एशिया के सबसे बड़े यूट्यूबर कहे जाने वाले भुवन बाम की वेब सीरीज “Taaza Khabar” का दूसरा हिस्सा जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है जिसका एक छोटा सा टीज़र रिलीज हो चुका हैं ।
भारत के मशहूर यूट्यूबर मे से एक भुवन बाम अपनी पुरानी और जनता द्वारा खूब प्यार पाने वाली सीरीज Taaza Khabar को दूसरी बार लेकर फिर से लौटे हैं । इस शो के पहले पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था । इस वेब सीरीज यानी Taaza Khabar में भुवन बाम के साथ-साथ श्रिया पिलगांवकर , महेश मांजरेकर, देवेन भोजानी , शिल्पा शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार थे जो इस हिस्से में भी अपने अभिनय से जलवा बिखेरेंगे और दर्शकों का दिल जीतेंगे ।
Taaza Khabar season 2 release date :
एक्शन और ड्रामे से भरपूर शो Taaza Khabar का पहला सीजन जनता का पसंदीदा शो रहा था जिसके प्लॉट ने सभी को हैरान कर दिया था । ऐसे में दर्शकों के बीच उनके किरदार “वसंत गावड़े” यानी “वस्या” का अलग ही क्रेज़ बन गया जिससे जनता के बीच इसके दूसरे पार्ट आने की खबर से खासा उत्साह बना हुआ था । इस सीरीज से भुवन बाम ने अपने अभिनय से ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक यूट्यूबर ही नहीं बल्कि एक दमदार ऐक्टर भी हैं । भुवन बाम स्टारर वेब सीरीज Taaza Khabar सीजन 2 अब वापस धमाल मचाने के लिए तैयार है और 27 सितंबर 2024 से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला हैं ।
भुवन बाम ने अपने शो Taaza Khabar सीजन 2 का एक छोटा सा टीज़र सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा “जब कहानी शुरू ही अन्त से होती हैं , तब जादू नहीं बस चमत्कार होता हैं ।” वहीं इस सीरीज के प्रेस रिलीज के दौरान भुवन बाम ने कहा ” Taaza Khabar मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं हैं , ये मेरी जिंदगी का ग्राफ हैं । वस्या का किरदार करना मेरे लिए मुश्किल नहीं था क्योंकि वो किरदार मेरे लिए आईने जैसा ही था । सितारों तक पहुँचने की उसकी महत्वाकांक्षा और अपने परिवार की सेवा कर उनको उनके हिस्से की खुशियां देने की उनकी लगन मेरे सपनों का हिस्सा हैं ।”
इसके आगे भुवन ने कहा “मै चाहता हूँ जनता को वस्या का नया रूप और किरदार की जटिलता का अनुभव जल्द ही हों , मैं दर्शकों को ये दिखाने के लिए उत्सुक हूँ ।” बता दे कि भुवन बाम अपने वेब सीरीज Taaza Khabar के ऐक्टर होने के साथ-साथ निर्माता भी हैं । ये सीरीज उनके BB ki vines प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है जो जल्द ही डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला हैं ।
यह भी पढ़ें : रजत दलाल हो सकते है अरेस्ट, वायरल हुआ विडिओ…आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…
Taaza Khabar शो का पहला सीजन था बड़ा मजेदार :
खुद के द्वारा निर्मित और खुद के ऐक्टिंग के बदौलत बनाई गई वेब सीरीज Taaza Khabar के पहले सीजन में भुवन बाम ने वसंत गावड़े यानी वस्या नाम के एक आदमी का किरदार निभाया हैं । पहले सीजन में वसंत गावड़े की किस्मत अचानक से एक नया मोड़ ले लेती है । अपनी इस बेहतरीन किस्मत के चलते गरीबों की तरह ज़िंदगी जीने वाला वसंत गावड़े अचानक शानो शोहकत हासिल कर लेता है लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती । इस शो के आखरी एपिसोड तक आते आते वसंत गावड़े की किस्मत एक बार फिर नया और रोमांचक मोड़ ले लेती है ।
वसंत गावड़े किस्मत के बदौलत ऐसी ऐसी चीज़े हासिल कर लेता है कि उसे अपने आम ज़िंदगी के महत्वपूर्व लोगों की कोई कदर नहीं रहती । किस्मत से मिली इन शक्तियों का वसंत गावड़े बहुत बुरी तरीके से इस्तेमाल करने लगता है जिसकी वजह से उसे इसका अंजाम भी भुगतना पड़ता है । दौलत के नशे में भुवन बाम उर्फ़ वसंत गावड़े इतना पागल हो जाए रहता है कि वो अपनी खुद की ज़िंदगी को ही दाव में लगा देता है ।
हालाँकि इस सीरीज के आखिरी एपिसोड के रोमांच ने अभी तक दर्शकों को इस सीरीज से बांध कर रखा है और शायद इसीलिए भुवन बाम के फैंस इस शो यानी Taaza Khabar के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं ।
Workfront :
भुवन बाम ऐसे तो अपने फनी यूट्यूब वीडियो के लिए जाने जाते है पर उनके अंदर भरपूर टैलेंट भरा हुआ हैं जिसे निखारने के प्रयास में वो काफी मेहनत कर रहें है । वो ऐक्टर होने के साथ साथ एक बेहतरीन गायक भी है जो अपनी खुद के गाए हुए गाने भी यूट्यूब पर अपलोड करते रहते हैं । बीते दिनों उन्होंने बताया था कि वो गीतकार-अभिनेता “स्वानंद किरकिरे” के साथ काम करने के लिए रोमांचित हैं । एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कलाकारों ने अपने शो Taaza Khabar के दूसरे सीजन के लिए एक नए गीत पर काम किया है ।
इसके अलावा भुवन बाम का एक और प्रसिद्ध शो “Dhindora” का दूसरा हिस्सा भी जल्द ही दस्तक देने वाला है जिसका हिंट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में 20 जून 2024 को एक विडियो के माध्यम से दिया था । उन्होंने कुछ समय पहले ऐमेजॉन प्राइम के शो “टकेशिस कासल” का हिन्दी डब भी किया था ।