Ankush Bahuguna Scam : मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Ankush Bahuguna एक बड़े स्कैम का शिकार हो गए हैं । इन स्कैमर्स ने उन्हें 40 घंटे तक घर में नजर बंद करके रखा था ।
इंटरनेट में आजकल फ्रॉड और स्कैम काफी बढ़ गए हैं । ऐसे में प्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार Ankush Bahuguna भी पिछले दिनों इसका निशाना बन गए थे । जी हाँ , अंकुश बहुगुणा के साथ एक बड़ा स्कैम हुआ जिसके चलते उन स्कैमर्स ने उन्हें 40 घंटे तक उनके घर में ही बंधक बनाए रखा था । यह एक तरह का पार्सल स्कैम था जो कुछ दिनों पहले आशीष चंचलानी और लवकेश कटारिया के साथ भी हुआ था । हालाँकि वह दोनों इन स्कैम्स में फस नहीं पाए थे और उन्होंने कॉल के कुछ मिनटों में ही यह पता लगा लिया था कि उनके साथ फ्रॉड हो रहा है ।
ठीक उन दोनों की तरह ही स्कैम प्रसिद्ध यूट्यूब और इन्फ्लुएंसर Ankush Bahuguna के साथ भी हुआ । अंकुश ने अपने साथ हुए इस खतरनाक और डरावने अनुभव को जनता के साथ बांटा है । उन्होंने रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस 40 घंटे के डिजिटल गिरफ्तारी की घटना की जानकारी दी है । अंकुश बहुगुणा ने इस स्कैम के बारे में जनता को अवगत कराने की कोशिश की है । बता दे 40 घंटे के डिजिटल गिरफ्तारी के दौरान स्कैमर्स ने उन्हें किसी से मिलने और बात तक करने नहीं दिया । इन स्कैमर्स के डर के चलते वह अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे भी खो सकते थे ।
Ankush Bahuguna के साथ घटा पूरा मामला :
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स वाले Ankush Bahuguna ने वीडियो पोस्ट कर इस फ्रॉड के बारे में जनता को जानकारी दी है । अंकुश ने कहा “मैं जिम से घर लौटा ही था तभी अचानक मुझे एक अजीब और नए नंबर से कॉल आया । मैंने वह फोन उठा लिया । यह एक तरह का ऑटोमेटेड (स्वचालित) कॉल था । कॉल उठाने पर मुझे कहा गया कि मेरे द्वारा भेजे कूरियर की डिलीवरी रद्द कर दी गई है , मदद के लिए 0 दबाए ।”
अंकुश का कहना था कि उन्होंने कोई कूरियर नहीं भेजा था फिर भी जानने के लिए उन्होंने 0 दबा दिया । सामने से कस्टमर केयर का जवाब आया “आपके द्वारा भेजे गए पैकेज में अवैध चीजें मिली है । आपने पैकेज चीन भेजा है और उसे कस्टम विभाग द्वारा जप्त कर लिया गया है ।” उनकी बात सुनकर अंकुश डर गए और उन्होंने ऐसा कोई भी पैकेज भेजने से इनकार कर दिया ।
इस पर स्कैमर्स ने पैकेज पर अंकुश का नाम और आधार नंबर पैकेट पर लिखे होने की बात कही । उन्होंने अंकुश से कहा “हमारे पास वारंट है अब आप डिजिटल गिरफ्तार हो चुके हो ।” उन्होंने पुलिस के पास जाने के लिए अंकुश बहुगुणा को 1 घंटे का समय दिया । हालाँकि स्कैमर्स ने अंकुश की मदद करने के नाम पर कुछ ही देर में उनकी बात पुलिस वालों से कराई । इस दौरान न जाने कैसे वह वॉइस कॉल वीडियो कॉल में बदल गई । वीडियो कॉल में स्कैमर्स पुलिस की वर्दी पहने दिखे । उन लोगों ने कहा कि आप आपके ऊपर मनी लांड्रिंग ड्रग एडिक्ट होने का आरोप है ।
40 घंटे तक किया हाउस अरेस्ट :
इन्फ्लुएंसर Ankush Bahuguna ने बताया “मैं जानता था कि मैंने कोई भी गलत काम नहीं किया है पर फिर भी वह लोग ऐसा स्थिति बना रहे थे जिससे सब सही ही लग रहा था ।” अंकुश ने बताया कि उन स्कैमर्स ने उन्हें अगले 40 घंटे तक अपना बंधक बनाए रखा । इस दौरान उन्होंने अंकुश को किसी से भी संपर्क करने को मना कर दिया था । वह अंकुश की हर हरकत को वीडियो कॉल के जरिए देख रहे थे । अंकुश उनके बिना अनुमति के किसी के मैसेज का जवाब भी नहीं दे सकते थे ।
ठगो ने इस दौरान Ankush Bahuguna की सारी डिटेल्स का पता लगा लिया । उनके घर से लेकर उनके बैंक अकाउंट तक , यहाँ तक कि उन्होंने अंकुश की व्यक्तिगत जानकारी तक का भी पता लगा लिया । अंकुश अपने फोन पर आने वाले हर नोटिफिकेशन को स्क्रीन शेयर कर उन्हे दिखा रहे थे । स्कैमर्स ने उन्हें इतना डरा दिया था कि वह उनके सामने रो रहे थे और उन्हें छोड़ देने की गुहार भी लगा रहे थे ।
अवैध लेनदेन की की कोशिश :
स्कैमर्स ने कॉल के दूसरे दिन Ankush Bahuguna को बैंक जाने पर मजबूर किया । ऐसा करवाने के दौरान उन्होंने पूरे रास्ते भर अंकुश को वीडियो कॉल में रखा । वह जिस कैब से जा रहे थे उन्होंने उसका नंबर तक भेजने को कहा । बैंक पहुंचने के बा स्कैमर्स ने कुछ लेनदेन करने के लिए अंकुश को मजबूर किया । हालांकि किसी कारण से यह लेनदेन नहीं हो पाया ।
मगर इसके बाद उन्होंने अंकुश बहुगुणा को होटल लेकर वहीं रहने को कहा । अंकुश इन सबसे बड़े थक से गए थे । इस कारण होटल पहुंचकर उनकी आंख लग गई पर मिनटों के बाद जब उनकी आंख खुली तो एक मैसेज ने पूरी सच्चाई उनके आंखों के सामने ला दी ।
दोस्तों ने की मदद :
होटल में Ankush Bahuguna की जब आंख खुली तो वीडियो कॉल पर होने की वजह से सीधा उनकी नजर फोन पर गई जहां उनकी दोस्त शिवानी के मैसेज का नोटिफिकेशन आ रहा था । अंकुश के इतने घंटे से गायब होने की वजह से वह सब परेशान थे और लगातार उन्हें कॉल और मैसेज कर रहे थे । शिवानी के मैसेज का नोटिफिकेशन आया जिसमें लिखा था “लग रहा है कि तुम किसी प्रकार की हाउस अरेस्ट में हो , अगर यह सच है तो समझ जाओ कि यह एक फ्रॉड है ।”
शिवानी का मैसेज पढ़कर अंकुश को लगा यह सही हो सकता है । उनकी यह प्रतिक्रिया स्कैमर्स ने भी देख ली और वह अंकुश से इस बारे में पूछ उनसे स्क्रीन शेयर करने को कहने लगे । अंकुश ने कहा “मैं शिवानी की बात को ध्यान में रखते हुए स्कैमर्स से सवाल करने लगा जिससे वह भी डर गए और मैं तो पहले से डरा ही हुआ था । मैंने फैसला किया कि जल्द से जल्द यहां से निकला जाए और मैं बैग उठाकर होटल से निकल गया ।”
उन्होंने आगे कहा “कैब में बैठकर मैंने शिवानी को कॉल किया और उसे बताया कि तूने जो कहा मेरे साथ बस वही हो रहा है । मैं इस दौरान भी काफी डरा हुआ था और शिवानी से कह रहा था कि उन लोगों को पता चल जाएगा । मैं जब तक अपने दोस्तों के पास नहीं पहुंचा तब तक मुझे यही लग रहा था कि स्कैमर्स मेरा पीछा कर रहे होंगे ।”
जनता को दे रहे सिख, डिजिटल अरेस्ट से किया सावधान :
Ankush Bahuguna ने इस वीडियो के अंत में कहा “मैं इस वीडियो को बस इसलिए शेयर कर रहा हूँ ताकि दूसरों को यह सब सहन न करना पड़े । कुछ लोग ऐसी चीजों को समझ जाते हैं पर कुछ मेरे जैसे भी होते हैं जो इनके चंगुल में आ जाते हैं । यह वीडियो उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है ।”
उन्होंने आगे कहा “मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतने अच्छे दोस्त मिले जिन्होंने मेरे बदलते व्यवहार पर सही समय में ध्यान दिया जबकि मैं लगातार उन्हें ठीक होने की बात कह रहा था । अगर वह मेरा पता नहीं लगा पाते तो मैं शायद अभी भी स्कैमर्स के गिरफ्त में होता और अपना सारा पैसा खो चुका होता ।” इसके साथ अंकुश ने अनुरोध किया कि कृपया इस घोटाले से सावधान रहें ।
यह भी पढे : क्या समय रैना की म्यूजिक वीडियो “बावे” में किया गया यो यो हनी सिंह को ट्रॉल ?