इंडियास गॉट लेटेंट के जसप्रीत सिंह के बजाय जससरकास्टिक को पढ़ रही गलियां…

Jaspreet Singh Abused : इंडियास गॉट लेटेंट में हुए बवाल पर कॉमेडियन Jaspreet Singh के बयान के चलते केरल के लोग नाराज होकर उनकी आलोचना कर रहे हैं । ऐसे में इसी दौरान जसप्रीत सिंह नाम के ही एक दूसरे कॉमेडियन को गालियां खानी पड़ रही है ।

कॉमेडियन Jaspreet Singh हाल ही में समय रैना के शो इंडियास गॉट लेटेंट के वायरल एपिसोड में नजर आए थे जिसके ऊपर देशभर में बवाल हो रहा है । नेता और मीडिया तक रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर एतराज जता रहे हैं । तो वहीं केरल के ऊपर टिप्पणी करने की वजह से केरल राज्य से लोग कॉमेडियन जसप्रीत सिंह की जमकर आलोचना कर रहे हैं । उनके इस अपमानजनक और संवेदनशील बयान के चलते उन पर मलयाली लोगों ने जवाब देना शुरू कर दिया है ।

Jaspreet Singh & Jaspreet Singh Tasveerkaar | Image Credit : Instagram

इसी आलोचना के चलते इंडियास गॉट लेटेंट में आए Jaspreet Singh को गालियां पड़ रही है । लोग भूलते जा रहे हैं कि किसी भी इंसान को सजा देना सिर्फ और सिर्फ कानून का काम है । ऐसे में एक मलयाली ने जसप्रीत सिंह के बजाए एक दूसरे जसप्रीत सिंह तस्वीरकार को फोन कर उन्हें अभद्र गालियां दी । वह गालियां देकर समझाने लगे कि उन्होंने इंडियास गॉट लेटेंट में कैसे केरल को अपमानित किया है । हालांकि कॉल करने वाला खुद कितनी इज्जत दे रहा है और कितना नहीं यह बात मुद्दा नहीं है ।

जसप्रीत सिंह तस्वीरकार को पढ़ रही गलियां :

इंडियास गॉट लेटेंट में हुए विवादों के चलते पहले तो Jaspreet Singh की कही बात दब कर रह गई थी और लोग सिर्फ रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के पीछे पड़े थे । मगर अब जसप्रीत सिंह की बात का बुरा मानकर एक मलयाली ने दूसरे जसप्रीत सिंह यानी जसप्रीत सिंह तस्वीरकार को बिना बात गालियां देना शुरू कर दिया । केरल के खिलाफ दिए बयान पर भड़के मलयाली ने फोन कर जसप्रीत को गालियां देना शुरू कर दिया जिस पर जसप्रीत सिंह तस्वीरकार ने उन्हें समझाया ।

जसप्रीत सिंह तस्वीरकार ने उन्हे समझाते हुए कहा “सर आपको पक्का पता है कि आपने किस जसप्रीत सिंह को कॉल लगाया है । आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि आप ऐसे राज्य से हैं जहां 100% लिटरेसी है पर आपको यह भी नहीं पता कि जसप्रीत सिंह नाम के सिर्फ एक स्टैन्डअप कॉमेडियन नहीं हो सकते बल्कि ज्यादा जसप्रीत सिंह भी हो सकते हैं जो कॉमेडियन हो । आपने गलत जसप्रीत सिंह को कॉल किया है ।”

उन्होंने आगे कहा “जिस जसप्रीत को आप कॉल करना चाह रहे थे वह पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है पर मैं राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला हूँ जिसे आपने फोन करके इतनी गालियां दी । मैने आपके कॉल को रिकॉर्ड कर लिया है और मैं आप पर लीगल एक्शन लेने वाला हूँ ।” जोधपुर में रहने वाले जसप्रीत सिंह ने कॉल करने वाले से इंडियास गॉट लेटेंट वाले जसप्रीत को कॉल करने से इनकार करने की भी कोशिश की । मगर फिर अंत में उन्होंने कहा “अगर आपको उनसे समस्या है तो उनसे बात करें पर जसप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति को कॉल करना बंद कर दे ।”

Jaspreet Singh Abused Kerala – Viral Statement :

केरल के लोगों के भड़कने की वजह Jaspreet Singh का समय रैना के शो इंडियास गॉट लेटेंट में दिया गया बयान है जिसमें शो में आई एक केरल की प्रतिभागी से समय रैना ने उनके राजनीतिक झुकाव के ऊपर सवाल किया । समय के इस सवाल पर प्रतिभागी ने बताया कि उनकी किसी भी राजनीतिक पार्टी के तरफ झुकाव नहीं है और वह वोट भी नहीं करती । इस पर जसप्रीत सिंह ने जवाब दिया और कहा “केरल सर, 100% लिटरेसी सर ।”

Jaspreet Singh के इस टिप्पणी पर शो में मौजूद जज और जनता ठहाकेमारकर हंसने लगे पर यह एपिसोड आउट होते ही जसप्रीत सिंह का यह जोक वायरल हो गया । हालांकि रणवीर अल्लाहबादिया के द्वारा मां-बाप पर टिप्पणी किए जाने वाले बयान के आगे यह विवाद छुप गया था पर अब इस मामले से लोग इस पर बात भी करने लगे हैं ।

सोशल मीडिया में हो रही आलोचना :

कॉमेडियन Jaspreet Singh के केरल पर दिए अपमानजनक बयान या यूं कहे कि केरल पर किए एक मजाक पर मलयाली अपना गुस्सा निकाल उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं । लोग उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं । एक यूजर ने लिखा “भाई ने केरल को रोस्ट करने की कोशिश की थी अब पूरा केरल मिलकर उसे रोस्ट कर रहा है ।” एक यूजर ने पंजाब में बढ़ रही ड्रग्स पर बात की और लिखा “पंजाब सर100% नारकोटिक्स सर” तो एक यूजर ने लिखा “कनाडा के टॉयलेट क्लीनर भाजी ।” वही कुछ लोग हद से ज्यादा ही आगे बढ़ गए और बीफ बनाने की विधि को ही कमेन्ट कर दिया ।

User’s Comment on Jaspreet Singh’s Post | Image Credit : Instagram

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :