भुवन बम हुए डीपफेक विडियो से परेशान , किया केस :

कई लोगों ने पहले से ही बता दिया था कि आर्टिफ़िशियल इन्टेलिजेंस आने वाले समय में बहुत खतरनाक होने वाला है । ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमे यूट्यूब के जाने माने सितारे Bhuvan Bam इसका शिकार हो गए है । जी हाँ , Bhuvan Bam की एक डीपफेक विडियो सामने आई है । हालाँकि भुवन ने तुरंत इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है । इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि कोई भी इस वीडियो को ना फैलाएं ।

Bhuvan Bam
Bhuvan Bam | Photo Credit : @bhuvan.bam22/Instagram

Bhuvan Bam यूट्यूब की दुनिया में एक बड़ा नाम है । हालाँकि उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक यूट्यूबर नहीं है बल्कि एक शानदार अभिनेता भी हैं । उन्होंने बीते कई वर्षो से अपने एक खास अंदाज में लोगों का मनोरंजन किया है । उनका यूट्यूब पर ‘बीबी की वाइन्स’ के नाम से एक चैनल है जिसपर वह कॉमेडी वाले वीडियोज अपलोड करते रहते हैं । हालाँकि जब से उन्होंने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा है तब से उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो अपलोड करना लगभग बंद ही कर दिया है ।

भुवन बम के यूट्यूब चैनल में करोड़ो सब्सक्राइबर हैं । हालांकि इन सब के बीच इंफ्लूएंसर एक डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए है । इस चीज को लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है । इससे ये पता चलता है कि ये मामला कितना बड़ा है ।

Bhuvan Bam | Photo Credit : @bhuvan.bam22/Instagram

डीपफेक के हुए शिकार :

यूट्यूबर , कंटेंट क्रिएटर और एक शानदार एक्टर Bhuvan Bam का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में वो एक सट्टेबाज़ के तौर पर टेनिस में निवेश करने को कह रहे हैं । हालाँकि ये वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद भुवन बम ने बताया कि ये वीडियो उनके द्वारा नहीं बनाई गई है और असल में जो व्यक्ति इस वीडियो में दिख रहा है वो वो नहीं है ।

दरअसल भुवन बम का ये वीडियो फेक है । इसे डीप फेक टेक्नॉलजी की मदद से बनाया गया है । भुवन ने इस मामले को बिल्कुल हल्के में नहीं लिया और इस पर एक्शन लेते हुए तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है । इसके साथ ही लोगों से अपील भी की है कि इस वीडियो को बिल्कुल भी ना फैलाएं क्योंकि इससे दूसरे लोगों को नुकसान हो सकता है ।

Bhuvan Bam ने अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फर्जी वीडियो के बारे में सचेत किया है । इस वीडियो में भुवन लोगों से एक खास सट्टेबाज के आधार पर टेनिस में निवेश करने का आग्रह कर रहे हैं । भुवन ने इस मुद्दे पर लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया और कहा “मैं अपने सभी प्रशंसकों को मेरे एक डीपफेक वीडियो के बारे में सचेत करना चाहता हूँ जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है जो लोगों को सट्टेबाजी द्वारा टेनिस में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है ।”

इस मामले में कोई भी देरी न करते हुए उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है । पुलिसवाले फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे है । भुवन ने कहा “मेरी टीम ने पहले ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा ली है । पुलिस के समर्थन की वजह से वे इस मामले की जांच शुरू कर चुके हैं ।”

Bhuvan Bam ने अपने वीडियो के माध्यम से अपने सभी फैंस और फॉलोवर्स को इन जैसे सट्टेबाज एप्स से बचने के लिए कहा है । अभी कुछ दिन पहले ही ऐक्ट्रिस रश्मिका मंधाना का भी डीप फेक टेक्नॉलजी की मदद से बनाया गया वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था । इस मामले में अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाने की बात कही थी । अब रश्मिका मंधाना के बाद Bhuvan Bam भी इस टेक्नॉलजी का शिकार हो गए है । सरकार को इसके खिलाफ एक सख्त कानून बनाया चाहिए ताकि कोई भी इंसान इस काम को करने से पहले 100 बार सोचे ।

Bhuvan Bam वर्कफ्रन्ट :

यूट्यूब की दुनिया में मशहूर Bhuvan Bam बहुत दिनों से अपने यूट्यूब चैनल से दूर है । उनको छोटे छोटे कॉमेडी वीडियो अपने चैनल में अपलोड करे भी बहुत लंबा समय हो गया है । बहुत समय से गायब भुवन बम अपनी वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे । हिमांक गौर द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी थ्रिलर में मिर्जापुर फ़ेम श्रेया पिलगांवकर, जेडी चक्रवर्ती, देवेन भोजानी, प्रथमेश परब, नित्या माथुर और शिल्पा शुक्ला जैसे सितारे भी हैं । वहीं उनकी एक और वेब सीरीज “Dhindora 2” भी जल्द ही आने वाली है । इसका मतलब है कि Bhuvan Bam बहुत ही जल्द दर्शकों के बीच देखने को मिलेंगे ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :