दीपक कलाल की गालियां खाने के लिए लोग देते हैं पैसे ?

इंटरनेट की सनसनी Deepak Kalal हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट शो “आबरा का डाबरा शो” में नजर आए थे । उस पॉडकास्ट में दीपक ने बताया कि लोग उनसे गाली खाने के लिए उन्हें पैसे देते हैं ।

यूट्यूब पर आए पारस छाबड़ा के शो “आबरा का डाबरा शो” में Deepak Kalal मेहमान के तौर पर आए थे । इस शो में उन्होंने ऐसे कुछ खुलासे किए हैं जिन्हें सुन लोग दंग रह गए हैं । दरअसल दीपक कलाल ने इस शो में बताया कि लोग उन्हें उनसे गालियां खाने के लिए पैसे देते हैं । लोग खुद ग्राहक बनकर उनके पास आते हैं और चाहते हैं कि दीपक उन्हें बुरा भला कहे ।

Deepak Kalal | Image Credit : Instagram

Deepak Kalal की यह बात सुनकर पारस छाबड़ा भी हैरान रह गए पर अपनी बातों पर जोर देते हुए दीपक कलाल ने अपनी बात फिर से दोहराई । पारस छाबड़ा के इस शो में दीपक ने एलविश यादव और राखी सावंत पर भी बात की है । उन्होंने एलविश यादव के द्वारा अपना डायलॉग चुरा कर इस्तेमाल करने की भी बात की है तो वही राखी सावंत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि राखी 9वी पास है ।

गाली खाने के लिए देते हैं पैसे :

Deepak Kalal ने पारस छाबड़ा के यूट्यूब चैनल “आबरा का डाबरा शो” के पॉडकास्ट के दौरान बताया कि लोग उनसे अनुरोध करते हैं कि हमें गालियां खानी है । दीपक कलाल ने कहा “लोग मुझे कहते हैं कि हमें गालियां दो । मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं हूँ । मुझे गालियां देना बिल्कुल भी पसंद नहीं है पर वो लोग ऐसा करने के लिए मुझे मजबूर करते है और मुझे इसके लिए पैसे देते हैं ।”

Deepak Kalal के इस बात पर जब पारस छाबड़ा ने हैरानी दिखाई और पूछा कि क्या सच में ऐसा होता है ? वह लोग कितना पैसा देते हैं ? पारस के सवाल का जवाब देते हुए दीपक ने बताया कि लोग उन्हें ज्यादा पैसे नहीं देते बस लगभग 200 से 300 डॉलर दे देते हैं । दीपक की बातें सुन पारस एक बार फिर से हैरान हो गए । उन्हें दीपक कलाल की बातों पर भरोसा ही नहीं हुआ । बता दे भारतीय रूपयों के हिसाब से 200 से 300 डॉलर का अर्थ है लगभग 17500 से 26000 रुपए ।

Deepak Kalal ने बताई वजह :

पारस छाबड़ा की इस हैरानी को देखते हुए Deepak Kalal ने अपनी बात को समझाया और उदाहरण देते हुए बताया “आज उनहर एक कपल का फोन आया । वो कपल न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं । उन्होंने मुझसे जुड़ मुझे कहा कि आप हमें गालियां दो । इसपर हमारी डील हुई और मैंने उन्हें कहा कि मैं रात को आपको वीडियो कॉल करूंगा और वीडियो कॉल पर हरियाणवी भाषा में आपको गाली दूंगा ।”

Deepak Kalal ने ऐसे लोगों की स्थिति समझाते हुए बताया “वह लोग बहुत पैसे वाले लोग हैं । उनको जिंदगी में बहुत इज्जत मिली है । पूरे दिन सब लोग उन्हें सर या मैडम कहते ही रहते हैं तो वह इस चीज से बोर होकर चाहते हैं कि वो भी गलियां खाए । जब आपको जरूरत से ज्यादा इज्जत मिल जाती है तो ऐसा लगता है । लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हें गालियां भी खानी चाहिए । लोग झोपड़ पट्टी में जाकर भी फोटो निकालते हैं क्योंकि हम जैसे रईसों के लिए स्लम और झोपड़पट्टी नई चीज है ।”

दीपक में एलविश को दिया दोष :

Deepak Kalal ने इस पॉडकास्ट में एलविश यादव से जुड़े कई खुलासे किए हैं । उन्होंने बीच-बीच में कई बार एलविश यादव को रोस्ट भी किया है । दीपक ने कहा “मेरे डायलॉग लोग चुरा लेते हैं जैसे मौसंबी का जूस पिला दो वाला डायलॉग, सिस्टम फाड़ देंगे वाला डायलॉग और राम-राम भाइयों वाला डायलॉग यह सब मेरा है । इन डायलॉग को मैंने बहुत पहले इस्तेमाल किया था पर अब लोग इसे खुद इस्तेमाल कर कह रहे हैं कि यह उनका डायलॉग है जबकि यह बिल्कुल गलत है ।

Deepak Kalal in Podcast | Image Credit : Instagram

Deepak Kalal की ये बातें सुनकर पारस छाबड़ा ने एक बार फिर उनसे पूछा “यह डायलॉग एलविश यादव का है कि आपका है ? यह जो एलविश यादव इतना सिस्टम सिस्टम बोलता रहता है तो यह सिस्टम फाड़ के रख देंगे एलविश का डायलॉग नहीं है ? पारस छाबड़ा के इस सवाल पर दीपक कलाल ने जवाब दिया “यह मेरा डायलॉग है, सिस्टम फाड़ देंगे । यह सब लोग मुझे कॉपी करते हैं । देखो मेरे डायलॉग को सुनकर लोग उन्हें इस्तेमाल करते हैं और प्रसिद्ध हो जाने के बाद कहते हैं कि ये हमारे डायलॉग्स हैं ।”

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :