श्री Aniruddhacharya जी महाराज ने सलमान खान की रियलिटी शो “बिग बॉस” में पहुंचकर उन्हें “श्रीमद् भागवत गीता” की भेंट की । साथ ही साथ उनके शादी के लिए लड़की ढूंढने का वादा भी किया ।
बिग बॉस सीजन 18 शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में है । पहले खबर आई थी कि महाराज जी वहां बतौर कंटेस्टेंट के रूप में पहुंचने वाले हैं । पर जाहिर है कि यह खबर बकवास ही थी । हालाँकि उन्होंने कल के प्रीमियर एपिसोड में बतौर गेस्ट एंट्री लेकर सलमान खान से मुलाकात की । उम्मीद है कि उनकी एंट्री से शो को एक तगड़ा शुरुआत जरूर मिलेगा ।
शो में Aniruddhacharya जी ने सलमान खान से मजेदार बातें की । शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि महाराज श्री Aniruddhacharya जी सलमान खान के लिए लड़की ढूंढने की भी बात कह रहे हैं ।
Promo #BiggBoss18 #Aniruddhacharya with #TajinderBagga pic.twitter.com/88zU7bYtLi
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 6, 2024
शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही टीआरपी की रेस में शामिल होने की तैयारी के चलते शो के कई मजेदार प्रमोशनल वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें से एक प्रोमो में हिंदू आध्यात्मिक गुरु श्री Aniruddhacharya जी महाराज ग्रैंड एंट्री लेकर शो में पहुंचे । वहाँ वो सलमान खान से उनकी शादी के विषय में चर्चा करते नजर आ रहे है । वही शो के सेट से उनकी एक पिक्चर भी वायरल हो रही है जिसमे वो सलमान खान को श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर रहे हैं ।
Aniruddhacharya जी ने श्रीमद् भागवत गीता का दिया उपहार :
अध्यात्म गुरु श्री Aniruddhacharya जी महाराज सलमान खान की रियलिटी शो बिग बॉस में पहुंचे लेकिन बतौर कंटेंस्टेंट नहीं बल्कि बतौर एक गेस्ट । शो में पहुंचकर उन्होंने सलमान खान से मिलकर उन्हें श्रीमद् भागवत गीता उपहार के रूप में दी जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं । दरअसल महाराज शो के प्रीमियर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने सभी कंटेस्टेंट से मिलकर उन्हें अपना आशीर्वाद भी दिया ।
Aniruddhacharya जी ने सलमान से की शादी की बात :
महाराज जी ने शो में आकर सलमान से उनकी शादी की बात की जिसका प्रोमो वीडियो सामने आया है । वीडियो में देखा जा सकता है कि Aniruddhacharya जी शो के एक प्रतियोगी , जो सलमान खान के साथ खड़े थे , उनसे पूछते हैं कि क्या आपकी शादी हो गई है? जिस पर कंटेस्टेंट ने उन्हें नहीं कह कर जवाब दिया । तब महाराज जी ने मौका देख सलमान खान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब तो दो दुल्हने देखनी पड़ेंगी , एक आपके लिए और एक उनके लिए ।
सलमान खान ने श्री Aniruddhacharya जी महाराज की बात सुनकर घबराते हुए “नहीं नहीं कह दिया” जिस पर एक बार फिर से महाराज जी ने जवाब में सलमान खान को आश्वासन देते हुए कहा “मैं जो लेकर आऊंगा वह भागेगी नहीं ।” पर उनकी इस बात पर सलमान खान भी चुप नहीं रहे । उन्होंने मजाक से हंसते हुए कहा कि “हमको तो भगोड़ी ही चाहिए ।”
सलमान खान का यह मजेदार जवाब सुनकर महाराज जी भी हंस पड़े । सलमान खान की शादी पर उनकी शो के प्रोमो में हुई गपशप जनता को काफी पसंद आ रही है जिससे उम्मीद है कि शो के प्रीमियर एपिसोड से शो को पापुलैरिटी मिल जाएगी ।
भले ही सलमान खान शादी की बात पर खास इच्छुक नजर नहीं आए पर शो ने अपने ऑफिसियल पेज में प्रमोशनल वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है । कैप्शन में लिखा गया “श्री अनिरुद्ध आचार्य जी के वादे से क्यों डर गए सलमान खान ?” हालांकि अब आने वाले सालों में समझ आएगा कि महाराज जी अपना यह नेशनल टीवी में किया वादा भूल जाते हैं या सच में उनकी शादी करवा पाते हैं ।
सलमान खान कर चुके हैं शादी को इनकार :
सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर के पद लिए सालों से बैठे हैं । वह जहां जिस भी शो में जाते हैं उनसे जरूर ही उनकी शादी का सवाल किया जाता है । ऐसे में एक बार फिर से उनके ही शो बिग बॉस सीजन 18 में उनकी शादी का सवाल फिर से पूछा गया । हालांकि सलमान ने पिछले कई सालों से शादी के सवाल को नकार कर पीछा छुड़ाने की कोशिश की है । सलमान खान ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अब उनकी शादी की उम्र निकल गई है । वह भी चाहते हैं कि उनका खुद का एक परिवार हो पर इन सबके लिए वो बहुत लेट हो गए है।
रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट :
रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से कलर्स चैनल पर 18वा सीजन लेकर वापस आ रहा है । शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर यानी रविवार को हुआ और शो में कुछ बड़े-बड़े नामी हस्तियों ने कदम रखा है । इस बार के सीजन में चहल पांडे, अविनाश, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन राज, नायरा बनर्जी, चूम दारंग, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, मुस्कान बम्मे, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, ईशा सिंह , गुणरत्न सदावर्ते, हेमा शर्मा, विवेंन डीसेना और एलिस कौशिक आई हैं ।
श्री Aniruddhacharya जी को जाने :
सनातन धर्म के प्रमुख जाने माने साधक और विश्व में करोड़ों लोगों को सनातन धर्म की राह दिखाने वाले परम पूज्य श्री Aniruddhacharya जी महाराज ने मात्र 35 साल की उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है । उनका जन्म 27 सितंबर 1989 को मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर जिले में हुआ । Aniruddhacharya जी के पिता पंडित थे इस वजह से वो बचपन से ही धर्म कर्म से जुड़े हुए थे ।
उन्होंने पढ़ाई में भी बहुत उपलब्धियां हासिल की है । उन्होंने साल 2024 में अमेरिका के अमेरिकन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की । यूट्यूब पर श्रीमद भागवत कथा में सबसे ज्यादा सब्स्क्राइबर बनाने का वर्ल्ड रिकार्ड भी श्री Aniruddhacharya जी के नाम ही है ।
“पूकी बाबा” :
सोशल मीडिया में युवा उन्हे उनके बेबाक और सेवेज रिप्लाई के कारण बहुत पसंद करते है और उन्हे “पूकी महाराज” के नाम से संबोधित करते है । इंस्टाग्राम में Aniruddhacharya जी के कई सारे ऐसे वीडियोज़ मिल जाएंगे जिसमे वो अपने भक्त के साथ बातचीत के दौरान बड़ा ही मजेदार और सेवेज जवाब देते है ।