यूट्यूबर Crazy Deep ने एक पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर के खिलाफ वीडियो अपलोड किया है । उस पाकिस्तानी क्रिएटर का नाम है सय्यद अज़ान । क्रेजी दीप ने उस इंफ्लुएंसर पर दो धर्म के बीच नफरत फैलाने के लिए उसकी खूब आलोचना की और ट्वीट कर यूट्यूब से उसकी आईडी बंद करने का आग्रह किया है ।
Crazy Deep ने मंगलवार की दोपहर को एक पाकिस्तानी क्रिएटर पर हिंदू धर्म के खिलाफ गलत सलत बोलने और मुस्लिम और हिंदू धर्म के बीच में नफरत फैलाने का इल्जाम लगाते हुए वीडियो शेयर किया है । उन्होंने बताया कि उस पाकिस्तानी यूट्यूबर के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है । Crazy Deep ने माना है कि ये सब्सक्राइबर्स उस यूटयूबर की गलत मानसिकता का हिस्सा बनते जा रहे हैं और उनकी सोच भी इसी के जैसे ही हो रही है ।
क्रेजी दीप ने सैयद अजान पर हिंदू देवी देवताओं , हिंदू धर्म और भारतीय नेताओं के बारे में नफरत फैलाने का इल्जाम लगाते हुए कई सबूत भी पेश किए हैं । उन्होंने यूट्यूब को उनकी गाईडलाइंस की याद दिलाते हुए बताया कि सय्यद अज़ान के बनाए ऐसे कई वीडियो दो धर्म के बीच हिंसा को बढ़ावा दे सकते है और ऐसी वीडियो का समर्थन करना क्यों सही नहीं है । उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर इस पाकिस्तानी क्रिएटर के चैनल को बैन करने की मांग की है ।
यूट्यूब वीडियो के जरिए किया पर्दाफाश :
यूट्यूबर Crazy Deep यानी दीप माहेश्वरी ने मंगलवार को पाकिस्तान के एक यूट्यूबर के खिलाफ वीडियो पोस्ट की है । इस वीडियो में दीप ने बताया कि सय्यद अज़ान नाम का एक पाकिस्तानी मुस्लिम यूट्यूब लगातार पिछले 2 साल से हिंदू धर्म और भारतीय नेताओं के खिलाफ वीडियो बनाता आ रहा है । उसके इस नफरत भरे वीडियो पर भी यूट्यूब ने अब तक कोई भी एक्शन नहीं लिया है और उसे रोकने की कोई भी कोशिश नहीं की है । ऐसे में यूट्यूबर क्रेजी दीप ने सय्यद अज़ान की पिछली वीडियो को खंगाल कर निकाला है और यूट्यूब टीम को सबूत दिया है कि उसकी वीडियो कैसे यूट्यूब की गाईडलाइंस के खिलाफ हैं ।
Crazy Deep में वीडियो शुरू करते ही बताया कि उन्होंने बहुत सारे अलग अलग लोगों पर वीडियो बनाया है लेकिन कभी भी उन्होंने यह नहीं बोला कि इस आदमी से मुझे सच में समस्या है । मगर आज दीप जिसके बारे में बात कर रहे हैं उनको सच में उनसे बहुत सारी समस्या है । क्रेजी दीप ने कहा “इस बंदे ने मेरे धर्म को बुरा भला कहते कहते दो मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स इकट्ठे कर लिए हैं । इसके चैनल के सब्सक्राइबर्स देखकर साफ पता चलता है कि यह लोग कितने ज्यादा हिंदू फोबिक लोग है ।”
Crazy Deep ने मुद्दा उठाते हुए कहा “एक तरफ तो यूट्यूब की सारी गाइडलाइंस है जिसमे लिखा है तुम नफरत से भरी बातें नहीं कर सकते , किसी धर्म के ऊपर गलत कमेंट नहीं कर सकते लेकिन दूसरी तरफ एक बंदा ऐसा ही कंटेंट डाल डाल कर दो मिलियन से ज्यादा जनता इकट्ठा कर लेता है लेकिन इसके बाद भी अब तक इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया ।”
यह कहते हुए Crazy Deep ने अपने यूट्यूब से ऐसे चैनल पर एक्शन लेने की बात कही है । उन्होंने यह भी कहा “इस वीडियो से मेरा सिर्फ यही मकसद है कि बस मैं सय्यद अज़ान के चैनल को इस प्लेटफार्म से उड़ा सकूं और अपने धर्म की रक्षा कर सकूं ।”
Crazy Deep ने 1 साल पहले यानी 20 जनवरी 2023 को भी सैयद अजान की ऐसी ही हरकतों पर वीडियो बना कर बताया था कि वह कैसे भारतीय लड़कियों का मजाक बनाता है । मगर तब उनकी वीडियो पर ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया नहीं दी थी पर अब उस पाकिस्तानी यूट्यूबर की हिंदू फोबिक हरकतों के चलते क्रेजी दीप में एक बार फिर से उसके ऊपर वीडियो बनाई जिससे भारतीय लोगों का गुस्सा उस पाकिस्तानी यूट्यूबर पर फट गया ।
Crazy Deep ने किया ट्वीट:
वीडियो यूट्यूब में अपलोड करने के बाद Crazy Deep ने इस पाकिस्तानी यूट्यूबर सय्यद अज़ान के यूट्यूब चैनल पर एक्शन लेने की गुजारिश करते हुए ट्वीट किया है । क्रेजी दीप ने लिखा “प्रिय यूट्यूब , 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला ये यूट्यूबर सैयद अजान लगातार हिंदू देवी देवताओं और भारत के लोगों के खिलाफ बातें कर नफरत फैला रहा है जिससे दो धर्म के बीच सांप्रदायिक तनाव भी पैदा हो सकता है । ऐसा कंटेंट यूट्यूब के नियमों के सख्त खिलाफ है साथ ही साथ यह एक तरह से नफरत भरी बातों का भी प्रचार है ।”
Dear @YouTubeIndia @YouTube
— Crazy Deep (@Crazy_deep07) November 19, 2024
A creator named Sayed Azan with over 2M subscribers is allegedly spreading hate against Hindu gods and Indian people, creating communal tension between religions. Such content violates YouTube's guidelines and promotes hate speech.
Crazy Deep ने इसी ट्वीट के नीचे एक और ट्वीट कर सय्यद अज़ान के काले करनामों यानी वीडियो को सबूत के तौर पर पेश करते हुए लिखा है “यूट्यूब हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस यूट्यूबर पर जांच कर उस पर जरूरी कार्यवाही करें । इस कार्यवाही में नफरत फैलाने का दोषी पाए जाने पर चैनल पर कड़ा एक्शन ले जिसमे उसे हटाया जाना भी शामिल हो ।” इस ट्वीट में क्रेजी दीप ने सबूत के तौर पर तीन वीडियो भी ऐड की है ।
We urge you to investigate and take necessary action, including removing the channel if found guilty of inciting hate. Let’s ensure YouTube remains a safe platform for all.
— Crazy Deep (@Crazy_deep07) November 19, 2024
Proof –
1- https://t.co/1aLFX6K7d2
2-https://t.co/vZ4W50HIKN
3- https://t.co/jIlHxJHoPL@YouTubeCreators
रैंडम सेना ने दिया जवाब:
Crazy Deep की इस वीडियो पर रेंडम सेना ने रिएक्ट कर लिखा “हम अश्विनी वैष्णव को यह अकाउंट भारत में बंद करवाने के लिए मजबूर करेंगे ।” इस रिप्लाई में उन्होंने क्रेजी दीप को यह मामला उजागर करने के लिए धन्यवाद भी किया है । बता दे अश्विनी वैष्णव भारत के रेलवे और इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के मिनिस्टर है ।
युट्यूब ने मामले पर किया रिएक्ट:
Crazy Deep के सय्यद अज़ान के यूट्यूब चैनल को डिलीट करने के आग्रह पर यूट्यूब ने जवाब दिया है । टीम यूट्यूब ने लिखा “मामला रिपोर्ट करने के लिए धन्यवाद । हमने इसे रिव्यु करने के लिए भेज दिया है । पॉलिसी टीम इस पर बारीकी से जांच करेगी । इस पर विचार किए जाने तक हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं ।” बता दें क्रेजी दीप के इस ट्वीट पर अब तक हजारों लोगों ने कमेंट कर यूट्यूब टीम को उस पाकिस्तानी यूट्यूबर के पेज को रिव्यू कर उस पर एक्शन लेने का आग्रह किया है ।
Thanks for reporting! We've passed this along on our end for a review. Appreciate your patience while the policy team takes a closer look into this. In the future, you can report content directly on the platform: https://t.co/BIvrhFP1yF
— TeamYouTube (@TeamYouTube) November 19, 2024