सम्राट भाई ने खोली अद्दू डिफाल्टर की पोल :

युट्यूबर सम्राट भाई ने सोशल मीडिया में क्राइम के लिए जाने जाने वाले अद्दू डिफाल्टर की पोल खोलते हुए एक वीडियो बनाई है । उनकी इस वीडियो को जनता काफी बढ़ावा दे रही है ।

Addu Defaulter | Image Source : Instagram

युट्यूबर सम्राट भाई ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया के डॉन Addu Defaulter के बारे में बात की थी । इस वीडियो में उन्होंने अद्दू डिफाल्टर के साथ साथ उन युवाओं पर भी चिंता जताई थी जो ऐसे सोशल मीडिया कंटेंट से प्रभावित होकर इसे अपनी आम जिंदगी में अमल करने की सोचते हैं । इस लड़के के सोशल मीडिया के साथ-साथ असल जीवन में भी काफी फैंस है । दिल्ली के वेलकम नगर इलाके में रहने वाले इस लड़के यानी Addu Defaulter के ऊपर लूटपाट और मर्डर जैसे कई बड़े-बड़े इल्जाम लगे हुए हैं ।

अद्दू डिफाल्टर के सोशल मीडिया पर 1 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है । सोशल मीडिया में उनकी हर एक वीडियो पर लाखों में व्यूज है । वह ज्यादातर ऐसी वीडियो शेयर करते हैं जिनमें उन्हें पुलिस वालों ने पकड़ा होता है या फिर वो न्यायालय में पेशी देने पहुंचे होते हैं । कोई भी आम व्यक्ति अगर ऐसी हालत में होगा तो जाहिर तौर पर वह परेशान होगा या कम से कम सजा से डरेगा पर अद्दू डिफाल्टर इसके विपरीत ऐसा बर्ताव करता है जैसे उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है और जेल जाना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं है ।

क्या है Addu Defaulter की कहानी ?

सोशल मीडिया में मशहूर नाबालिक Addu Defaulter से जुड़ी एक कहानी काफी मशहूर है जिसका भरोसा कर ज्यादातर लोग उनके मर्डर में भी उनका समर्थन करते हैं । दरअसल अद्दू के लोगों ने अद्दू से जुड़ी एक अलग ही कहानी सोशल मीडिया में पेश की है जिसके द्वारा यह बताया जा रहा है कि अद्दू डिफाल्टर ने जिस मर्डर को अंजाम दिया है उसके पीछे एक खास वजह है । लोगों में अफवाह है कि Addu Defaulter की बहन के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की और उसके साथ शारीरिक शोषण करने की भी कोशिश की ।

जिन लोगों ने अद्दू की बहन के साथ गलत किया था अद्दू ने उनसे बदला लेने और सबक सिखाने के लिए उन्हे जान से मार दिया । सम्राट भाई ने अपनी इस यूट्यूब वीडियो में इस कहानी का एक और उदाहरण देते हुए बताया कि ऐसे ही एक कहानी गजेंद्र वर्मा के “एम्पटीनेस” गाने के साथ भी बनाई गई थी जिसमें रोहन राठौर का नाम इस्तेमाल किया गया था , ऐसा किरदार जो इस दुनिया में है ही नहीं । उन्होंने कहा “ऐसे ही एक कहानी पर एक बार फिर विश्वास कर लोगों ने अद्दू डिफाल्टर को आज के समय में एक हीरो बना दिया है ।”

Addu Defaulter ने किया था मर्डर :

अद्दू चौधरी उर्फ Addu Defaulter शुरू से ही क्राइम की दुनिया में है । अद्दू का दिमाग हमेशा से ऐसा ही रहा है । वह हमेशा से क्राइम की दुनिया की तरफ ही ज्यादा जुड़ा हुआ था । ऐसे में उसके नाम कई बार चोरी और लूटपाट के मामलों में भी सामने आया है । अद्दू के द्वारा किए गए मर्डर की असली कहानी सुन कर आपको भी उस इंसान से घिन आने लगेगी ।

असल में Addu Defaulter एक दिन बेहद नशे में अपने मोहल्ले की गली में खड़ा था । तब उसी के मोहल्ले में रहने वाला एक लड़का युसूफ अली उसी गली में उसके सामने से गुजरा । युसूफ अली के सामने आते ही अद्दू ने उसे ₹300 मांगे । जब युसूफ अली ने अद्दू को ₹300 देने से मना कर दिया तो मौके पर ही अद्दू डिफाल्टर ने यूसुफ अली पर चाकू से हमला कर दिया । उसने युसूफ अली पर इतनी बार वार किया कि युसूफ की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

