Dhruv Rathee Grok : यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर ध्रुव राठी ग्रॉक के आने के बाद से ही ट्विटर में काफी एक्टिव हो गए हैं । ऐसे में उन्होंने कई बड़े X इनफ्लुएंसर्स का खुलासा करने की कोशिश की है जिसके चलते हमें ध्रुव vs ऋषि बागरे देखने को मिला है ।
जर्मनी में रहने वाले 31 वर्षीय यूट्यूबर ध्रुव राठी अक्सर नए-नए मुद्दों में बात करने की वजह से खबरों में रहते हैं । ट्विटर के नए AI टूल Grok के आने के बाद से ही वह काफी एक्टिव हो गए हैं । वह लगातार ग्रॉक से कोई ना कोई सवाल कर रहे हैं ऐसे में उन्होंने ग्रॉक के जरिए देश के कुछ ऐसे लोगों का खुलासा करने का सोचा जो ट्विटर का उपयोग कर फेक न्यूज़ यानी गलत खबरें फैलाते हैं ।
ग्रॉक के द्वारा जवाब मिलते ही ध्रुव ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर कर दिया । ग्रॉक के द्वारा दिए जवाबों में एक नाम ऋषि बागरे का भी आया जिस पर खुद ऋषि ने अपनी प्रतिक्रिया दी । ऋषि ने क्लेम किया कि ग्रॉक ने उन्हें फेक कहने पर उनसे माफी मांगी है । उन्होंने इसका सबूत भी साझा किया परंतु ध्रुव ने इस बार भी उनकी पोल खोल दी और इस ऋषि द्वारा दिए सबूत को झूठा साबित कर दिया । जिससे हमें ध्रुव राठी vs ऋषि बागरे देखने को मिला हैं ।
ग्रॉक ने किस किस को कहा फेक :
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ध्रुव राठी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने ग्रॉक AI से ऐसे भारतीय इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट मांगी जो X पर गलत खबरें फैलाते हैं । इसका जवाब देते हुए ग्रॉक ने 12 बड़े नाम दिए हैं । इन में मेघ अपडेट्स, ऋषि बागरे क्रिएटली मीडिया, द तत्त्व इंडिया, नीरव मोदी, ओपीइंडिया_कॉम, स्वराज्य मेघ, अनसटल देसी, गौरव प्रधान, स्मिता प्रकाश, सेफ वैद्य, तजिंदर बग्गा का नाम शामिल है । इन सभी पर ग्रॉक ने एक तरफा और झूठी खबरें चलाने के आरोप लगाए हैं ।

ग्रॉक ने ऋषि बागरे से मांगी माफी ?
ग्रॉक AI के इस दावे को जब लिस्ट में आए नामों में से एक ऋषि बागरे ने देखा तो उन्होंने ग्रॉक से इस पर फिर से एक सवाल किया । जिस पर ग्रॉक ने ऋषि से माफी मांगी । ऋषि बागरे ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर लिखा “यह रहा ग्रॉक का माफी नामा” ।
Here come the public apology from @grok pic.twitter.com/RTMlIfByzN
— Rishi Bagree (@rishibagree) March 19, 2025
ध्रुव ने माना झूठ :
Dhruv Rathee Grok :ऋषि बागरे द्वारा शेयर किए गए इस माफी नामे को एक बार फिर से ध्रुव राठी ने शेयर कर इसे झूठा बताया । उन्होंने ऋषि बागरे को गलत साबित कर लिखा “कोई भी ग्रॉक AI को माफी नामा लिखने के लिए उकसा सकता है अपने बेवकूफ फॉलोअर्स को मूर्ख बनाना बंद करो” ।

ध्रुव के इसी ट्वीट के नीचे ऋषि बागरे ने एक बार फिर से ध्रुव को गलत साबित करने की कोशिश की । उन्होंने ग्रॉक से ध्रुव राठी द्वारा फैलाई गई झूठी खबरों के बारे में पूछा । ग्रॉक ने इसका एक लंबा जवाब दिया और ऐसे कई उदाहरण दिए जिसमे राठी को गलत बताया जा रहा था ।
English nahi aati toh translator use kar sakta hai 😂 pic.twitter.com/UCMwjlb8ja
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) March 20, 2025
ग्रॉक ने जवाब तो दिया पर जवाब के साथ-साथ लिखा कि यह इल्जाम X के क्रिटिक्स के द्वारा किए दावे के अनुसार लिखा गया हैं और असलियत में यह बिल्कुल अलग हो सकता है ।ग्रॉक के इस जवाब को ऋषि के शेयर करते ही ध्रुव ने इस बात को अंडरलाइन कर उन्हे पढ़ने को कहा । Dhruv Rathee Grok
यह भी पढ़ें :