एजाज खान ने एक बार फिर दी धमकी, क्या होगा एलविश का जवाब ?

Ajaz Khan ने जब से यूट्यूबर कैरीमिनाटी को जबरदस्ती माफी मँगवाई है तब से ही कैरीमिनाटी के फैंस एजाज को ट्रोल कर रहे है । अब इस बहती गंगा में एलविश यादव के फैंस भी कूद पड़े है । हालाँकि जब एलविश यादव के फैंस ने एजाज खान को ट्रोल किया तो उन्होंने एक बार फिर एलविश को धमकी देते हुए एक वीडियो बनाई है ।

Elvish yadav
Elvish Yadav | Image Credit : @elvish_yadav/Instagram

Ajaz Khan और कैरीमिनाटी के इस ड्रामे में फैंस के साथ-साथ कई सारे बड़े यूट्यूबर्स भी व्यूस की बहती गंगा में हाथ धोने के लिए उतर गए है और इस मुद्दे से जुड़ी हुई वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड कर रहे है । इनमे से कुछ यूट्यूबर है ठगेश (महेश केशवाला), लक्ष्य चौधरी, पीपोए (आकाश अशोक गुप्ता ) । हालाँकि इन सारे वीडियो में लोग कैरीमिनाटी का ही सपोर्ट कर रहे है और Ajaz Khan को पूरी तरह से गलत ठहरा रहे है ।

लोगों का ये कहना ठीक भी है कि इतनी पुरानी बात को फिज़िकल लेकर जाना कही से भी सही नहीं है । मगर इसके बाद भी Ajaz Khan अपनी हरकतों से बाज कहा आने वाले थे । इतनी ट्रोलिंग के बाद भी उन्हे ये बात समझ नहीं आई कि यूट्यूब की दुनिया और असल दुनिया में काफी अंतर होता है । यूट्यूब के वीडियो में किसी को रोस्ट करने का मतलब ये तो बिल्कुल नहीं है कि असल जिंदगी में मार पीट करने वाले दुश्मन बन जाओ ।

Ajaz Khan ने Elvish को एक बार फिर दी धमकी :

जब से एजाज खान ने की कैरीमिनाटी के साथ वो हरकत की है तभी से ही बहुत सारे फैंस और बहुत सारे यूट्यूबर्स उनके पीछे हाथ धो के पकड़ गए है । शायद Ajaz Khan ने ट्रोलिंग के कारण को न समझते हुए एक बार फिर से प्रसिद्ध यूट्यूबर एलविश यादव और उनके दोस्त लव कटारिया को धमकी दे डाली है । जी हाँ , एजाज ने एक बार फिर एक नई विडियो पोस्ट की है । इस वीडियो में वो दोनों ही यूट्यूबर्स यानी एलविश और लवकेश कटारिया को मुंबई न आने की धमकी दे रहे है ।

उन्होंने एक नई वीडियो बनाकर ट्रोल कर रहे एलविश यादव के फैंस से कहा – ” तुम्हारा कटारिया या एलविश भी मेरे को बम्बई या दिल्ली में मिला तो तुमको दिखाऊँगा मैं ।” उन्होंने कहा कि “तू तिहार जेल में रहकर आया है वो कुछ नहीं है , तिहाड़ 5 स्टार है लेकिन ये आर्थर रोड जेल है । मैं आर्थर रोड जेल में रहकर आया हूँ । आर्थर रोड जेल में 3500 से भी ज्यादा , एक से बढ़ के एक क्रिमिनल्स रहते है । इन सारे क्रिमिनल्स पर 36 महिना रूल करके आया हूँ । तुम लोग कुछ नहीं हो मेरे आगे ।”

Ajaz Khan ने इसी वीडियो में धमकी देते हुए कहा ” अगर किसी भी यूट्यूबर ने मेरे बारे में कोई वीडियो बनाई , चाहे वो एलविश यादव हो या लवकेश कटारिया या कोई भी । अगर किसी ने भी वीडियो बनाई तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा । तुम कही भी रहोगे मैं तुमको मुंबई ला कर बताऊँगा , ये मेरा वादा है । मैं किसी को कुछ नहीं कर रहा तुम भी मुझसे मत भीड़ों । दिल्ली में रह रहे हो या हरियाणा में , अपने में रहो मस्त रहो , मुझसे मत भीड़ों ।”

यह खबर भी जरूर पढ़े : Carryminati Vs Ajaz Khan : 1 बार फिर दिखाया बड़ा दिल

लवकेश को कहा फेक :

एजाज खान यहीं नहीं रुके । उन्होंने एक और विडियो बनाकर लवकेश कटारिया पर कटाक्ष करना जारी रखा । दरअसल बिगबॉस में गए लवकेश कटारिया को उन्होंने विशाल पांडे का साथ न देने के लिए बहुत बुरा भला कहा । उन्होंने कहा “ऐसी होती है दोस्ती कि अपने दोस्त का साथ न दे कर उसे गलत ठहराया जाए , ये बिल्कुल गलत है ।” इसके साथ ही उन्होंने लवकेश कटारिया के फैंस से भी सवाल किया । उन्होंने लवकेश के फैंस से पूछा ” अपने दोस्त विशाल का साथ न देकर क्या लवकेश कटारिया ने सही किया ? क्या आप लोग अपने दोस्तों के साथ ऐसा करोगे ? “

बता दें एजाज खान की लवकेश कटारिया और एलविश यादव से कट्टर दुश्मनी है । वो दोनों ही यूट्यूबर को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते । यहाँ तक कि जब से लवकेश कटारिया बिग बॉस के घर में गए है तब से ही उनका विरोध करते हुए एजाज कई वीडियो बना चुके है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :