टिकटॉकर से इन्फ्लुएंसर बनी Anjali Arora ने अपनी जिंदगी के बारे में एलविश यादव के शो में बात की जिसे सुनकर उनके और मुनव्वर फारूकी के बीच का मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया है ।
लॉक-अप फेम Anjali Arora अपने नए नए वीडियो की वजह से आए दिन चर्चा में रहती है । उन्हें ज्यादातर लोग उनकी वायरल डांस वीडियो “कच्चा बादाम” के लिए पहचानते हैं । अंजली अरोड़ा अब इंटरनेट में एक सनसनी की तरह छाई हुई है । उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक या दो नहीं बल्कि 1 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं । उनकी वह एक वीडियो आज तक लाखों लोगों के दिल में छाई हुई है । ऐसे में अंजली ने यूट्यूबर एलविश यादव के साथ काम करते हुए उनके शो “फोड़कास्ट विद एल्विश यादव” में दस्तक दी है ।
कंगना रनौत के शो लॉकअप से पहचान बनाने वाली Anjali Arora जल्द ही बिग बॉस फ़ेम एलविश यादव के यूट्यूब पॉडकास्ट शो “फोड़कास्ट विद एलविश यादव” में नजर आने वाली है । उनकी एंट्री और इस शो के चौथे एपिसोड का ट्रेलर मंगलवार को एलविश और मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है जो इंटरनेट में काफी वायरल हो रहा है । दरअसल शो में एलविश यादव ने अंजली अरोड़ा की जिंदगी के कुछ पुराने पन्ने खोलने की कोशिश की है । इससे लोगों के बीच यह जानने की इच्छा जाग गई है कि शो में वह मुनव्वर फारुकी से जुड़े कौन कौन से बड़े राज खोलने वाली है ।
अंजली अरोड़ा ले रही फोड़कास्ट में एंट्री :
एलविश यादव ने अपने यूट्यूब पॉडकास्ट शो “फोड़कास्ट विद एलविश यादव” में अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Anjali Arora को आमंत्रित किया है । सोमवार शाम को शो के मेकर्स ने एक छोटा सा विज्ञापन पोस्ट करते हुए बताया कि वह अंजली अरोड़ा को लेकर जल्द ही पॉडकास्ट लाने वाले हैं । उन्होंने घोषना की है कि अंजली अरोड़ा वाला पूरा एपिसोड 19 दिसंबर को शाम 5 बजे रिलीज किया जाएगा ।
मुनव्वर फारूकी के साथ कनेक्शन :
फोड़कास्ट के विज्ञापन में पहले तो एलविश यादव ने अंजली से लॉकअप शो से जुड़े सवाल किए । उन्होंने सबसे पहले Anjali Arora से पूछा कि वह आखिर लॉक अप क्यों नहीं जीत पाई ? इस पर बिना हिचकिचाए अंजली ने कहा कि मुनव्वर शो सिर्फ इसलिए जीत सका क्योंकि मेकर्स उन्हे जीताना चाहते थे । अंजली अरोड़ा ने कहा “वोटिंग की बात की जाए तो मैं टॉप 2 में आती थी पर मेकर्स के पसंद की बात की जाए तो उन्होंने मुझे टॉप 3 में रख दिया था ।”
तो वहीं एलविश यादव ने दूसरे सवाल के तौर पर अंजली अरोड़ा से पूछा कि आपने आखिरी बार किसको अपने फोन से ब्लॉक किया है ? इस पर अंजलि अरोड़ा के फोन की जांच करते हुए एलविश ने देखा कि अंजली के ब्लॉक लिस्ट में इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी शामिल है । इस बात के सामने आते ही Anjali Arora ने हंस कर इस बात का समर्थन किया और कहा “छोड़ो , इस इंसान को क्यों इतना महत्व दे रहे हो ।”
एलविश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शो के विज्ञापन का यह पोस्ट शेयर किया है । पॉडकास्ट का विज्ञापन शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “आज भी पुरानी दुश्मनी जारी है ।” विज्ञापन में मुनव्वर के बारे में बस इतनी ही बातें थी । वीडियो में दिखाया गया कि जब अंजली को एलविश शो के अगले खंड के लिए तोड़फोड़ क्षेत्र में ले जाया गया तब उन्होंने बड़े गुस्से से हमले किए । इस दौरान वो तोड़ फोड़ छेत्र में रखी चीजों को गुस्से से हाथ में रखी लकड़ी से तोड़ रही थी ।
इन हमलों को देखकर एक बार फिर एलविश ने मुनव्वर की बात छेड़ दी । एलविश ने कहा “बाप रे , यह लड़की मुनव्वर फारूकी के नाम पर कितना तोड़फोड़ कर रही है ।” अंजली के हमला करते वक्त गलती से वह लकड़ी एलविश को लग गई तब एलविश ने एक बार फिर कहा “इस मुनव्वर फारूकी के नाम से तुमने मुझे मार दिया ।”
अंजली और मुनव्वर का है पुराना नाता :
Anjali Arora ने साल 2022 में कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप से खूब नाम कमाया था । इस शो में विनर रहे मुनव्वर फारूकी के साथ शो में उनका काफी रोमांटिक और प्यार भरा एंगल भी नजर आया था । शो के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी पटती थी पर फिर यह रिश्ता समय के साथ कड़वा होता गया ।
खैर , मुनव्वर फारूकी का नाम लगातार अलग-अलग लड़कियों के साथ आता रहा है और शो में भी इन दोनों का झगड़ा बस इसी वजह से ही हुआ था । इनके बीच के पंगे की असल वजह का पता लगाना तो फिलहाल मुश्किल है पर हो सकता है कि हमें पॉडकास्ट में इस बारे में कुछ बताया जाए । लॉकअप शो के बाद दोनों के लिंक की कोई भी खबर नहीं सुनाई दी थी पर अब जाकर समझ आ रहा है कि शो के बाद भी कुछ तो जरूर था जिसका गुस्सा अंजली अरोड़ा अब तक दिखा रही है ।
Who is Anjali Arora ?
Anjali Arora का जन्म 3 नवंबर 2022 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था । वह अपने लिप्सिंग , कॉमेडी और डांस वीडियो के कारण इंस्टाग्राम में खास प्रसिद्ध है । अंजली वैसे तो पंजाब से हैं पर वह अपने माता-पिता शैली अरोड़ा, अश्विनी अरोड़ा और भाई वंश अरोड़ा के साथ दिल्ली में ही बड़ी हुई हैं । हालांकि काम के चलते उन्होंने मुंबई में भी अपना घर ले लिया है और वह अक्सर अपने इस मुंबई वाले घर पर ही रहती है ।
Anjali Arora ने साल 2017 में टिक-टॉक के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी । हालाँकि साल 2020 में टिकटॉक भारत में बैन हो गया । इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम की ओर अपना रुख किया । कुछ समय के बाद इंस्टाग्राम पर उनकी एक डांस वीडियो खूब वायरल हुई थी । इसी विडिओ की वजह से उन्होंने बस दो ही दिन में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हासिल कर लिए थे ।
वायरल वीडियो में अंजली ने “कच्चा बादाम” गाने पर डांस किया था जो उस समय काफी लोकप्रिय था । बता दे अंजली अब तक कई एल्बम सॉन्ग का हिस्सा रह चुकी है । कुछ दिनों पहले खबर यह भी आई थी कि वह छोटे स्क्रीन पर डैब्यू कर उसमे सीता मां का किरदार निभाने वाली है जिस पर एक बड़ा बवाल हुआ था ।