मर्डर कर नाचने लगा Addu Defaulter :

इतने बड़े मर्डर को अंजाम देने के बाद भी Addu Defaulter का मन नहीं भरा । वह अपना नाम दहशत की दुनिया में रोशन करना चाह रहा था इसलिए वह वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने बिना घबराए नाचता रहा । वो वहीं नाचते हुए खुशी से चिल्लाने लगा “मैंने मर्डर कर दिया है अब मैं जेल जाऊंगा” । उसे 1 मिनट के लिए भी पछतावा नहीं हुआ और बजाए पछतावे के वह उल्टा खुशी से नाचने लगा जैसे उसने कोई बड़ी जीत हासिल कर ली हो ।

Addu Defaulter | Image Source : Instagram

मर्डर करने पर लोग कर रहे हैं Addu Defaulter का समर्थन :

अद्दू के इस बड़े क्राइम की असल कहानी जानने के बाद भी उसके फैंस और फॉलोवर्स अब भी उसका समर्थन कर रहे हैं । हमारी इस बीमार सोसाइटी में लोग अब इसे भी सजा ना दिलाने की अपील कर रहे हैं । दरअसल सोशल मीडिया में ही Addu Defaulter के फैंस ने वीडियो अपलोड कर इस बात पर जोर दिया है और कहा “भले ही अद्दू ने मर्डर कर गलत किया पर वह इंसान बड़ा अच्छा है । हमेशा हंसता रहता है , लाखों लोग उससे प्यार करते हैं तो कोर्ट को उसे माफ कर देना चाहिए ।”

Addu Defaulter | Image Source : Instagram

तो वही एक दूसरे यूज़र ने वीडियो अपलोड कर कहा था “लाखों लोग Addu Defaulter को प्यार करते हैं वह खास लड़का है, उसे फांसी की सजा नहीं होनी चाहिए । भले ही उसे जेल में रख दो पर सजा कम कर दो क्योंकि लाखों लोग उसकी वीडियो की वजह से उसे काफी पसंद करते हैं ।”

अतुल सुभाष वाले केस से की तुलना :

सम्राट भाई ने Addu Defaulter का समर्थन कर रहे लोगों को बेवकूफ कहते हुए कहा “हम अतुल सुभाष के लिए न्याय चाहते हैं, हम आखिर ऐसा क्यों चाहते हैं? क्योंकि अतुल सुभाष सिस्टम का मारा हुआ है । हम उसके न्याय के लिए लड़ रहे हैं क्योंकि हमारे देश के सिस्टम, कानून और न्यायपालिका ने उसका साथ नहीं दिया । हम अगर अतुल सुभाष की जान के लिए लड़ रहे हैं तो क्या हमें ऐसी जान के लिए नहीं लड़ना चाहिए जो बेफालतू जा रही है ?”

उन्होंने आगे कहा “क्या हमें ऐसे जान के लिए नहीं लड़ना चाहिए जो सिर्फ इसलिए गई क्योंकि एक दूसरे आदमी (कातिल) को सोशल मीडिया में फैंस चाहिए थे ? क्या क्रिमिनल्स जो क्राइम करके खुलेआम घूम रहे हैं उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए ? कोई व्यक्ति अगर सोशल मीडिया में प्रसिद्ध है तो क्या उसकी हर गलती को माफ कर उसे सही समझना चाहिए ? ऐसे तो अगर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता भी प्रसिद्ध होती तो उसकी भी माफी की बात उठा दी जाती । सोशल मीडिया ऐसा बन गया है जहां लोगों ने गलत को गलत कहना बंद कर दिया है।”

बच्चों को गलत प्रभाव से बचाने के लिए की किया जा सकता हैं ?

सम्राट भाई ने सोमवार को अपने चैनल में अपलोड की गई वीडियो में ऐसे कंटेंट से बच्चों को बचाने के लिए कुछ तरीके भी बताएं हैं । उन्होंने कहा “छोटी उम्र में ही गलत सलत चीज देख बच्चों का दिमाग उसी की तरफ आकर्षित होने लगता है । सोशल मीडिया बच्चों पर दुष्प्रभाव डालता है इसलिए इससे बचने की कोशिश करें ।” सम्राट भाई ने सारे पालकों से अनुरोध किया है कि बच्चे क्या देख रहे हैं इस पर वह खास ध्यान दें । साथ ही साथ सम्राट भाई ने इस वीडियो में सरकार से भी अनुरोध किया है कि देश में इससे जुड़े कानून बनाए जाए जैसे फ्रांस, चीन और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में बनाए गए हैं ।

यह भी पढ़े : कौन है महाकुंभ 2025 की वायरल साध्वी हर्षा ?

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :