Beer Biceps पर लगे हिंदू देवी-देवताओं का नाम खराब करने के आरोप, शो बैन करने की उठ रही मांग:

Beer Biceps के पॉडकास्ट पर अनेक मेहमान आते रहते हैं ऐसे में कौन क्या कहता है उस पर रणवीर यानी बियर बाइसेप्स का कोई नियंत्रण नहीं होता । उनके कुछ ऐसे ही हिंदू धर्म की महानता को कम आंकने वाले पॉडकास्ट पर कुछ युटयुबर्स और इन्फ्लुएंसर्स ने उनके पॉडकास्ट शो को बैन करने की मांग उठाई है ।

Ranveer Allahbadia
Beer Biceps | Image Source : @beerbiceps/Instagram

रणवीर इलाहाबादिया एशिया के सबसे बड़े पॉडकास्टर है । वह सालों से अलग-अलग तरह का पॉडकास्ट अपने चैनल पर करते हैं । चाहे वह हॉरर पॉडकास्ट हो या साइंटिफिक, माइथॉलजी हो या एस्ट्रोलॉजी, शो पर आए गेस्ट अपना-अपना ज्ञान और अनुभव Beer Biceps को बताते हैं ।

अब पॉडकास्ट का अर्थ ही यही है कि गैस्ट अपने मन की बात और अपने अनुभव इस शो में आकर दर्शकों के साथ बांटे । ऐसे में हर तरह की सोच के लोग इस पॉडकास्ट पर आते है । कई बार तो रणवीर भी उन लोगो के सोच को सही नहीं मानते पर उनका काम ही हर तरह की सोच लोगो के सामने लाना है । लेकिन कुछ युटयुबर्स ने शो के होस्ट Beer Biceps पर हिंदू देवी-देवताओं को आसान निशाना बनाते हुए सनातन का नाम खराब करने का इल्जाम लगाया है ।

Ranveer Allahbadia
Beer Biceps | Image Source : @beerbiceps/Instagram

Beer Biceps पर इल्जाम लगाते हुए सनातनी ट्रैवलर ने एक वीडियो अपलोड की है, तो वही एक दूसरे यूट्यूबर स्ट्रिंग रिवील्स ने ट्वीट कर रणवीर के खिलाफ आवाज उठाकर उनके यूट्यूब पॉडकास्ट चैनल को बैन करने की मांग की है । दोनों ही युटयुबर्स ने बीयर बाइसेप्स पर हिंदू धर्म के खिलाफ गलत चीजों को बढ़ावा देने का इल्जाम लगाया है । हालांकि इसका जवाब देते हुए बियर बाइसेप्स ने भी अपनी सफाई लोगों के सामने पेश की है ।

क्यों पॉडकास्ट बैन करने की उठ रही मांग?

इंडिया के सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर और पॉडकास्टर Beer Biceps ने अपने यूट्यूब पॉडकास्ट शो “द रणवीर शो” पर कुछ समय पहले हिस्टोरियन मालविका बिन्नी को बुलाया था । रणवीर के शो TRS पर मालविका बिन्नी से हुई उनकी बातों पर बहुत सारे सनातन प्रेमियों ने सवाल उठाया है । दरअसल पॉडकास्ट पर हिस्टोरियन मालविका ने कुछ ऐसा कह दिया जो इंटरनेट के लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आया।

Beer Biceps के पॉडकास्ट “द रणवीर शो” के 457वे एपिसोड में उन्होंने “तमिलनाडुस हिडन एंड अनस्पोकन पास्ट– चोलास, ट्राइब्स एंड संगम लिटरेचर” के नाम से वीडियो अपलोड किया इस एपीसोड में मालविका बिन्नी को आमंत्रित किया गया था ।

मालविका ने कहा – “हम उस समय की बात कर रहे हैं जब मंदिर नहीं हुआ करते थे । हम समझते हैं कि मंदिर हमेशा से होते थे पर ऐसा नहीं है मंदिरों को बनाने की शुरुआत गुप्ता डायनेस्टी के समय शुरू हुई थी । उससे पहले हम वेदिक धर्म को मानते थे जिसमें योग और यज्ञ होते थे । इसमें हमें मंदिरों की आवश्यकता नहीं होती थी । उस समय हम निराकार को मना करते थे मूर्तियों और छवियों को नहीं। गुप्ता डायनेस्टी के समय से ही हमने मंदिरों का विकास शुरू किया” ।

Beer Biceps | Image Source : Youtube Thumbnail

मालविका बिन्नी के इन बातों पर यूट्यूबर्स भड़के ही थे पर Beer Biceps की हामी भरने के कारण युटयुबर्स और भी ज्यादा गुस्से में आ गए । उन्होने Beer Biceps पर मालविका बिन्नी की बातों को सही बताकर उन पर देवी देवताओं और हिंदू धर्म की गलत बातों को बढ़ावा देने का इल्जाम लगा दिया । हालांकि इन सब इल्जामों को साफ करते हुए बियर बाइसेप्स ने भी अपनी बात सामने रखी है ।

सनातनी ट्रैवलर ने उठाई आवाज:

सनातनी ट्रैवलर नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले यूट्यूबर ने सबसे पहले बियर बाइसेप्स के इस पॉडकास्ट पर सवाल उठाया है । उन्होंने अपने चैनल पर “बियर बाइसेप्स फॉल्स इनफॉरमेशन अबाउट टेंपल विच ही प्राउडली शेयर्ड” नाम से वीडियो अपलोड किया है । इस वीडियो में उन्होंने मालविका बिन्नी के दावों को गलत ठहराते हुए उनके खिलाफ कई उदाहरण दिए हैं ।

सनातनी ट्रैवलर ने कुरुदुमाले गणेश मंदिर, गुरुवायुर मंदिर जैसे प्राचीन मंदिरों का उदाहरण देकर अपनी बात साबित की । उन्होंने इस वीडियो के द्वारा Beer Biceps को लोगों की जांच पड़ताल कर शो में निमंत्रण देने की बात भी कही है । सनातनी ट्रैवलर ने इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा ऐसी गलत सूचना Beer Biceps ने गर्व से अपने इंस्टाग्राम के रिल में शेयर की हैं । उनके लाखों फॉलोअर्स है तो क्या उन पर अपने शो में प्रमाणिक व्यक्तियों को आमंत्रण देने की जिम्मेदारी नहीं है या उन्हें इस बात की परवाह ही नहीं है की उनकी वीडियोस की वजह से हिंदुत्व का मजाक उड़ाया जा रहा है ।

स्ट्रिंग रिवील्स ने किया ट्वीट:

विनोद कुमार यानी स्ट्रिंग रिवील्स ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई । उन्होंने ट्वीट कर लिखा– “प्रिय मोदी जी, इन कमीनों को अपने राष्ट्रीय क्रिएटर पुरस्कार दिया है जो अपने प्लेटफार्म पर इस तरह से गलत सूचना फैलाते हैं। मुझे तो शक है कि यह जानबूझकर आधा-अधूरा ज्ञान रखने वाले हिंदू मूर्खों को आमंत्रित करते हैं ताकि हिंदुओं को गलत प्रणालियों में परिवर्तित किया जा सके। क्या Beer Biceps नासमझ है जो ऐसी बातें सुनकर भी बैठा हुआ है और हां में हां मिला रहा है। मेरी विनम्र प्रार्थना है कि ऐसे शो पर प्रतिबंध लगाया जाए।

Beer Biceps ने दी सफाई:

Beer Biceps ने विनोद कुमार की इस ट्वीट का बड़े प्यार से जवाब दिया उन्होंने लिखा- “भाई मैं आपका दृष्टिकोण समझता हूं लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप बस एक क्लिप नहीं बल्कि पूरा एपिसोड देखें । हमने एपिसोड में इस विषय पर स्वस्थ बहस की है” । बियर बाइसेप्स में समझाते हुए बताया “मैं भी आपकी तरह सनातनी हूं और अपने घर में आने वाले हर व्यक्ति का सम्मान करता हूं” ।

Beer Biceps ne स्ट्रिंग रिवील्स को “द रणवीर शो” पर आने का आमंत्रण देते हुए आगे लिखा- “यदि आप आमंत्रण स्वीकार करते हैं तो आपका भी हम इस सम्मान और प्रेम के साथ स्वागत करेंगे। मैं आपके हर विचार से सहमत नहीं हूं फिर भी मैं आपके फेरोसिटी और कंटेंट क्रिएशन को दिल से पसंद करता हूं । मुझे आपके मुंबई आने का बेसब्री से इंतजार रहेगा आपका स्वागत है”।

रणवीर के जवाब पर भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है उन्होंने इस ट्वीट के नीचे भी अपने कमेंट कर एतराज जताया है । लोगों का कहना है कि वह सिर्फ एक छोटा वीडियो कहकर कोई भी बकवास नहीं कर सकते । ऐसे छोटे वीडियो से भी इंसान भ्रमक हो जाता है तो गलत ज्ञान बाट कर लोगों को गुमराह करने का काम वो क्यूँ कर रहे हैं ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :