Abhinav Arora trolls : बाल संत के नाम से जाने जाने वाले प्रसिद्ध अभिनव अरोड़ा की कुछ वीडियो इंटरनेट में काफी वायरल हो रही है । इन वीडियो में लोग अभिनव अरोड़ा को ट्रोल करके नजर आ रहे हैं । इतना ही नहीं कुछ वीडियो में लोग उनको थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे हैं ।

Abhinav Arora बहुत कम उम्र में ही इंटरनेट में एक सनसनी बनकर उभरे थे । लोगों के बीच वह पहचान में आए क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही भक्ति की राह पकड़ ली । शुरुआत में तो लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे लेकिन देखते ही देखते लोग उन्हें एक फ्रॉड की तरह देखने लगे जो भक्त और आस्था का सहारा लेकर प्रसिद्धि पाने की कोशिश कर रहा है ।
हालांकि लोगों को यह भी मानना था कि इसमें Abhinav Arora से ज्यादा उनके माता पिता की गलती है क्योंकि महज 10-11 साल का लड़का खुद से ऐसा करने का तो सोच भी नहीं सकता ।
Abhinav Arora trolls :
बाल संत के नाम से प्रसिद्ध Abhinav Arora सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं । अपनी वीडियो की वजह से वह काफी सुर्खियों में लगातार बने ही रहते हैं । हालांकि उनके इन्ही वीडियो की वजह से अब काफी ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है । हाल ही में अभिनव अरोड़ा उत्तर प्रदेश के बरसाना में होली खेलने पहुंचे थे ।
वहां पहुँचकर Abhinav Arora अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए जब वीडियो शूट कर रहे थे तभी इस दौरान उन्हें किसी ने थप्पड़ जड़ दिया । सिर्फ इतना ही नहीं किसी ने ज़बरदस्ती उनको ट्रोल कर वीडियो बना डाली । वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया के लोग अभिनव के साथ हो रहे बर्ताव से बहुत दुखी है ।
वायरल हुई वीडियो :
Abhinav Arora इस होली में बरसाना गए हुए थे । वहां से उनकी कुछ वीडियो इंटरनेट में वायरल हो रही है । वीडियो में लोग अभिनव अरोड़ा के सामने ही उनका मजाक उड़ा रहे हैं । लोग उनके ही द्वारा बोलेगा डायलॉग को उन्हें ही छेड़ने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं ।
एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक आदमी Abhinav Arora के सामने जाकर “मुझे फर्क नहीं पड़ता” कहने को कह रहा है तो वही एक दूसरी वीडियो में बरसाना में होली खेलने आए लोग उन्हें मारने की बात कर रहे हैं । बाल संत अभिनव अरोड़ा की एक और वीडियो सामने आई है जिसमें लोग उन्हें वृंदावन से जाने को कह रहे हैं । वह कह रहे हैं “तूने मेरे पूरे वृंदावन की ऐसी की तैसी कर दी ।”
अभिनव को मारा थप्पड़ :
इंटरनेट में Abhinav Arora की एक और वीडियो वायरल हो रही है । इस वीडियो में अभिनव वृंदावन गए हुए हैं । अपने सोशल मीडिया के लिए वह वीडियो शूट कर रहे थे और तभी अचानक एक बाइक सवार ने आकर उन्हें पीछे से थप्पड़ मार दिया । हालांकि इस वीडियो को कब शूट किया गया है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन वीडियो के वायरल होने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हाल ही की वीडियो होगी ।
लोग नहीं है खुश :
आजकल लोगों ने Abhinav Arora को इतना ट्रोल कर दिया है कि अब कई लोग इसे एक प्रताड़ना बता रहे है । ऐसा कई वीडियो में देखने को भी मिल जाएगा जिसमे कुछ आदमी जबरदस्ती अभिनव अरोड़ा का मजाक उड़ा रहा है और उस समय अभिनव बिलकुल भी वहाँ सहज महसूस नहीं कर रहा है । कई लोगों का ये भी कहना है कि कोई Abhinav Arora को ट्रोल ना करे क्यूंकी इसमे उस बच्चे की गलती नहीं है जबकि गलती तो उनके माता पिता की है जो पैसे और प्रसिद्धि के चक्कर में अपने 11-12 साल के बच्चे से ऐसी हरकते करा रहे है ।