कॉन्सर्ट में मजे करने की वजह से अपूर्वा मुखीजा एक बार फिर से मुसीबत में फंसी

Apurva Mukhija Concert controversy : अपूर्वा मुखीजा यानि द रेबल किड जाने अनजाने एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई हैं । सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में शामिल होना उनके लिए एक नई समस्या बन गया, अब इस वजह से उन्हे एक बार फिर से बैक्लैश का सामना करना पड़ रहा हैं ।

Apurva Mukhija Concert controversy | Image Source : Instagram

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और “लवयापा” फिल्म से बॉलीवुड में डैब्यू करने वाली अभिनेत्री Apurva Mukhija, जिन्हें ‘द रेबल किड’ के नाम से भी जाना जाता है वह पेरिस में आयोजित सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं थी । इस कार्यक्रम में जाना उनके लिए फिर से नई मुसकीलें ले कर आ गया । दरअसल कुछ ही हफ्तों पहले अपूर्वा का नाम इंडियास गॉट लेटेंट के विवाद में आया था । लेटेंट वाली समस्या अब तक ठीक से सुलझी नहीं है और अपूर्वा फिर से एक नई समस्या में फंस गई हैं ।

कुछ हफ्तों की शांति के बाद उनकी एक विडिओ सोशल मीडिया में एक बार फिर से विवाद पैदा कर रही हैं । दरअसल 18 मार्च को पेरिस में हुए इस कॉन्सर्ट से अपूर्वा मुखीजा की एक विडिओ सामने आ रही हैं जिसे एक टिकटॉक यूजर ने शेयर किया है । इस विडिओ में अपूर्वा का व्यवहार लोगों को पसंद नहीं आ रहा । उनके द्वारा कॉन्सर्ट के दौरान की गई हरकतें विवाद का कारण बन गईं हैं, जिससे वह सोशल मीडिया की गलियारों में चर्चा का मुद्दा बनी हुई हैं ।

Apurva Mukhija Concert controversy :

18 मार्च को पेरिस में हुए सबरीना कारपेंट के कॉन्सर्ट में शूट की गई इस वायरल वीडियो में देखा गया कि अपूर्वा मुखीजा कॉन्सर्ट में पूरी तरह से डूबी हुई हैं । वह जोर जोर से गाने गा रही हैं, नाच रही है और खुद की वीडियोज़ बना रही हैं । अब आप कहेंगे आखिर इसमे समस्या क्या हैं ? दरअसल अपूर्वा मुखीजा के द्वारा लगातार यही चीज किये जाने से कॉन्सर्ट में आए दर्शक परेशान हो गए थे ।

अपूर्वा मुखीजा कॉन्सर्ट के दौरान लगातार अपने मोबाइल फोन का फ्लैशलाइट ऑन करके स्वयं का वीडियो बना रही थीं । वह जोर-जोर से चिल्ला रही थीं और अपने स्थान से इधर-उधर घूमकर फिल्मांकन कर रही थीं, जिससे आसपास के दर्शकों को असुविधा हो रही थी । जब आस पास के लोगों ने उन्हें फ्लैशलाइट बंद करने और अपनी सीट पर वापस जाने का अनुरोध किया, तो उन्होंने इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया । वह अपनी सीट पर बैठने के बजाय, गुस्सा हो गई और इसी गुस्से के चलते वह कॉन्सर्ट में आए अन्य दर्शकों से बहस में उलझ गईं ।

Apurva Mukhija Concert controversy | Image Source : Instagram

विडिओ शेयर करने वाले यूजर का कहना था अपूर्वा जब बहस में उतर आई तब कॉन्सर्ट में मौजूद सिक्युरिटी ने हस्तक्षेप किया और उन्हे अपनी सीट पर बैठने को कहा । सिक्युरिटी के बोलने पर ही अपूर्वा ने उनकी बात मानी और जाकर अपनी सीट में बैठी ।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं :

इस घटना के सामने आने के बाद, सोशल मीडिया पर अपूर्वा की आलोचना की जा रही हैं । रेडिट में लोग उनके खिलाफ बात कर रहें हैं । एक उपयोगकर्ता ने लिखा , “लोग कह रहे थे कि उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हुई है, लेकिन यह महिला शर्म की भावना से परे है, और लोग उसके अहंकार को बढ़ावा दे रहे हैं ।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब देखना इसकी पीआर टीम इसका कैसे बचाव करती है, वह कहेंगे की अपूर्वा अपनी बात कह सकती है और यह पितृसत्तात्मक प्रणाली है जो उसे नीचे गिरा रही है।”

Apurva Mukhija Concert controversy
Apurva Mukhija Concert controversy | Image Source : Instagram

तो वही दूसरी ओर इंस्टाग्राम के यूजर्स का कहना हैं “अब तो उस बेचारी को उसकी मर्जी से जीने दो”, ” अगर कोई इंसान कॉन्सर्ट में गया है तो वह मजे ही तो करेगा न, अपूर्वा भी तो यही कर रही हैं इसमे आखिर गलत क्या हैं ?”

विवादों से हैं पुराना नाता :

यह पहली बार नहीं है जब Apurva Mukhija का नाम किसी विवाद में सामने आया हो उनसे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया में आती रहती हैं । अपूर्वा का रिबेल बर्ताव कुछ ही समय पहले एक कॉलेज ईवेंट में देखने को मिला था, इस ईवेंट में उन्होंने एक छात्र को उसकी हड्डियाँ तोड़ने की धमकी दें दी थी । उनके द्वारा दिए इस स्टेटमेंट की वजह से उन्हे सोशल मीडिया में काफी बैक्लैश का सामना करना पड़ा था ।

तो वही कुछ सप्ताह पहले, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में उनके द्वारा की गई टिप्पणी के कारण उन्हें देश भर से आलोचना का सामना करना पड़ा था, इसी वजह से उनके खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज हुए थे । इस घटना के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, लेकिन हाल ही में होली के अवसर पर उन्होंने एक संदेश के साथ वापसी की थी।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :