बादशाह ने हानिया आमिर के लिए प्राइवेट कॉन्सर्ट किया आयोजित :

भारतीय संगीतकार Badshah ने दुबई में पाकिस्तानी अभिनेत्री Hania Aamir से मुलाकात की । दोनों सितारों ने एक दूसरे के साथ खूब मौज-मस्ती की जिसकी झलकियाँ उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं ।

Badshah | Photo Credit : @badboyshah/Instagram

Badshah के नाम से मशहूर भारतीय गायक और रैपर का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है । बादशाह सिर्फ भारत में ही लोकप्रिय नहीं है बल्कि उनकी लोकप्रियता भारत समेत अन्य देशों में भी हैं । इतना ही नहीं पाकिस्तान में भी उनके मित्र और प्रशंसक हैं जो उनकी आवाज के दीवाने हैं और उनके संगीत समारोहों यानी म्यूजिक कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं ।

Hania Aamir | Photo Credit : @haniaheheofficial/Instagram

ऐसी ही एक शख्सियत हैं पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री Hania Aamir जिन्हें खुद बादशाह से एक प्राइवेट कॉन्सर्ट का मौका मिला । उन्होंने दुबई में साथ बिताए पलों की झलकियां इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके साझा की है जिसमे एक विडियो भी शामिल है । उस विडियो में दोनों ही एक दूसरे की टांग खिचते और गाना गाते नजर आ रहे है ।

Badshah और हनिया आमिर ने दुबई में एक-दूसरे की मौजूदगी का आनंद लिया :

कुछ घंटे पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री Hania Aamir ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय रैपर Badshah के साथ एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया था । इस क्लिप में दोनों कलाकारों को गाने गाते और एक-दूसरे की टांग खींचते हुए देखा जा सकता है । इस विडियो की शुरुआत में हानिया आमिर कहती है “कॉन्सर्ट का समय है दोस्तों ”। वह भारतीय कलाकार यानी बादशाह का परिचय मजाकिया अंदाज में ऐसे कराती हैं जैसे वो खुद उस शो की होस्ट हो ।

इसके बाद दोनों ने अपने मजेदार लहजे और शानदार गायन से प्रशंसकों का मनोरंजन किया । इस मजेदार बातचीत ने ऑनलाइन फैंस से खूब सुर्खियां बटोरीं और बहुत लोगों का ध्यान भी खींचा । वीडियो शेयर करते हुए Hania ने लिखा “कॉन्सर्ट का समय” । जब बादशाह अपना गाना गा रहे थे तो हानिया दर्शक होने का नाटक कर रही थी । इसके बाद चिल्लाते हुए उन्होंने कहा “लव यू बादशाह” । उन्होंने वीडियो का अंत ये कहकर किया “आदित्य, हानिया और दुबई की ओर से शुभ रात्री ।” बादशाह ने भी इस क्लिप पर कमेन्ट किया । उन्होंने कमेन्ट कर लिखा “इस संगीत उत्सव और अभिनय का क्या ही वर्णन किया जाए ।”

Hania Aamir ने दुबई में बादशाह के साथ बिताए समय की कुछ तस्वीरें भी शेयर की । पहली तस्वीर में ये दोनों कैमरे के सामने पोज देते हुए नज़र आए । इसके बाद उन्होंने स्वादिष्ट डिनर की तस्वीर भी शेयर की है । आखिर में एक क्लिप थी जिसमें बादशाह ने पाक अभिनेत्री को एक पेड़ के नीचे कॉफी पीते हुए दिखाया । उन्होंने कैप्शन में लिखा “चंडीगढ़ से बचाव दल आ गया है (रेस्क्यू अराइव्ड फ्रॉम चंडीगढ़) ।”

दुबई में बादशाह से मिलने से पहले हानिया ने बताया कि वह इन दिनों कुछ अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं । अपने लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने साझा किया कि कुछ दिनों वह विचलित होती हैं तो कुछ दिन उनके लिए ठीक ठाक रहता है । अन्य दिनों में वह समझ नहीं पाती कि क्या हो रहा है ।

उन्होंने लिखा है – “कोई बात नहीं अगर किसी दिन हम अच्छा महसूस नहीं करते है सब सही हो जाएगा । मुझे पता है कि कभी कभी ऐसा लगता है कि इस रास्ते में सिर्फ अंधकार ही मिलेगा । मगर जब आप अपनी जिंदगी की रस्सी अपनी हाथ में लोगे तो सब धीरे से सही हो जाएगा । आप इसमे अकेले नहीं हो ।”

Badshah के प्रोजेक्ट्स :

काम की बात करें तो बादशाह ने हाल ही में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म “क्रू “के लिए दिलजीत दोसांझ के साथ संगीत तैयार किया था और उस फिल्म में “नैना” नाम का गाना गाया था । बादशाह इन दिनों कॉन्सर्ट में भी खासा व्यस्त है ।

Leave a Comment

जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी : समय रैना ने लॉन्च किया खुद का ऐप : न्यूज़बॉय ने खरीदी आखिर कौन सी आलीशान गाड़ी : आशना श्रॉफ और अरमान मलिक ने रचाई शादी :