Crazy Deep के नाम से जाने जाने वाले दीप माहेश्वरी ने रजत दलाल के ऊपर एक रोस्ट वीडियो अपलोड किया है जिसे मास रिपोर्टिंग या एजेंसीस के षड्यंत्र की वजह से यूट्यूब ने स्थायी रूप से हटा दिया ।
दीप माहेश्वरी यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Crazy Deep के नाम से जाने जाते हैं वह अपनी रोस्ट वीडियो , रिएक्शन वीडियो और एक्सपोज वीडियो के लिए सोशल मीडिया में खास मशहूर है । हाल ही में उन्होंने रजत दलाल की बिग बॉस में हुई एंट्री पर ऐतराज जताते हुए सोशल मीडिया यानी यूट्यूब पर “रजत दलाल एक्सपोज्ड” नाम से एक वीडियो अपलोड किया था । मगर कुछ ही समय बाद उस वीडियो को यूट्यूब ने हटा दिया है । चलिए जानते हैं आखिर इसके पीछे का कारण क्या है ?
यह भी पढ़े : हिना खान की आंखों में बची सिर्फ एक पलक, फोटो शेयर कर दिखाया अपना दर्द :
Crazy Deep video removed due to Mass Reporting :
यूट्यूबर Crazy Deep ने रविवार को रजत दलाल के ऊपर एक एक्सपोज वीडियो यूट्यूब में अपलोड किया था । यह वीडियो “रजत दलाल एक्सपोज्ड : क्रिमिनल ऑन बिग बॉस स्टेज” के नाम से था । वीडियो अपलोड करने के कुछ घंटों बाद ही इस वीडियो को पॉलिसी वायलेशन के चलते यूट्यूब से हटा दिया गया ।
Crazy Deep ने अपनी इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया और बताया कि वीडियो हटाए जाने का कारण मास रिपोर्टिंग बताया जा रहा है । मगर उन्होंने संदेह जताया कि क्या यह सिर्फ मास रिपोर्टिंग की वजह से है या फिर ये किसी एजेंसी का काम है ? बता दे कि जब बहुत सारे लोग एक साथ किसी कारण से किसी वीडियो को रिपोर्ट कर देते हैं तो उसे मास रिपोर्टिंग कहा जाता है ।
Crazy Deep ने वीडियो हटाए जाने के बाद भी हार नहीं मानी । उन्होंने इस वीडियो को रिअपलोड यानी दोबारा अपलोड करने का फैसला किया । दीप ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा “मैं जब भी कुछ अच्छा करता हूं वही दिन बेकार बन जाता है , मास रिपोर्ट्स हुए है वीडियो पर । अब तो यूट्यूब भी नहीं चाहता कि किसी क्रिमिनल को एक्सपोज किया जाए लेकिन वीडियो कल वापस अपलोड होगी और मैं चाहता हूं कि जिन लोगों के पास भी यूट्यूब अकाउंट है वह अपने चैनल में इसे डाउनलोड कर दोबारा अपलोड करें ।”
Crazy Deep Re-uploaded the video :
वीडियो क्रिएटर Crazy Deep ने अपने यूट्यूब चैनल क्रेजी दीप में रजत दलाल की एक्सपोज वीडियो दोबारा अपलोड की है । इस बार वीडियो का टाइटल है ” रजत दलाल : दी एंड ” । वीडियो में सबसे पहले उन्होंने जिक्र किया है कि अगर यह वीडियो उनके चैनल से हटाया जाता है तो वह अगले एक महीने तक यूट्यूब पॉलिसी की वजह से वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे तो इस वीडियो में कृपया उनका समर्थन करें ।
अपनी दोबारा अपलोड की गई विडियो “रजत दलाल: द एंड” की शुरुआत में ही दीप ने रजत को इनफ्लुएंसर नहीं बल्कि क्रिमिनल कहकर बात शुरू की है । वीडियो में बताया गया कि कैसे बिग बॉस ने रजत दलाल की इमेज को साफ करने की कोशिश की है । बिग बॉस में बताया गया है कि जनता को कलेश और लड़ाईयां पसंद है , जनता कैसे कंट्रोवर्सी या विवादों को काफी पसंद करती हैं । हालांकि Crazy Deep ने इन सब बातों को विवादों के बजाय एक “क्राइम केस” कहा है ।
