Adnan Sheikh Rajnath Singh Meetup : मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Adnan Sheikh हाल ही में होली के अवसर पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने गए थे । हालाँकि इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर कई बड़े बड़े यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स की अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है । तो आखिर ये इंफ्लुएंसर्स इस मुलाकात का विरोध क्यों कर रहे है, चलिए जानते है ।

Adnan Sheikh Rajnath Singh Meetup :
मशहूर इंफ्लुएंसर Adnan Sheikh को अक्सर देखा जाता है कि वो सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के खिलाफ रहते है । खासकर भारतीय जनता पार्टी के मुद्दे पर उनकी राय ज्यादातर विपरीत ही रहती है । मगर हाल ही में उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की । हालाँकि उन दोनों के इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया में बवाल मच गया है । कुछ लोग इसे सकारात्मक तरीके से देख रहे है वही कई ऐसे भी लोग है जो Adnan Sheikh की आलोचना कर रहे है । बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह मुलाकात होली त्योहार की शुभकामनाए देने के उद्देश्य से की गई थी ।

इस मुलाकात पर लोगों के अलग अलग विचार और प्रतिक्रियाएं है । कुछ लोगों कहना है कि ऐसे मशहूर इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को राजनीति और राजनीतिक नेताओ से दूरी बनाई रखनी चाहिए और उनसे कोई भी संबंध नहीं रखनी चाहिए । ऐसा इसलिए क्यूंकी अगर कोई इंफ्लुएंसर किसी राजनीतिक नेता या पार्टी से मिलता है तो उसके ऊपर किसी एक पार्टी के प्रति झुकाव का इल्जाम लग सकता है । ऐसे मुलाकातों का बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है और इससे ये संदेश भी दे सकती है कि ऐसे इंफ्लुएंसर्स किसी राजनीतिक अजेंडा का हिस्सा बन रहे हैं ।
सोशल मीडिया पर जताया विरोध :
हर इंसान की सोच अलग हो सकती है और वह अपनी राय जनता के सामने रखने के लिए बिलकुल स्वतंत्र है । लोगों ने इस मुद्दे पर भी अपनी अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए रखी है । कई लोगों ने ट्वीटर के जरिए Adnan Sheikh की आलोचना की है और साथ साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अदनान शेख जैसे इंफ्लुएंसर्स से मिलने से पहले सतर्क रहने का अनुरोध भी किया है ।
सम्राट भाई और रेंडमसेना ने की आलोचना :
सम्राट भाई ने ट्विटर पर एक और ट्वीट किया और लिखा “प्रिय भारतीय जनता पार्टी, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, नींद से जाग जाओ । कल देश के रक्षा मंत्री ऐसे व्यक्ति के साथ होली मना रहे थे जो हमेशा से हिंदू विरोधी रहा है, हमेशा से सरकार विरोधी रहा है ।”
इसी ट्वीट के साथ उन्होंने Adnan Sheikh द्वारा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया गया एक फोटो भी पोस्ट किया है । इस फोटो में Adnan Sheikh और राजनाथ सिंह होली के अवसर पर नजर आ रहे है । इसके अलावा सम्राट भाई ने एक वीडियो भी पोस्ट किया । यह वीडियो तब का है जब भारत की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में कई दिनों तक विरोध चला था और उस विरोध में अदनान शेख के साथ साथ और भी कई इंफ्लुएंसर्स मौजूद थे ।
Dear @BJP4India
— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) March 20, 2025
Wake up from sleep before it's too late.
कल देश के रक्षा मंत्री ऐसे व्यक्ति के साथ होली मना रहे थे जो हमेशा से हिंदू विरोधी रहा है हमेशा से सरकार विरोधी रहा है….
🧵 pic.twitter.com/XQjE9YGd8c
सम्राट भाई ने सिर्फ एक ट्वीट नहीं किया बल्कि इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा “आदरणीय राजनाथ सिंह जी, आप सदैव संवेदनशील जगह जाते रहे हो । आप जिस अदनान से मिले हो मैं जानता हूँ इसमें आपकी गलती नहीं होगी । आपको पता ही नहीं होगा कि यह है कौन । साफ़ साफ़ इसमें गलती आपका सोशल मीडिया मैनेज करने वाली टीम की है । इन्होंने मूर्खों वाला स्टेप लिया है । खैर अब में आपसे भी उम्मीद करता हूँ शायद आप भी 2019 वाले फॉर्म में वापिस आओगे, परेशान हिंदुओं से मिलोगे ना की इन जैसे इन्फ़्लुएंसर्स से ।”
आदरणीय @rajnathsingh जी आप सदैव संवेदनशील जगह जाते रहे हो आप जिस अदनान से मिले हो में जानता हूँ इसमें आपकी गलती नहीं होगी आपको पता ही नहीं होगा की यह है कौन साफ़ साफ़ इसमें गलती आपका सोशल मीडिया मैनेज करने वाली टीम की है इन्होंने ने मूर्खों वाला स्टेप लिया है ,
— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) March 20, 2025
खैर अब में आपसे…
सम्राट भाई के अलावा रेंडमसेना ने भी ट्वीटर पर एक ट्वीट किया है । इस ट्वीट में उन्होंने Adnan Sheikh के ऊपर तंज कसते हुए लिखा “आप पार्टी से ज्यादा जानते है ? बेचारे मंत्री को क्या पता वो कौन है ।”
Ap party se jyada jante h?
— Randomsena (@randomsena) March 20, 2025
Bechare Minister ko kya pata wo kaun h 🤡
यह भी पढ़े :