चुम दरांग भेजवाएगी एलविश यादव को जेल :

Chum Darang Reply to Elvish Yadav : हाल ही में एलविश यादव ने Chum Darang के ऊपर नस्लभेदी टिप्पणी की थी जिसकी वजह से फैंस ने एलविश यादव की खूब आलोचना की थी । खबर आ रही है कि अरुणाचल प्रदेश की वुमेन पैनल ने एलविश के नस्लभेदी टिप्पणी के कारण उनकी गिरफ्तारी के मांग रखी है ।

Chum Darang | Image Credit : @chum_darang/Instagram

मौजूदा समय में इंडियास गॉट लेटेंट में हुए विवादों के कारण यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना सुर्खियों में बने हुए है । जिधर देखो उधर बस रणवीर और समय रैना के विवादों के किस्से चल रहे हैं । मगर इसी बीच हरियाणा के रहने वाले यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर एलविश यादव भी एक बड़ी मुसीबत में फंस गए है ।

जी हाँ, कुछ दिनों पहले एलविश यादव ने बिग बॉस सीजन 18 के एक प्रतिभागी Chum Darang के ऊपर नस्लभेदी टिप्पणी की थी । दरअसल एलविश यादव ने अपने पॉडकास्ट शो “फोड़कास्ट विद एलविश यादव” में बिग बॉस सीजन 18 के उपविजेता रजत दलाल को बुलाया था । इसी पॉडकास्ट के दौरान ही उन्होंने ऐसी ऐसी बातें बोल दी जो बिल्कुल भी सही नहीं थी ।

एलविश यादव की नस्लभेदी टिप्पणी :

सबसे पहले तो उन्होंने Chum Darang के नाम का मजाक उड़ाते हुए उन्हें अश्लील कहा । उन्होंने कहा “ऐसा नाम किसका होता है । चुम के नाम में ही अश्लीलता है, नाम है चुम और काम ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में किया है, कुछ तो मैच हो रहा है ।” बता दे कि चुम दरांग “गंगूबाई काठियावाड़ी” और “बधाई दो” जैसी हिन्दी फिल्मों में काम कर चुकी है ।

इसी पॉडकास्ट में ही उन दोनों ने यानी रजत दलाल और एलविश यादव ने Chum Darang और बिग बॉस सीजन 18 के ही एक अन्य प्रतिभागी करणवीर मेहरा के रिश्ते के बारे में बात की । इन दोनों के रिश्ते के बारे में बात करते हुए एलविश यादव ने कहा “करणवीर को पक्का कोविड था क्योंकि चूम किसको पसंद आ सकती है भाई, इतना खराब किसका टेस्ट होता है ।”

इस स्टेटमेंट से साफ पता चल रहा है कि यह दोनों Chum Darang और करणवीर मेहरा का न सिर्फ मजाक उड़ा रहे हैं बल्कि उन पर नस्लभेदी टिप्पणी भी कर रहे हैं । हालांकि इन दोनों का यह क्लिप तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गया था । इसके बाद तो जैसे एलविश यादव और रजत दलाल के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा । लोगों ने इन दोनों की भर भर के आलोचना की और इनसे सवाल पूछे ।

Chum Darang Reply to Elvish Yadav :

एलविश के द्वारा किए गए नस्लभेदी टिप्पणियों के ऊपर Chum Darang ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़कर एलविश यादव को करारा जवाब दिया है । एलविश यादव को जवाब देने के लिए चुम दरांग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया । चुम दरांग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक स्टोरी पोस्ट कर लिखा “किसी की पहचान और नाम का अनादर करना ‘मजेदार’ नहीं है । किसी की उपलब्धियों का मज़ाक उड़ाना ‘मज़ाक’ नहीं है । अब समय आ गया है कि हम हास्य और नफ़रत के बीच की एक रेखा खींचें ।”

इसी स्टोरी में उन्होंने आगे लिखा “इससे भी ज़्यादा निराशाजनक बात यह है कि यह सिर्फ़ मेरी जातीयता के बारे में नहीं था, मेरी कड़ी मेहनत और संजय लीला भंसाली जैसे दूरदर्शी द्वारा समर्थित एक फ़िल्म का भी अनादर किया गया । मेरे साथी पूर्वोत्तरवासियों और नस्लवाद का सामना करने वाले सभी लोगों के लिए मैं आपको देखती हूँ, मैं आपको सुनती हूँ, और मैं आपके साथ खड़ी हूँ । हम सभी सम्मान, गरिमा और समानता के हकदार हैं । आइए नस्लवाद के खिलाफ़ अपनी आवाज़ उठाएँ और सहानुभूति, दया और समझ की संस्कृति को बढ़ावा दें ।”

Chum Darang Reply to Elvish Yadav | Image Credit : @chum_darang/Instagram

Chum Darang ने अपने इस इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने साथ नॉर्थ-ईस्ट यानी पूर्वोत्तर में रहने वाले लोगों को संबोधित किया और नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने की गुजारिश की ।

अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने भी उठाई आवाज :

एलविश यादव के नॉर्थ ईस्ट में रहने वाले लोगों के ऊपर की गई इस नस्लभेदी टिप्पणी पर अब अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) ने भी आवाज उठाई है । अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) ने राष्ट्रीय महिला आयोग से पूर्व मिस अरुणाचल और बिग बॉस सीजन 18 की फाइनलिस्ट चुम दरांग के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एलविश यादव के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने का आग्रह किया है ।

अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (APSCW) ने कहा कि एलविश यादव की टिप्पणी ने Chum Darang और नॉर्थ ईस्ट में रहने वाली महिलाओं का अपमान किया जिसकी वजह से डर और हाशिए का माहौल पैदा हो गया । आयोग ने चुम दरांग और प्रभावित समुदाय के लिए न्याय की मांग की ।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :