अदनान07 और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुलाकात पर क्यूँ है इंफ्लुएंसर्स को ऐतराज :

Adnan Sheikh Rajnath Singh Meetup : मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Adnan Sheikh हाल ही में होली के अवसर पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने गए थे । हालाँकि इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर कई बड़े बड़े यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स की अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है । तो आखिर ये इंफ्लुएंसर्स इस मुलाकात का विरोध क्यों कर रहे है, चलिए जानते है ।

Biggboss OTT 3
Adnan Sheikh | Image Credit : Instagram
Adnan Sheikh Rajnath Singh Meetup :

मशहूर इंफ्लुएंसर Adnan Sheikh को अक्सर देखा जाता है कि वो सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के खिलाफ रहते है । खासकर भारतीय जनता पार्टी के मुद्दे पर उनकी राय ज्यादातर विपरीत ही रहती है । मगर हाल ही में उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की । हालाँकि उन दोनों के इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया में बवाल मच गया है । कुछ लोग इसे सकारात्मक तरीके से देख रहे है वही कई ऐसे भी लोग है जो Adnan Sheikh की आलोचना कर रहे है । बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह मुलाकात होली त्योहार की शुभकामनाए देने के उद्देश्य से की गई थी ।

Adnan Sheikh’s Instagram Story | Image Credit : Instagram

इस मुलाकात पर लोगों के अलग अलग विचार और प्रतिक्रियाएं है । कुछ लोगों कहना है कि ऐसे मशहूर इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को राजनीति और राजनीतिक नेताओ से दूरी बनाई रखनी चाहिए और उनसे कोई भी संबंध नहीं रखनी चाहिए । ऐसा इसलिए क्यूंकी अगर कोई इंफ्लुएंसर किसी राजनीतिक नेता या पार्टी से मिलता है तो उसके ऊपर किसी एक पार्टी के प्रति झुकाव का इल्जाम लग सकता है । ऐसे मुलाकातों का बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है और इससे ये संदेश भी दे सकती है कि ऐसे इंफ्लुएंसर्स किसी राजनीतिक अजेंडा का हिस्सा बन रहे हैं ।

सोशल मीडिया पर जताया विरोध :

हर इंसान की सोच अलग हो सकती है और वह अपनी राय जनता के सामने रखने के लिए बिलकुल स्वतंत्र है । लोगों ने इस मुद्दे पर भी अपनी अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए रखी है । कई लोगों ने ट्वीटर के जरिए Adnan Sheikh की आलोचना की है और साथ साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अदनान शेख जैसे इंफ्लुएंसर्स से मिलने से पहले सतर्क रहने का अनुरोध भी किया है ।

सम्राट भाई और रेंडमसेना ने की आलोचना :

सम्राट भाई ने ट्विटर पर एक और ट्वीट किया और लिखा “प्रिय भारतीय जनता पार्टी, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, नींद से जाग जाओ । कल देश के रक्षा मंत्री ऐसे व्यक्ति के साथ होली मना रहे थे जो हमेशा से हिंदू विरोधी रहा है, हमेशा से सरकार विरोधी रहा है ।”

इसी ट्वीट के साथ उन्होंने Adnan Sheikh द्वारा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया गया एक फोटो भी पोस्ट किया है । इस फोटो में Adnan Sheikh और राजनाथ सिंह होली के अवसर पर नजर आ रहे है । इसके अलावा सम्राट भाई ने एक वीडियो भी पोस्ट किया । यह वीडियो तब का है जब भारत की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में कई दिनों तक विरोध चला था और उस विरोध में अदनान शेख के साथ साथ और भी कई इंफ्लुएंसर्स मौजूद थे ।

सम्राट भाई ने सिर्फ एक ट्वीट नहीं किया बल्कि इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा “आदरणीय राजनाथ सिंह जी, आप सदैव संवेदनशील जगह जाते रहे हो । आप जिस अदनान से मिले हो मैं जानता हूँ इसमें आपकी गलती नहीं होगी । आपको पता ही नहीं होगा कि यह है कौन । साफ़ साफ़ इसमें गलती आपका सोशल मीडिया मैनेज करने वाली टीम की है । इन्होंने मूर्खों वाला स्टेप लिया है । खैर अब में आपसे भी उम्मीद करता हूँ शायद आप भी 2019 वाले फॉर्म में वापिस आओगे, परेशान हिंदुओं से मिलोगे ना की इन जैसे इन्फ़्लुएंसर्स से ।”

सम्राट भाई के अलावा रेंडमसेना ने भी ट्वीटर पर एक ट्वीट किया है । इस ट्वीट में उन्होंने Adnan Sheikh के ऊपर तंज कसते हुए लिखा “आप पार्टी से ज्यादा जानते है ? बेचारे मंत्री को क्या पता वो कौन है ।”

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :