Businessman Baba ने हाल ही में काफी प्रसिद्धि पाई थी, लेकिन अब लोग उन्हे एक रौंग नंबर के नजरिए से देखने लग गए है । कुछ इंफ्लुएंसर्स उनका समर्थन कर रहें हैं तो कुछ ने उन्हे फ्रॉड कह कर उनका भद फोड़ कर रहें है ।

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में कई अनोखी शख्सियत ने सबका ध्यान आकर्षित किया था,जैसे आईआईटी बाबा, साध्वी हर्षा और मोनालिसा । इन लोगों में परम गुरुजी भी शामिल थे जिन्हें लोग ‘बिजनेसमैन बाबा’ के नाम से जानते हैं । इनका असली नाम अभी भी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन इनके जीवन की कहानी और आध्यात्मिक यात्रा ने सोशल मीडिया और जनमानस में विशेष चर्चा बटोरी है । पर अब देखते ही देखते लोगों का प्रेम नफरत में बदल रहा हैं ।
दरअसल वाइरल होने के कुछ दिनों बाद बाबा ने ये क्लैम किया की वह दुबवाली पंजाब में अनाथ आश्रम, वृद्ध आश्रम और गौशाला खोलना चाहते हैं, परंतु कुछ हिन्दू जो कसं और रावण का रूप लेकर बैठे हैं वह उन्हे यह काम करने से रोक रहे हैं । बाबाजी की यह विडिओ सोशल मीडिया में वाइरल हो रही हैं । उनकी तकलीफों को देख कई इंफ्लुएंसर्स उनकी सहायता करने के लिए उनसे जुड़ी वीडियोज़ बना रहे हैं तो वही कुछ ऐसे भी इंफ्लुएंसर्स है जो बाबा को ढोंगी करार दे कर उनका भांडा फोड़ने पर तुले हुए हैं ।
इन्फ्लुएंसर्स कर रहे Businessman Baba का समर्थन :
Businessman Baba के प्रचार प्रशार में बड़े बड़े मीम पेजेस का हाथ हैं । बड़े बड़े पेजेस जैसे जस्ट बैक बेंचर्स, वाइरल.इन.इंडिया, इंडियंस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स जैसे एल्विश यादव, तनु रावत इनका समर्थन कर रहे हैं । इन इंफ्लुएंसर्स का मानना है की बिजनेसमैन बाबा की कहानी ने उनका ध्यान आकर्षित किया है । उनकी जीवनशैली में अचानक आए इस परिवर्तन ने उन लोगों को प्रेरित किया है और इसलिए ही उन इन्फ्लुएंसर्स ने बाबा जी के संदेश को लोगों से साझा किया है ।
बड़े बड़े इंस्टाग्राम पेजेस जैसे डेलीओवरडोज़ ने बाबा के कई वीडियो को अपने पेजेस में पोस्ट लिए है, जिनमें वे जरूरतमंदों को कंबल और शॉल बांटते नजर आते हैं । लगातार ऐसी वीडियोज़ के सामने आने से यूसर्स को इस बात पर शक होने लगा की क्या बिजनेसमैन बाबा खुद को प्रमोट करवा रहें है ? क्या वह सच में 3000 करोड़ की कंपनी चलाते थे य वह सिर्फ फ़ेम पाने के लिए झुट बोल रहें हैं ? लोग लगातार बिजनेसमैन बाबा पर सवाल उठाने लगे हैं ।
कुछ इंफ्लुएंसर्स कर रहे खुलासा :
बाबाजी की वीडियोज़ लगतार सामने आने और इंफ्लुएंसर्स द्वारा उनका प्रमोशन देख कर इंफ्लुएंसर सम्राट भाई ने ट्वीट किया हैं । उन्होंने लिखा “तो पेड मार्केटिंग करवाने वाले Businessman Baba के हिसाब से वो भगवान कृष्ण या भगवान राम के बराबर हैं और अब इन्हें कोई ट्रोल करेगा तो वो हिंदू विरोधी हो जाएगा… सन्दर्भ – हाँ ये एक नये बाबा है जो भर-भर के खुद की पेड मार्केटिंग करा रहे हैं, लोगो ने पकड़ लिया तो अब विक्टिम कार्ड वाली मार्केटिंग करवा रहे हैं “।
So All My dear Free ke Majdur jo kal comment me RR kar rahe they
— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) March 20, 2025
Mene kaha tha Fraud hai aur aaj bhi keh raha hun ki Yeah Fraud hai Aam janta ka paisa kha gaya jail gaya phir baba ban gaya 🤣🤣
Aur abhi toh jara si Research ki hai toh iske paap nikal aaye dedicated time denge… pic.twitter.com/zhFJAKd9iG
सम्राट को इस ट्वीट पर हेट मिलने पर उन्होंने एक और ट्वीट कर Businessman Baba का पर्दाफाश करते हुए कुछ सबूत भी पेश किये । उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा “मेरे डियर फ्री के मजदुर जो कल कमेंट में परेशान कर रहे थे, मैंने कहा था यह बाबा फ्रॉड है और आज भी कह रहा हूं, हां ये फ्रॉड है आम जनता का पैसा खा गया जेल गया फिर बाबा बन गया और अभी तो मैंने इस पर जरा सी रिसर्च ही की है तो इसके पाप निकल आए है सोचो अगर डेडिकेटेड टाइम देंगे तो क्या होगा ? जो आदमी पैसा खर्च करके खुद को प्रमोट कर रहा है वो काहे का संत हैं भाई ??

क्या वे धोखेबाज हैं?
बिजनेसमैन बाबा के द्वारा किये दावों की पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। उनके व्यवसाय, संपत्ति या फर्म के बारे में कोई ठोस जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी कहानी पर संदेह व्यक्त किया है और कहा है की अगर इसकी बात सच्ची है तो वो अपना नाम क्यूँ नहीं बता रहे हैं ? आखिर वह पहले कहाँ थे ? हालांकि, बाबा के दावों की पुष्टि या खंडन के लिए कोई भी सबूत अब तक सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें :