साहसी राइडर नोनी ने सिखाया सबक , आरोपी ने मांगी माफी :

Rider Noni पूरा इंडिया ट्रैवल करने के लिए एक बाइक राइड पर निकली हुई है । ऐसे में उनके ट्रिप के 16वे दिन ही उनके साथ अजमेर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से पूरा इंटरनेट उन्हें सपोर्ट कर रहा है ।

Rider Noni aka Pooja Talal | Image Credit : @rider.noni/Instagram

बाइक से पूरे इंडिया को ट्रैवल करने का जज्बा लिए Rider Noni उत्तराखंड से ट्रिप पर निकली है । उन्होंने साल 2023 में बाइक से पूरे उत्तराखंड को घूमकर व्लॉग किया था और इस साल उन्होंने पूरे इंडिया में 30000 किलोमीटर तक बाइक राइड करने का प्लान किया है । Rider Noni ने इस ऑल इंडिया राइड को वूमेन एंपावरमेंट यानी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है । मगर इस राइड के 16वे दिन ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरे देश नाराज है ।

Rider Noni के साथ हुई दर्दनाक घटना :

Rider Noni का असली नाम पूजा तलाल है जो उत्तराखंड की रहने वाली है । वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर Rider Noni के नाम से जानी जाती है । वह रोजाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वलॉग्स शेयर करती है । ऐसे में उनके साथ ट्रिप के 16वे दिन कुछ ऐसा हो गया जिसका आउटरेज सोशल मीडिया में साफ देखने को मिल रहा है ।

वह अपनी ट्रिप के 16वे दिन अपने पैट यानी पालतू जानवर के साथ जोधपुर से अजमेर की तरफ जा रही थी । तभी अचानक उनके पैट “हुकुम” को असहज महसूस होने पर उन्होंने अजमेर में बाइक रोक कर पैट हुकूम को पेशाब कराने की कोशिश की । इसी दौरान सामने खड़े आदमी ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया ।

दोनों की इस कहा सुनी के बीच और भी लोग जमा हो गए । राइडर नोनी यानी पूजा तलाल का कहना था कि वो पैट को पेशाब कराने के बाद उस जगह को साफ भी कर देंगी लेकिन सामने वाला आदमी उनके साथ बदतमीजी करने लगा और लगातार उनको गलत शब्द बोलने लगा और गलत हरकते करने लगा ।

जब Rider Noni ने उनसे पूछा कि आख़िर आपकी समस्या क्या है तो उस आदमी ने पैट हुकुम को लात मार दी । इस पर Rider Noni भी गुस्से में आ गई और चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे वह आदमी और ज्यादा बदतमीजी पर उतर आया और राइडर नोनी पर हाथ उठाने लगा । साथ ही वो उनके साथ शारीरिक हमला भी करने लगा जिससे मामला और बढ़ गया । यूट्यूबर और राइडर “राइडर नोनी” ने इस हादसे की पूरी वीडियो इंटरनेट पर शेयर की है । इस विडियो पर अबतक लगभग 25 मिलियन यानी लगभग 2.5 करोड़ व्यूस आ चुके है ।

राइडर नोनी में उठाई आवाज :

Rider Noni के साथ अजमेर में यह बर्ताव होने के बाद उन्होंने बिल्कुल भी समय नहीं गवाया । शेयर की गई इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि Rider Noni ने तुरंत इस मामले में एक्शन लिया और उस आदमी के खिलाफ कंप्लेंट की । पुलिस स्टेशन में मामला जाते ही उस शख्स के ताव बदल गए । वहीं उनके घर वालों ने मिलकर पूजा तलाल से माफी मांगी यहां तक कि वे पूजा के पैरों में भी गिर गए ।

Rider Noni ने इन सब के बाद उस आदमी की बुढ़ी मां पर तरस खाते हुए अपना कंप्लेंट वापस ले लिया । उन्होंने वीडियो के आखिर में संदेश दिया है कि घर से निकलने पर हमें ऐसे बेहूदा लोगों का सामना करना पड़ता है जो अपनी मर्यादाओं को पार करके महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने से भी नहीं शरमाते और हमें लड़की होते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज उठाना बहुत जरूरी है । उन्होंने आगे कहा “मेरी इस ऑल इंडिया राइड के जरिए मैं सारी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण का मैसेज देना चाहती हूं ।”

पहले भी हुआ था खौफ से सामना :

पूजा तलाल के साथ बदतमीजी का यह पहला मामला नहीं है यह उनके साथ पहले भी हो चुका है । जी हाँ , उन्होंने पिछले हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर उनके साथ हुई एक घटना का वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके रूम पर एक अज्ञात आदमी घुस आया था । वह उस समय अपना उत्तराखंड टूर कर रही थी । इस हादसे की कंप्लेंट Rider Noni ने पुलिस स्टेशन में की थी लेकिन जब उस शख्स को पुलिस स्टेशन बुलाया गया तब वो शख्स वहां भी हंस रहा था । उस शख्स को अपनी गलती का कोई पछतावा ही नहीं था ।

इस मामले का अपडेट देते हुए Rider Noni उर्फ पूजा तलाल ने एक और वीडियो शेयर कर न्याय हासिल करने के जद्दोजहत के बारे में बताया है । उन्होंने बताया कि कैसे वह अब तक न्याय पाने की कोशिश कर रही है पर उनके लिए यह मुश्किल हो रहा है ।

Who is Rider Noni :

Rider Noni के नाम से जाने जाने वाली पूजा तलाल उत्तराखंड की रहने वाली है । पायल रेड क्रॉस क्लब की मेंबर भी है । उन्होंने साल 2016 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की लेकिन उस दौरान वो साल मे सिर्फ 1 या 2 वीडियो ही अपलोड किया करती थी । हालाँकि उन्होंने लगभग एक साल पहले साल साल 2023 से यूट्यूब पर लगातार व्लॉग्स वीडियो डालने शुरू किए । वही 2023 में उन्होंने इंस्टाग्राम की दुनिया में भी कदम रखा ।

Pooja Talal | Image Credit : @rider.noni/Instagram

राइडर नोनी को असल पहचान अपने राइडिंग वलॉग्स के जरिए ही मिली । उन्होंने साल 2023 में अपने राज्य उत्तराखंड घूमकर “ऑल उत्तराखंड राइड” की और उसकी सफलता के बाद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए उन्होंने “ऑल इंडिया राइड” करने का फैसला किया ।

उनके पास एक “हुकुम” नाम का पैट भी है जो इस ऑल इंडिया राइड में उनके साथ सफर कर रहा है । उनके बिल्ले का भी एक सोशल मीडिया अकाउंट है । उस अकाउंट का नाम है “rider.billa” और इसमे लगभग 6500 से ज्यादा फॉलोअर्स जुड़े हुए हैं।

Rider Noni ने की इस अभियान की शुरुआत :

बता दे Rider Noni अब तक राजस्थान ,हिमाचल , जम्मू और कश्मीर ,उत्तराखंड ,लद्दाख ,दमन एंड दिउ और गुजरात की यात्रा अपने बाइक से कर चुकी है । Rider Noni ने अपनी “ऑल इंडिया राइड” के जरिए #StopCrimeAgainstWomen को समर्थन दिया है । उन्होंने इस अभियान की शुरुआत कर उसे “शक्ति हो ,लड़ सकती हो” का नारा भी दिया है । बता दे वो इस यात्रा में कुल 30000 किलोमीटर की राइड करने वाली है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :