यूट्यूब व्लॉगर और कंटेन्ट क्रिएटर Armaan Malik ने Vishal Pandey को गुस्से में थप्पड़ मार दिया । हालाँकि इस थप्पड़ का नुकसान सिर्फ और सिर्फ विशाल पांडे को नही हुआ है बल्कि इस नुकसान के छींटे अरमान मलिक के ऊपर भी पड़े है । जी हाँ , उस थप्पड़ की वजह से अब बिग बॉस ने अरमान मलिक पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है ।
बिग बॉस का घर यानी नए नए लफड़ाओं का अड्डा । हर बार की तरह बिग बॉस में आए प्रतिभागी इस बार भी एक से बढ़ के एक हंगामा कर के खूब TRP बटोर रहे है । चाहे वो फेमस वड़ा पाव गर्ल का प्रोमो विडियो हो या फिर मलिक फैमिली की घर में एंट्री । शुरू से अब तक कई ऐसी बातें हुई जो लोगों को इस शो “बिग बॉस ओटीटी सीजन 3” को देखने पर मजबूर कर रहा है । ऐसे में अरमान मलिक द्वारा Vishal Pandey को थप्पड़ मारने वाला वाक्या देख कर वाकई हर कोई हैरान है ।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में पिछले दिनों Vishal Pandey को अरमान मलिक ने एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया जिसपर बिग बॉस ने अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है यानी अब जनता और घर के प्रतिभागियों के पास उन्हे घर से बाहर करने का मौका हर हफ्ते रहेगा । हालाँकि ये बिग बॉस के घर के नियम के खिलाफ है । कायदे से देखा जाए तो बिग बॉस को अरमान मलिक के इस हरकत की वजह से तुरंत घर से बेघर कर देना चाहिए था पर शायद बिग बॉस के मेकर्स ने नियम से ज्यादा TRP बटोरना जरूरी समझा । इसी वजह से उन्होंने अरमान को बेघर करने के बजाय सिर्फ नॉमिनेट किया ।
Look at the criminal #ArmaanMalik, he not just slapped #VishalPandey but even slammed him against tbe wall. A criminal is being empowered on #BiggBossOTT3 ? EVICT ARMAAN pic.twitter.com/hbm9JsKx4S
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) July 7, 2024
Vishal Pandey को क्यू मारा गया थप्पड़ ?
दरअसल Vishal Pandey ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के बारे में बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट “लव कटारिया” से कहा-“भाभी सुंदर है” । ये कहने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि ये मैं अच्छे तरीके से कह रहा हूँ और इसमे मेरी कोई गंदी नियत नहीं है । मगर इस बात का मुद्दा बनाते हुए पायल मालिक यानी Armaan Malik की पहली पत्नी बिग बॉस के घर में पहुँच गई और विशाल पांडे को गलत ठहराते हुए उन पर कई आरोप लगा डाले ।
विशाल पांडे ने कहा था “भाभी सुंदर है” । इसके साथ ही उन्होंने सबको स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने ये बात कोई भी गलत नियत रखते हुए नहीं कही थी । मगर पायल मलिक ने आरोप लगाया कि उन्होंने कृतिका के लिए गलत भावना रखते हुए कहा “भाभी मुझे अच्छी लगती है” । इस स्टेटमेंट के बाद विशाल मायूस होकर सबसे अलग जाकर बैठ गए । इसके बाद अरमान मलिक ने वहाँ आकर उनसे सवाल जवाब किए । धीरे धीरे बातों ही बातों में दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि अरमान मलिक ने गुस्से में आकर विशाल पांडे को एक थप्पड़ जड़ दिया ।
इस गुस्से का एक और कारण ये भी बताया जाता है कि अरमान मलिक अक्सर दो दो बीवियाँ रखने के कारण सुर्खियों में रहते है । लोग ज्यादातर इस चीज के लिए अरमान मलिक के ऊपर तंज कसते है कि आजकल के दौर में कौन 2 2 बीवियाँ रखता है । शायद इसका गुस्सा भी उन्होंने विशाल पांडे के ऊपर निकाल दिया और उन्हे एक करारा तमाचा जड़ दिया ।
Vishal Pandey को मिल रहा समर्थन :
दोनों के बीच हुए इस घमासान युद्ध में इस शो के फैंस का मिक्स्ड रिएक्शन आ रहा है । इस झगड़े में कोई विशाल पांडे को सपोर्ट कर रहा है तो कोई Armaan Malik को । Armaan Malik के फैंस का कहना है “किसी की भी बीवी को ऐसा छेड़ा जाए तो कोई भी इंसान थप्पड़ ही मारेगा ” तो कोई कह रहा है “अरमान का गुस्सा लाजमी है ” । एक अन्य यूजर ने कहा “अरमान की कोई गलती नहीं है , गलती तो पायल की है जो छोटे से बात का मुद्दा बनाने वहाँ पहुँच गई ।”
वहीं ज्यादातर लोग Vishal Pandey के सपोर्ट में दिखाई दे रहे है । विशाल के समर्थन में लोग कह रहे है कि उनको जबरदस्ती टारगेट किया जा रहा है । एक यूजर ने लिखा “अरमान ने गलत किया” तो दूसरे यूजर ने कहा “स्टे स्ट्रॉंग विशाल” । बिग बॉस के पुराने कन्टेस्टेंट ने भी Vishal Pandey को सपोर्ट किया है जिसमे अभिनव शुक्ला, गौहर खान, कुशाल टंडन जैसे सितारे शामिल है ।