भारत देश में मशहूर यूट्यूबरों में से एक यूट्यूबर Dhruv Rathee को दिल्ली की एक अदालत ने समन जारी किया है । यह समन ध्रुव राठी को मानहानि से जुड़े मामले में भेजा गया है । दरअसल भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के नेता सुरेश करमशी नखुआ ने आरोप लगाया है कि ध्रुव राठी ने अपनी एक वीडियो में उन्हें ” हिंसक और गालीबाज ” कहा था ।
दिल्ली की अदालत ने भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के सुरेश करमशी नखुआ द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में यूट्यूबर Dhruv Rathee को समन जारी किया है । दरअसल भाजपा के नेता सुरेश करमशी नखुआ ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में उन्हें “हिंसक और गालीबाज ट्रोल” कहकर अपमानित किया था । बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 29 जुलाई को ध्रुव राठी को समन जारी किया है ।
Dhruv Rathee के खिलाफ याचिका :
सुरेश करमशी नखुआ द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि Dhruv Rathee के वीडियो का परिणाम दूरगामी हो सकता है । इससे लोगों में उनके (नखुआ) प्रति विश्वास कम हो सकता है । मामला दायर करते हुए उन्होंने कहा था कि ये वीडियो उनके व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है । इसका असर पूरी तरह कभी खत्म नहीं हो पाएगा ।
बता दें कि यूट्यूबर एलविश यादव और ध्रुव राठी के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती । इस वजह से एलविश यादव आए दिन ध्रुव राठी के खिलाफ वीडियो बनाते रहते हैं । ऐसे में एलविश यादव की वीडियो का जवाब ध्रुव राठी ने भी अपने वीडियो के माध्यम से ही दिया । हालांकि इससे पहले भी कई बार ध्रुव राठी के द्वारा विवादित वीडियो बनाया जा चुका है और उनको लेकर विवाद भी हो गया है ।
यह भी पढ़े : विवाद हुआ खत्म , क्या रजत दलाल ने मांगी माफी ?
ध्रुव राठी ने किया रिऐक्ट :
इस पूरे मामले के ऊपर Dhruv Rathee ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है । सबसे पहले तो Dhruv Rathee ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी देते हुए लिखा- ” एक अपमानजनक बहस कहने वाले बीजेपी के अंकल ने मामला दायर किया है क्युकी मैंने उन्हे अपमानजनक कहा था । क्यूँ इतनी बेज़्जती कराने का शौक है इनको ? अब अंकल का पूरा इतिहास दोबारा पब्लिक होगा । “
One abusive BJP uncle has filed a ₹20 Lakh court case against me because I called him abusive
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) July 24, 2024
Kyun itni bezati karane ka shaukh hai inko? Ab in uncle ki puri abusive history dobara public hogi 😂
ये पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद ध्रुव राठी ने सुरेश नखुआ का एक ट्वीट खंगाल कर उसे रिपोस्ट किया जिसमे उन्होंने गलत शब्द का प्रयोग किया था । उन्होंने रिशेयर करते हुए लिखा – ” डिलीट मत करना अंकल, ये सब कोर्ट को भी दिखाना हैं ।”
Delete mat karna uncle, yeh sab court ko bhi dikhana hai https://t.co/Ls7sKzks18
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) July 24, 2024
इस ट्वीट की सफाई देते हुए सुरेश करमशी नखुआ ने भी जवाब दिया और बताया – ” इस ट्वीट में शिव आरूर कल्पना के बारे में बात कर रहा था और मैं भी ।” बता दे शेयर की गई फोटो शिव आरूर ने बनाई हैं ।
. @shivaroor was talking about imagery and so was I !!! https://t.co/RKC8JC66VP pic.twitter.com/w4NTOcTLeh
— Suresh Nakhua 🇮🇳 (@SureshNakhua) July 24, 2024
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल Dhruv Rathee ने अपने यूट्यूब चैनल पर 7 जुलाई 2024 को एक वीडियो पोस्ट किया था । इस वीडियो का टाइटल था, ” माई रिप्लाई टू गोदी यूट्यूबर्स, एल्विश यादव, ध्रुव राठी ” । हालाँकि इस वीडियो के अपलोड होने के कुछ समय बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश करमशी नखुआ ने ध्रुव राठी की इस वीडियो के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई । उन्होंने कहा कि इस वीडियो में ध्रुव राठी द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण उन्हें लोगों की निंदा का सामना करना पड़ रहा है ।
भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कोर्ट में कहा कि संबंधित वीडियो अत्यधिक भड़काऊ था और यह बहुत तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी हुआ । इस वीडियो में ध्रुव राठी ने सुरेश पर आरोप लगाया गया कि वह ट्रोल गतिविधियों से जुड़े हुए थे। सुरेश करमशी नखुआ ने आगे कहा “वीडियो में लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं । ये आरोप दुर्भावना से लगाए गए हैं ।” याचिका में नखुआ के वकील ने कहा कि इससे न केवल चरित्र पर संदेह पैदा होता है बल्कि समाज में अर्जित की गई सम्मान भी धूमिल हो जाती है ।
इस मामले की सुनवाई डिस्ट्रिक्ट जज गुंजन गुप्ता ने की । अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 अगस्त को होने जा रही है । कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि ध्रुव राठी को समन स्पीड पोस्ट, कूरियर और इलेक्ट्रॉनिक मोड में भी भेजा जाए । बता दें कि कोर्ट में नखुआ की तरफ से वकील राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा केस लड़ रहे थे ।