही इलिमनैट होना पड़ गया । नेटीजंस लगातार इस टीम की तुलना विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से कर रहे है साथ ही वो ये भी कह रहे कि जिस टीम का नाम बैंगलोर हो वो जीत कैसे सकती है ?

बता दे कि इंडियन प्रिमियर लीग यानी IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर नाम से एक टीम है । इस टीम की कप्तानी विराट कोहली भी कर चुके है । मगर आलम ये है कि इंडियन प्रिमियर लीग का 17 सीजन हो चुका है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज तक IPL का खिताब जीतने का स्वाद नहीं चख सकी ।

यह भी पढ़ें : एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में एलविश कर रहे बेईमानी, खिलाड़ी खरीदने की करी है कोशिश…? पूरी खबर पढ़ें…

Elimination from ECL 2024 :

एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग यानी ECL 2024 में फुकरा इंसान की टीम के साथ कुल 6 टीम उतरी थी जिनके बीच मैच 13 सितंबर से शुरू हुआ । अब तक मैच को शुरू हुए 6 दिन हो चुके है और फूकरा इंसान उर्फ अभिषेक मलहान ने अब तक अपने सारे मैच खेल लिए है । मगर दुख की बात ये है कि वो एक भी मैच जीत नहीं पाए है । उन्होंने लगातार जितने भी मैच खेले उन सब में उनको हार का सामना करना पड़ा । इसके चलते उनकी टीम “बैंगलोर बैशर्स” इस लीग से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है ।

Fukra Insaan apologize to his fans :

अभिषेक मलहान की टीम की किस्मत इस समय अच्छी नहीं चल रही है । शायद इसलिए ही उन्हे लगातार हर गेम में हार का सामना करना पड़ रहा है । इस टूर्नामेंट “ECL 2024” से बाहर होते ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमे अपनी टीम की एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा “मैं अपनी पूरी टीम की ओर से माफी माँगता हूँ । हमने इसके लिए बहुत मेहनत की थी पर परिणाम सही नही रहा ।”

Fukra Insaan’s instagram story durign ECL 2024 | Image Credit : @fukra_insaan/Instagram

फूकरा इंसान ने अपनी टीम “बैंगलोर बैशर्स” के ECL 2024 टूर्नामेंट में हारने पर मिल रहे हेट को रोकने की कोशिश करते हुए आगे लिखा “अगर आप कर सकें तो प्लीज टीम के किसी भी सदस्य को हेट ना दें । मैं पिछले 2 महीनों से इनके साथ खेल रहा हूँ और रह रहा हूँ । आप मेरा भरोसा करें कि ये सब लोग मेरा परिवार हैं ।” साथ ही साथ टीम के बाकी सदस्यों ने भी इस हार पे अपनी प्रतिक्रिया दी है । टीम के एक सदस्य “जासूस किंग” ने लिखा ” कोई नही, जीतेंगे दोस्तों ।”

फूकरा इंसान के दूसरे टीम मेम्बर और दोस्त महेश केशवाला यानी ठगेश के साथ एक जॉइन्ट पोस्ट किया है । इस पोस्ट में उन्होंने जीत की उम्मीद न हारते हुए लिखा “अगले साल कप नामदे” मतलब अगले साल कप जीतेंगे । ये पोस्ट उनके हजारों फैंस को एक नई उम्मीद दे रहा है कि अगले साल टीम मैदान में उतरेगी , वापसी करेगी और ECL 2025 टूर्नामेंट जीत कर कप अपने हाथ में लेगी ।

जानें Fukra insaan को :

अभिषेक मल्हान का जन्म 24 मई 1997 को हुआ जिन्हें इंटरनेट की दुनिया में फुकरा इंसान के नाम से जाना जाता है । अभिषेक मलहान एक भारतीय यूट्यूबर, गायक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं । उन्हें अपने यूट्यूब वीडियो, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2, टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया और प्लेग्राउंड सीजन 3 जैसे रियलिटी शो में भागीदारी के लिए व्यापक पहचान मिली ।

Fukra insaan
Fukra Insaan | Image Credit : Instagram

साल 2019 में मिस्टर बीस्ट और केएसआई जैसे यूट्यूबर्स से प्रेरित होकर अभिषेक ने यूट्यूब में प्रवेश किया । उनके चैनल में वास्तविक जीवन वीडियो और चुनौतियाँ शामिल हैं । उन्होंने कैरीमिनाटी , पूर्व WWE रेसलर द ग्रेट खली और पुनीत सुपरस्टार के साथ भी काम किया है । बता दें फुकरा इंसान ने खुद कई गाने गायें है जिसे वो “मलहान रिकॉर्ड्स” नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते है । उनके खुद के गाए गानों में सबसे ज्यादा मशहूर गाना है “दिन ते रात”। उन्होंने नूरी, फेक लव और अँखियाँ जैसे गाने भी गए है जिसे ऑडियंस काफी पसंद करती है ।

ECL के प्लेऑफ्स मुकाबले 20 सितंबर से शुरू :

एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 का सिर्फ एक ही मैच बाकी है और उसके बाद ECL 2024 टूर्नामेंट के प्लेऑफ्स मुकाबले खेले जाएंगे । इस टूर्नामेंट के नंबर 1 और नंबर 2 के बीच क्वालीफायर 1 मुकाबला खेला जाएगा और नंबर 3 और नंबर 4 पे रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा ।

20 सितंबर को क्वालीफायर 1 और एलीमीनेटर मुकाबला खेला जाएगा । क्वालीफायर 1 का विजेता सीधे फाइनल में प्रवेश करेगा जबकि क्वालीफायर 1 की हारने वाले टीम को एक और मौका मिलेगा । क्वालीफायर 1 हारने वाला टीम एलीमीनेटर मुकाबले के विजेता के साथ 21 सितंबर को क्वालीफायर 2 खेलेगा । क्वालीफायर 2 की विजयी टीम फाइनल में पहुँच जाएगी । अब इन दोनों विजयी टीम के बीच 22 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । फाइनल में जीतने वाली टीम ECL 2024 टूर्नामेंट की चैम्पीयन बन जाएगी ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :