Adnan 07 becomes father : टिक-टॉक क्रिएटर से इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर बने Adnaan 07 से जुड़ी खबरें आना सोशल मीडिया में काफी आम है । कुछ ही समय पहले उनकी गुपचुप से हुई शादी की खबर आई थी और अब अदनान से जुड़ी एक खुशखबरी भी सामने आई है ।
भारतीय सोशल मीडिया की दुनिया में जब भी मशहूर टिक-टॉक क्रिएटर्स की बात होती है, तो टीम 07 के अदनान शेख उर्फ Adnaan 07 का नाम जरूर सामने आता है। एक समय था जब वह टिकटॉक पर अपने लुक, ऐक्टिंग , जबरदस्त डांस और अपने कुछ दोस्तों के ग्रुप ‘टीम 07’ की वजह से हर युवा वर्ग में काफी पसंद किये जाते थे । आज वही अदनान अपनी जिंदगी के नए फेज में कदम रख चुका है – अब वह एक बेटे के पिता बन चुके है।
अदनान अपनी जिंदगी को सोशल मीडिया से जोड़े रखते हैं ऐसे में उनसे जुड़ी खबर अक्सर सोशल मीडिया में आती रहती हैं । कभी उनके किसी लफड़े से जुड़ी खबरे आती है तो कभी खुद की बहन और पिता से मारपीट की , कभी पुराने दोस्त से दुश्मनी की तो कभी अचानक से शादी कर लेने की । इन सब के बीच अब उन्होंने एक खास और बड़ी खबर की घोसणा कर अपने पिता बनने की बात जनता से साझा की हैं ।
Adnan 07 becomes father :
Adnaan 07 ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया यानि यूट्यूब पर एक विडिओ शेयर कर बताया की वो अब एक बेटे के पिता बन गए हैं तो वही कुछ दिनों पहले उन्होंने एक प्यारी सी रील भी साझा की थी । इस रील में उन्होंने अपने बेटे के साथ एक घीबली वाली तस्वीर शेयर कर उसके जन्म की खबर दी । कैप्शन में उन्होंने लिखा: “अल्लाह का शुक्र है! हमारे घर नन्हा फरिश्ता आया है। दुआओं में याद रखिए।”
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोगों ने बधाइयाँ दीं, जिनमें उनके फैन्स, यूट्यूबर्स, इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज शामिल रहे। यह पल उनके चाहने वालों के लिए भी बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने अदनान को एक स्ट्रगलर, फिर स्टार और अब एक जिम्मेदार पिता के रूप में देखा है।
अदनान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें : अदनान07 और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुलाकात पर क्यूँ है इंफ्लुएंसर्स को ऐतराज :
शादी की खबर जिसने फैंस को चौंका दिया
Adnaan 07 ने जब गुपचुप तरीके से शादी की थी, तो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी हैरानी हुई। उन्होंने लंबे समय तक अपनी पर्सनल लाइफ यानि शादी की खबर को प्राइवेट रखा था। हालाँकि उन्होंने गुपचुप से शादीकर लेने के बाद में सितंबर 2024 में अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे और उनकी पत्नी आएशा शेख (ऋद्धि जाधव) पारंपरिक लिबास में बेहद मजे करते दिखाई दे रहे थे ।
उनकी शादी को लेकर एक बात साफ थी की भले ही अदनान अपनी लाइफ व्लोग के जरिए अपने फैंस को दिखा देते है पर उन्होंने काफी कुछ अपने फैंस से छुपा कर रखा हैं ।

पिता बनने के बाद क्या बदलेंगे अदनान ?
अब जब Adnaan 07 एक बेटे के पिता बन चुके हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच एक नया संतुलन बनाएंगे । फैंस उन्हे उनके पुराने विवाद और झगड़े से दूर रहने की बात कह उन्हे अपने बेटे के लिए अच्छी सिख देने की कामना कर रहें हैं जिससे समझ आ रहा है की फैंस उन्हें अब “फैमिली मैन” के तौर पर देखना चाहेंगे। दरअसल अदनान की झगड़े और विववाद को देख जनता उन्हे यह राय दे रही हैं ।
पिता बनाना एक बहुत बड़ी बात है । उम्मीद हैं की अदनान इस बदलाव से सिख अपने जीवन में भी तबदीली लाने की कोशिश करेंगे । संभावना यह भी है कि वह कंटेन्ट क्रीऐटर होने के तौर पर अपने बेटे के साथ क्यूट मोमेंट्स भी इंस्टाग्राम पर शेयर करेंगे, जो उन्हें एक नई ऑडियंस से जोड़ेंगे ।

अदनान 07 का करियर ग्राफ
अदनान शेख ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ टीम 07 के नाम से वीडियोज़ बनाया करते थे । वह Team 07 का हिस्सा थे, जिसमें फैसल शेख (Mr. Faisu), हसनैन, फैज़ और साद जैसे नाम शामिल थे। इस ग्रुप ने टिकटॉक पर मिलियन में फॉलोअर्स बटोरे और सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर राज किया । शुरुआत में उन्हें पहचान मिलने में समय लगा, लेकिन उनकी मेहनत, स्टाइल और पर्सनैलिटी ने उन्हें जल्दी ही टिकटॉक का स्टार बना दिया ।
टिकटॉक बैन होने के बाद Adnaan 07 ने इंस्टाग्राम, यूट्यूब और म्यूज़िक वीडियो की ओर रुख किया । अदनान ने mtv के जाने माने शो ‘ऐस ऑफ स्पेस’ के सीजन 2 में हिस्सा लिया था तो वही वो सलमान खान के मशहूर शो ‘बिग बॉस ott’ के सीजन 3 का हिस्सा भी रहे थे । उन्होंने कई म्यूज़िक वीडियो में काम किया, जैसे:
- “Yaad Aayega”
- “Mera Dil”
- *“Khwabon Mein”
अदनान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें : क्या अदनान शेख एजाज खान से डर गए ? पुनीत सुपरस्टार ने खोली पोल…
सोशल मीडिया पर अब भी बरकरार है क्रेज
आज भले ही टिकटॉक बंद हो चुका है, लेकिन अदनान का क्रेज खत्म नहीं हुआ। इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह ब्रांड प्रमोशन, म्यूज़िक वीडियो और लाइव शोज़ में लगातार एक्टिव रहते हैं। उनकी रील्स लाखों में व्यूज़ पाती हैं और उनकी स्टाइलिश तस्वीरें फैशन ब्रांड्स के लिए एक आइडियल माने जाते हैं।उनका ग्रोथ ग्राफ इस बात का सबूत है कि अगर कंटेंट अच्छा हो और मेहनत लगातार जारी रहे, तो कोई भी प्लेटफॉर्म खत्म होने से करियर खत्म नहीं होता।
आज अदनान सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर नहीं बल्कि एक जाना माना नाम बन गए हैं, वह एक जिम्मेदार पिता, पति और आइडियल पर्सनालिटी बन चुके हैं।
क्या आप भी अदनान के इस नए सफर के लिए एक्साइटेड हैं? नीचे कमेंट करें और उन्हें बधाई देना न भूलें!