Rebel Kid’s net worth : आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया ना सिर्फ़ एक मनोरंजन का मंच है , बल्कि यह एक ऐसा माध्यम बन चुका है , जहाँ व्यक्ति अपने हुनर और सोच के बल पर पूरी दुनिया के दिलों पर राज कर सकता है । ऐसी ही एक प्रभावशाली और चर्चित सोशल मीडिया Influencer Apoorva Mukhija हैं , जिन्हें हम सभी Rebel Kid के नाम से जानते हैं।
सोशल मीडिया के इस जमाने में अपूर्वा मुखीजा एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर देखा है । महज 5 साल की उनके इस करियर में उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है जो सालों से सोशल मीडिया में नाम कमाने की जद्दोजहत में लगे कई इंफ्लुएंसर्स नहीं पहुँच पा रहें हैं । Rebel Kid की इस ऊंचाई पर पहुँचने के बाद से ही उनकी कमाई से जुड़ी कई रेपोर्ट्स आने लगी हैं जिसमें उनकी एक पोस्ट की कमाई सुन आप दंग रह जाएंगे ।
हाल ही में आई एक वाइरल रिपोर्ट के अनुसार Rebel Kid की नेटवर्थ पूरे 41 करोड़ तक है जिसमें वह अलग अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना , ब्रांड के साथ कॉलाब करना , विज्ञापन और शोज में काम करना भी शामिल हैं । इस रिपोर्ट के आने के बाद अपूर्वा ने एक अप्रत्यक्ष प्रमाण भी अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया हैं जो इस रिपोर्ट को सही साबित कर रहा हैं ।
Rebel Kid’s net worth
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि अपूर्वा एक Reel के लिए ₹6 लाख तक चार्ज करती हैं और रोज़ाना ₹2.5 लाख कमाती हैं । इसके अलावा इस रिपोर्ट में उनकी कुल नेट वर्थ ₹41 करोड़ बताई गई हैं । हालांकि, अपूर्वा ने इन आंकड़ों को खारिज कर मीडिया द्वारा पुछे जाने पर कहा कि, “अगर मैं इतना कमाती, तो मैं किराए के घर में नहीं रहती।”
उन्होंने मीडिया में आई इस रिपोर्ट को मज़ाक में लिया और साफ़ किया कि उनकी कमाई इन दावों की तुलना में एक-दसवां भी नहीं है । इसके बावजूद, यह साफ़ है कि ब्रांड कोलैबोरेशन, स्पॉन्सर्ड रील्स, यूट्यूब और इवेंट अपीयरेंस से उनकी अच्छी-खासी इनकम होती है जो प्रत्यक्ष तौर पर रेपोर्ट्स का एक-दसवां भाग तो नहीं हैं ।
यह भी पढ़ें :अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी की जोड़ी बिगबॉस के बाद फिर से आ रही साथ…
डैशबोर्ड दिखा कर दिया कमाई का सबूत :
Rebel kid ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट यानि इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं जिसमें उन्होंने पने अकाउंट के डैशबोर्ड का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया हैं । इस स्टोरी में देखा जा सकता हैं की रिबेल किड के अकाउंट में इस महीने 901 मिलियन व्यूस आए है । जी हाँ, 901 मिलियन यानि लगभग 90 करोड़ से ज्यादा व्यूस ।
अपूर्वा के इस सोशल मीडिया रीच को देख कर उनकी कमाई यानि Rebel Kid’s net worth पर आई रिपोर्ट के सच होने का अंदाजा लगाया जा रहा हैं । रिबेल किड ने इस रिपोर्ट को अप्रत्यक्ष रूप से सही बता दिया हैं ।

काम का दायरा
Rebel Kid’s net worth का कारण सिर्फ़ इंस्टाग्राम नहीं हैं । अपूर्वा ने ott शोज, पॉडकास्ट्स, पब्लिक स्पीकिंग, यूट्यूब और ब्रांड प्रमोशन्स में भी अपनी पहचान बनाई है। वे कई जाने-माने ब्रांड्स जैसे Nykaa, Urbanic, Spotify, Tinder, Bumble आदि के साथ काम कर चुकी हैं । उन्होंने हाल में ही नादानियाँ फिल्म के साथ बॉलीवुड में डैब्यू किया था ।
2024 में उन्होंने समय रैना की शो “India’s Got Latent” में हिस्सा लिया था, जहाँ उनके साथ रनवीर अल्लाहबादिया भी थे । हालांकि एक एपिसोड के दौरान हुई आपत्तिजनक बातचीत को लेकर देशभर में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया और उन पर FIR तक दर्ज हुई । अपूर्वा ने अपने बयान के लिए लोगों से माफी मांगी और मामले को शांतिपूर्वक संभाल लिया ।

Rebel Kid की शुरुआत
Rebel Kid नाम से इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली अपूर्वा ने 2020 के लॉकडाउन के दौरान अपने सोशल मीडिया करियर की शुरुआत की थी। उनके सोशल मीडिया अकाउंट के कंटेन्ट में हमें इस जेनरेशन के इमोशन्स, रिलेशनशिप ट्रबल्स, अकेलापन के साथ साथ और भी कई दुविधाएं झलकती हैं । उन्होंने अपने अंदाज़ में छोटी-छोटी बातों को मज़ेदार और भावुक तरीके से पेश किया , युवा उनकी बातों से जुड़ाव महसूस करने लगे जिससे उनका कंटेंट युवा वर्ग के दिलों तक पहुँचा ।
युवा वर्ग को उनमे कई खास बातें नजर आती है जिसमे से उनकी एक खास बात है—सीधी बात । अपूर्वा किसी भी विषय को घुमा-फिराकर नहीं कहतीं, सामने वाले शख्स को बुरा आगे या भला वह सीधे दिल की बात कहती हैं, जो आज के फेक कंटेंट वाले माहौल में उन्हें अलग बनाता है ।
व्यक्तिगत जीवन और सोच
Apoorva अपने निजी जीवन को बहुत हद तक निजी रखना पसंद करती हैं । हालांकि उनकी रील्स से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे mental health, self love, और individuality को लेकर काफी जागरूक हैं । वे अक्सर अकेलेपन, self-doubt और overthinking जैसे विषयों पर बात करती हैं—जो उन्हें एक “influencer” से कहीं अधिक, एक real इंसान बनाता है।
उनका मानना हैं कि “इंस्टाग्राम रील्स सिर्फ़ टाइम पास नहीं, बल्कि अपनी बात कहने का जरिया हैं।”