3 तूफान टिप्स को जान से मारने की कोशिश, मृत समझकर भागे आरोपी, पुलिस कर रही नजरअंदाज..

यूट्यूबर राहुल सिंह उर्फ “3 Tufan tips” के ऊपर छत्तीसगढ़ के खोंगापानी गाँव में जानलेवा हमला हुआ है । उन्होंने इस हालत में पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई पर मदद करने के बजाय पुलिस ही गुनहगारों को बचाने में लगी हुई है ।

3 Tufan tips logo | Image Credit : @3_tufan_tips/ Instagram

यूट्यूब और गेमिंग की दुनिया में “3 Tufan tips” के नाम से जाने जाने वाले गेमर हाल ही में छुट्टियों में त्यौहार मनाने अपने घर छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के खोंगापानी गाँव पहुंचे थे जहां वह दुर्गा पूजा का आनंद लेकर रात में वापस अपने घर लौट रहे थे । तभी अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया । राहुल ने खून से लथपथ होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई पर मदद करना तो दूर की बात है पुलिस उनके पास भी नहीं रुक रही थी । राहुल सिंह ने ऐसी हालत में शासन के दोगलेपन पर सवाल उठाए हैं ।

3 Tufan tips पर हुआ जानलेवा हमला :

गेमर “3 Tufan tips” उर्फ राहुल सिंह त्यौहार मनाने अपने घर छत्तीसगढ़ के खोंगापानी पहुंचे थे । वह वहाँ दुर्गा पूजा के पंडाल देख कर वापस घर लौट रहे थे लेकिन वापस आते समय ही अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर यूट्यूबर पर हमला बोल दिया । आरोपियों ने राहुल को इतना मारा की उनका सर ही फट गया और वो खून से लतपत हो गए । इसके बाद जब आरोपियों को तसल्ली हो गई कि यूट्यूबर अब मर चुका है तो वह उन्हे वहीं छोड़कर वहां से भाग गए ।

मगर यह उनकी गलतफहमी थी । यूट्यूबर “3 Tufan tips” को भले ही जानलेवा चोटे आई थी पर वह बच गए । उन्होंने इस हमले के बारे में बताते हुए वीडियो भी अपलोड किया है । उस अपलोड की हुई वीडियो में उनके चोटों के बहते रक्त को साफ देखा जा सकता है । वह खून से लथपथ होकर शासन और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं ।

पुलिस नहीं दे रही यूट्यूबर 3 Tufan tips का साथ :

यूट्यूबर राहुल सिंह उर्फ “3 Tufan tips” ने अपने सोशल मीडिया में इस हमले के बाद का एक वीडियो शेयर किया है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस उनको ऐसी हालत में देख जरूर रही है मगर उनकी मदद करने के बजाय वो उनसे पीछा छुड़ाकर भागने की कोशिश में लगी हुई है ।

जब राहुल सिंह पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस वालों ने 40 मिनट तक उन्हें खून से लतपत हालत में खोंगापनी पुलिस चौकी में ही बिठा कर रखा । मगर जब राहुल ने गुहार लगाते हुए पुलिस वालों से शिकायत दर्ज कर उन्हें हॉस्पिटल जाने देने को कहा तो पुलिस वालों ने उनकी एक बात न सुनी । पुलिसवाले ना उन्हे खुद अस्पताल जाने दे रहे थे और ना ही वो उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे ।

3 Tufan tips ने इसका भी वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा “मेरी जान को खतरा है मुझे बचा लीजिए । पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है इसलिए उन्होंने मुझे 1 घंटे तक थाने में बिठा कर रखा और आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की ।” राहुल सिंह ने इसी वीडियो के जरिए पुलिस वालों पर उनके साथ अभद्र बर्ताव और गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है ।

अनदेखा कर रही पुलिस :

3 Tufan tips ने इन सारे पलों का वीडियो बनाया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि खून से लथपथ वह जब अस्पताल पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तो रास्ते में कई पुलिस वाले उन्हें देखकर अनदेखा कर रहे थे । पुलिस वाले उन्हें देख मदद करना तो दूर बल्कि वहाँ से भाग खड़े हो रहे थे । वीडियो में राहुल पुलिस वालों से मदद मांग रहे हैं और पुलिस वालों से उनकी बात सुन लेने की मिन्नतें कर उनके पीछे जाते दिखाई दे रहे हैं ।

किसने किया 3 तूफान टिप्स पर हमला :

राहुल सिंह , जो 3 Tufan tips के नाम से यूट्यूब वीडियो बनाते हैं , वह भोपाल में रहकर अपने वीडियो पर काम करते हैं पर उनका घर छत्तीसगढ़ में है । छत्तीसगढ़ के एक शख्स ने डेढ़ साल पहले उनसे एक गाने को प्मोप्रोट करने की मांग रखी थी जिस पर राहुल सिंह ने उनसे फ्री में प्रोमोशन करने पर ऐतराज जताया था । इसके बाद सामने वाले शख्स ने उनके साथ काफी गाली गलौज की थी साथ ही उस शख्स ने राहुल को धमकी भी दी थी । हालांकि उसके बाद सब सामान्य हो गया था और इधर राहुल भी अपने रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे थे ।

मगर डेढ़ साल बाद जब आरोपियों को राहुल के छत्तीसगढ़ अपने घर आने का पता चला तो उनका पुराना गुस्सा फिर से वापस आ गया । दरअसल आरोपियों ने राहुल को दुर्गा पंडाल में देख लिया था । उन्हें देख आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूबर पर जानलेवा हमला कर दिया । हालांकि अब तक राहुल ने आरोपियों के नाम नहीं बताए हैं पर उन्होंने दावा किया है कि वह आरोपियों को जानते हैं ।

यह भी पढ़े : क्रेजी दीप ने रजत दलाल के खिलाफ उठाई आवाज, हुआ वीडियो डिलीट : पूरी खबर पढ़े….

Who is 3 Tufan tips ?

यूट्यूबर “3 Tufan tips” उर्फ राहुल सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के खोंगापानी गाँव के रहने वाले हैं । वह एक भारतीय कंटेंट क्रिएटर है जिन्होंने फ्री फायर खेलकर अपने मजेदार वीडियो के जरिए यूट्यूब में 2.1 M सब्सक्राइबर्स यानी करीब 21 लाख सब्स्क्राइबर्स हासिल कर लिए हैं । उन्होंने 6 फरवरी 2022 को अपनी पहली लंबी वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट की थी । इसके बाद उन्हे सफलता मिलती गई और आज उनकी गिनती बड़े यूट्यूबर्स में होती है ।

3 Tufan tips | Image Credit : @3_tufan_tips/ Instagram

यूट्यूब के साथ साथ उनका एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है । उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम है “3_tufan_tips – Rahul Gaming ” । राहुल सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट में अबतक लगभग 24 हजार फॉलोवर्स जुड़ चुके है ।

3 Tufan tips मांग रहे है फैंस से मदद :

3 Tufan tips अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाए हुए है । इस स्टोरी के माध्यम से वो कह रहे है कि इस ट्वीट को रीट्वीट कीजिए । अब तक उनको पुलिस से कोई मदद नहीं मिली है इसलिए वो आम जनता से मदद मांगने को मजबूर हो गए है ।

3 Tufan tips’s Instagram Story | Image Credit : @3_tufan_tips/ Instagram

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :