Chill Gamer ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म को अपना लिया है । उन्होंने खुद का नाम बदलकर कृष्ण रख लिया है । इस फैसले ने उनके सारे के सारे फैंस को चौका कर रख दिया ।
Chill Gamer के नाम से मशहूर अहमद नवाज ने बुधवार को अपने सारे के सारे फैंस को चौंका कर रख दिया । अहमद नवाज के नाम से ही आपको समझ आ रहा होगा कि वह एक मुस्लिम है लेकिन क्या अब वह हिंदू बन चुके हैं ? क्या उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है ? या फिर इन सब के पीछे कुछ और ही कारण है ।
दरअसल Chill Gamer के इंस्टाग्राम अकाउंट में एक विडियो पोस्ट हुआ था । उस वीडियो में कहा गया था कि उन्होंने हिन्दू धर्म अपना लिया है । हालाँकि अब अहमद नवाज ने इसके पीछे का कारण बता दिया है । दरअसल अहमद नवाज का कहना है कि यह वीडियो AI जेनरेटेड है और यह इसलिए हुआ क्योंकि उनकी आईडी पर साइबर अटैक हुआ है यानी उनकी आईडी हैकर्स ने हैक कर ली थी ।
Chill Gamer ने अपनाया हिंदु धर्म :
अहमद नवाज अपनी गेमिंग स्किल के कारण गेमिंग समुदाय में काफी मशहूर है । उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो अपलोड हुई थी जिसमें उनके द्वारा कहा गया था कि उन्होंने हिंदु धर्म में कन्वर्ट कर लिया है । उन्होंने इस वीडियो में खुद के धर्म को बदल लेने का कारण भी बताया था ।
Chill Gamer ने अपलोड की हुई इस रील में कहा “मेरा नाम अहमद नवाज है । मैं एक मुस्लिम था । मुझे बचपन से ही कृष्ण जी बहुत अपने से लगते थे पर धर्म की वजह से उन्हें कभी सही से देख नहीं पाया । वैसे तो वह भगवान है उन्हें कोई देख नहीं सकता पर मैं देख सकता हूं। वह अलग-अलग अवतार में हमसे मिलने आते हैं । यह बोलने के बाद बहुत से लोग मेरे दुश्मन बन जाएंगे , खुद के घर वाले रिश्तेदार , मेरे यार दोस्त । मगर अब मुझे किसी चीज का डर नहीं है क्योंकि मुझे कृष्ण जी मिल चुके हैं ।”
यह भी पढ़े : रणवीर अल्लाहबादिया का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, क्या करेंगे करियर की नई शुरूआत? पूरी खबर पढ़े…
ए आई जेनरेटेड है वीडियो :
Chill Gamer की यह इंस्टाग्राम में अपलोड की गई वीडियो बाद में डिलीट कर दी गई । जब वीडियो डिलीट हुई तब जाकर Chill Gamer ने इस पर रिएक्ट किया । उन्होंने तुरंत इंस्टाग्राम में ही स्टोरी पोस्ट करते हुए यह क्लेम किया कि उनकी यह वीडियो ए आई जेनरेटेड है । वीडियो में दिख रहे आदमी वही है पर यह वीडियो उन्होंने नहीं बनाई । हैकर ने उनकी बिल्कुल सच्ची सी दिखने वाली ए आई जेनरेटेड वीडियो बनाई है । उन्होंने इस पोस्ट में लिखा “मेरा अकाउंट हैक हो गया था यह वीडियो ए आई जेनरेटेड थी ।”
अपना नाम बदल कर रखा कृष्ण :
Chill Gamer का अकाउंट हैक कर के हैकर्स शांत नहीं थे । उनके अकाउंट में उन्होंने अपनी मनमानी तक चालू कर दी थी । हैकर्स ने उनके अकाउंट में न सिर्फ अहमद नवाज की ए आई जेनरेटेड वीडियो डाली बल्कि उन्होंने बायो से ज़ैन ( Zayn ) नाम बदलकर कृष्ण रख दिया । साथ ही साथ हैकर ने Chill Gamer का इंस्टाग्राम यूजरनेम भी बदल दिया और Chill Gamer को हटाकर “krishn88__” रख दिया ।
हैक हुआ था इंस्टाग्राम अकाउंट :
Chill Gamer के इंस्टाग्राम अकाउंट को 8 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं । ऐसे में उनका अकाउंट हैक हो जाना कोई छोटी-मोटी बात नहीं है । मगर हैकर्स ने लगभग इस नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर दिया है ।
Chill Gamer ने अपने अकाउंट में एक पोस्ट कर लिखा “हैलो दोस्तों , कल मेरे अकाउंट से एक वीडियो लाइव गया था जो कि मैंने नहीं डाला । मेरा अकाउंट पिछले 24 घंटे से हेक्ड था । इसी वजह से अगर किसी के सेंटीमेंट हर्ट हुई हो तो मुझे माफ करिए , हम इस पर काम कर रहे हैं ।”
लोगों को लग रहा है झूठ :
नेटीजन्स को Chill Gamer की ये वीडियो बिल्कुल सच्ची लग रही है । वो यह मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि उनकी यह वीडियो फेक या फिर ए आई जेनरेटेड है । यूजर्स ने भी Chill Gamer के इस विडियो और पोस्ट के ऊपर अपने अपने रिएक्शन्स दिए है । एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा “Chill Gamer के द्वारा पब्लिसिटी स्टंट किया जा रहा है । ए आई अभी इतना भी एडवांस नहीं हुआ है कि वो वीडियो इतना रियलिस्टिक बना दे ।”
Publicity stunt by Chillgamer
— 🎶𝕬𝖐𝖆𝖘𝖍🎶 (@AkashMMusic) September 26, 2024
Ai Itna bhi advanced nahi hua ki video aisa realistic bana de
वहीं एक अन्य यूजर ने इसपर लिखा “Chill Gamer बिग बॉस सीजन 18 में जाने के लिए धर्म बदलने की नौटंकी कर रहा है । Chill Gamer ने यूट्यूब पर भी जय श्री कृष्ण लिखा था और अब इंस्टाग्राम पर अकाउंट हैक होने की नौटंकी कर रहा है ।”
BREAKING NEWS 🗞️
— Parle-G (@officialParle_g) September 26, 2024
Chill Gamer Bigg Boss 18 Main Jane ke liye Dharma ki nautanki kar raha hai.
Playground contested Chill Gamer YouTube Par bhi "Jai Shree Krishna" Likha Tha And Instagram Par Account Hacked ki nautanki kar raha.
Social media influencer kiss had tak ja sakte… pic.twitter.com/OuKSjn9nRs