दीप माहेश्वरी ने रजत दलाल के क्रिमिनल केसों के सारे कच्चे चिट्ठे खोल दिए । उन्होंने सबसे पहले रजत और उसके ग्रुप के द्वारा मिलकर एक बंदे की गाड़ी फोड़ने वाले केस के बारे में बात की । वहीं दूसरे केस के तौर पर उन्होंने एक स्टूडेंट को किडनैप कर उसे मोलेस्ट कर उस बच्चे से टॉयलेट साफ कराने और गोबर साफ करवाने वाले केस की बात की है ।
इन दो घटनाओ के बाद तीसरी घटना ये थी कि उन्होंने एक 18 साल से कम उम्र के बच्चे को हेलमेट से पीटा था और आखिर में उन्होंने कार रेसिंग वाले घटना के बारे में अपने वीडियो में बात की । उन्होंने कार रेसिंग वाले वीडियो में बताया कि कैसे उन्होंने ओवर स्पीडिंग करके एक बाइकर को ठोक दिया था ।
Crazy Deep ने रजत के ऐसे कई और विवादों को जनता के सामने लाकर रखा । उन्होंने इस बात को भी साबित किया कि यह रजत की कोई गलती नहीं है बल्कि यह उसकी आदत है । उन्होंने बताया कि रजत दलाल एक क्रिमिनल है और उसको किसी भी इंसान की नहीं पड़ी , ना ही उसको किसी का डर है ।
Crazy Deep ने की Bigg Boss की आलोचना :
Crazy Deep ने अपनी राय देते हुए बताया कि अगर रजत दलाल जैसे क्रिमिनल को आप सेलिब्रिटी बना कर उन्हें बिग बॉस जैसे नेशनल टीवी में आने का मौका देंगे तो आम जनता को लगने लगेगा कि फेम पाने का और मशहूर होने का यही सही तरीका है । लोग क्राइम को फेमस होने का शॉर्टकट समझने लगेंगे । उन्होंने आगे बताया कि बिग बॉस में उनके द्वारा कहीं जाने वाली गलत सही सारी बातें जनता तक पहुंचेंगी जिसे उनके दोस्त अल्फा कहकर प्रोमोट करेंगे और जनता एक बार फिर से इसे ही अल्फा हरकत समझने लगेगी ।
Who is Crazy Deep ?
Crazy Deep का असली नाम दीप माहेश्वरी है और वो एक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर और आर्टिस्ट है । Crazy Deep खासकर अपनी रोस्ट वीडियोज और एक्सपोज वीडियो के लिए जाने जाते हैं । साथ ही साथ वह एक हिप हॉप आर्टिस्ट भी है जिन्होंने तुम मेरे 2 , तुम मेरे (लोफी फ्लिप) जैसे गानों में काम किया है । बता दे Crazy Deep के यूट्यूब चैनल पर लगभग 7 लाख 25 हजार सब्सक्राइबर्स है । वहीं बात करे इंस्टाग्राम की तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को लगभग 67 हजार लोग फॉलो करते है ।
Crazy Deep ने किया उठाया सही कदम :
Crazy Deep ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये एक्सपोस वीडियो डालकर बहुत सही कदम उठाया है । हम सब जानते है कि रजत दलाल के ऊपर कितने सारे केस है । अगर रजत दलाल जैसे क्रिमिनल को बिग बॉस में एंट्री मिल जाएगी तो जाहिर है आजकल के युवा उनको देख कर उनसे प्रेरित होंगे । फिर वही आम युवा अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी में अपराध करेंगे और इसे कोई बड़ा मुद्दा भी नहीं समझेंगे । ये भी होना मुमकिन है कि युवा जानबूझ के क्राइम करे ताकि वो लोगों के बीच मशहूर हो सके ।