Carryminati उर्फ अजय नागर सोशल मीडिया खासकर यूट्यूब पर काफी मशहूर हैं । वो ऐसे लोगों को रोस्ट करके वीडियो बनाते है जिनकी हरकत थोड़ी बेढंगी होती है । उनके द्वारा बनाया गया रोस्ट वीडियो उनके फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते है । इसके साथ ही उनकी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है । अब हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ‘बिग बॉस सीजन 7’ के कंटेस्टेंट एजाज खान से माफी मांगते नजर आ रहे हैं ।
एक्टर और ‘बिग बॉस सीजन 7’ के कंटेस्टेंट एजाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं । उनके सुर्खियों में आने की वजह एशिया के सबसे बड़े यूट्यूबर कैरीमिनाटी हैं । दरअसल कैरीमिनाटी ने अपनी पुरानी पुरानी विडियो में एजाज खान को रोस्ट किया था । हालाँकि Ajaj Khan का उनसे सामना होने के बाद वो एजाज से माफी मांगते नजर आ रहे हैं या कह लें कि Ajaz Khan कैरीमिनाटी से माफी के लिए भीख मांगते नजर आ रहे है ।
ऐसे तो कैरीमिनाटी उर्फ अजय नागर अपनी रोस्ट वीडियोज के लिए मशहूर हैं पर असल जिंदगी में वो अपनी वीडियोज़ से काफी अलग है । खुद के यूट्यूब वीडियो में आक्रामक व्यवहार रखने वाले कैरीमिनाटी का असल में व्यवहार काफी शांत है ।
Carryminati ने दिखाया अपना बड़ा दिल :
एजाज खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में उनके सामने मशहूर यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरीमिनाटी खड़े है । हालाँकि इस दौरान कैरी ने अपने सिर पर टोपी पहना हुआ है और अपने चेहरे पर मास्क लगाया है लेकिन इतनी ज्यादा फैन फॉलोविंग होने के कारण कोई भी उनको एक बार में पहचान जाएगा ।
अपने पोस्ट किए गए वीडियो में एजाज खान कहते है ”
इस वीडियो में Ajaz Khan कहते हैं ” ये कैरी है इसने मुझे एक बार रोस्ट किया था ।” इसके बाद एजाज उनको अपने फैंस से सॉरी बोलने के लिए जबरदस्ती करने लगे । हालाँकि एजाज की ऐसी जबरदस्ती देखकर कैरी बोलते है “सर प्लीज “। इसके बाद भी एजाज नहीं रुकते और बोलते हैं “हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए । हर बिल में चूहा नहीं होता है, किसी-किसी में सांप भी होता है ।” एजाज की ये बात सुनकर कैरी पूरा मामला समझ जाते है और बात को न बढ़ाते हुए एजाज से माफी मांग लेते है ।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एजाज खान की इस दादागिरी के चर्चे बहुत हुए थे । लोग उनको काफी ट्रोल कर रहे थे । आम आदमी तक तो ठीक भी था मशहूर यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स भी इनकी आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे थे ।
लगता है एजाज खान अपनी वो विडियो भूल गए है जिसमे उन्होंने Carryminati से माफी मांगी थी और उन्हे “लव यू जान” भी कहा था । शायद उस समय एजाज लगातार जेल जाने से बचना चाह रहे थे इसीलिए शायद वो किसी लफड़े से पहले ही माफी मांगना सही समझ रहे थे । दरअसल Ajaz Khan अक्सर दादा बनकर घूमते रहते है इसके लिए उन्हे कई बार जेल की सैर भी करनी पड़ जाती है ।
जाने पूरा मामला :
दरअसल साल 2020 में जब एजाज खान समेत कई अन्य टिकटॉकर्स टिकटॉक वीडियो बनाया करते थे उसी समय यूट्यूबर्स और टिकटॉकर्स के बीच एक जंग छिड़ी थी । बहुत सारे यूट्यूबर अपने अपने तरीके से इन टिकटॉकर्स को जवाब देते थे । इसी समय कैरीमिनाटी ने भी अपने अंदाज में एक वीडियो बनाया था । कैरीमिनाटी ने उस वीडियो में एजाज खान को भी जमकर रोस्ट किया था क्योंकि उस समय वो भी एक टिकटॉकर के श्रेणी में आते थे ।
कैरीमिनाटी का वो वीडियो आने के बाद एजाज खान और कैरीमिनाटी के बीच काफी बहस हुई थी लेकिन समय के साथ धीरे धीरे इन दोनों के बीच सब कुछ सामान्य हो गया । यहाँ तक कि एजाज ने कैरीमिनाटी की तारीफ करते हुए कहा था कि उनका बेटा कैरीमिनाटी का बहुत बड़ा फैन है ।
हालाँकि इसके कई साल बाद शायद लाइमलाइट में आने की चाहत के कारण अचानक एजाज खान ने कैरीमिनाटी को एक मॉल में पकड़ लिया और उनके साथ वीडियो बनाकर उनसे जबरदस्ती माफी मँगवाने लगे । कैरीमिनाटी ने भी हालात को समझ और इसे बिना कोई शोर मचाए शांति से निपटाया । मगर एजाज खान ने मन में कुछ और ही चल रहा था ।
एजाज ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट कर दी । पोस्ट करने के तुरंत बाद ही यह वीडियो इंटरनेट में वायरल हो गया । इसके बाद एक बार फिर कैरीमिनाटी के समर्थन में लोग आने लगे । कई यूट्यूबर ने एजाज खान को रोस्ट करते हुए वीडियो भी बनाए जिसके बाद एजाज खान ने उन्हे अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए धमकियाँ भी दी ।