अभिनव अरोड़ा ने 7 यूट्यूबर पर किया केस :

Abhinav Arora जो कुछ समय पहले तक बाल संत के नाम से सोशल मीडिया में प्रसिद्ध थे वह अब कोर्ट और पुलिस के चक्कर में पड़ गए हैं । उन्होंने हाल ही में 7 यूट्यूबरों पर उन्हे परेशान करने के कारण केस कर दिया है ।

Abhinav Arora
Abhinav Arora | Image Credit : @abhinavaroraofficial/Instagram

बाल संत के नाम से सोशल मीडिया में मशहूर Abhinav Arora इन दोनों काफी बड़ी मुश्किलो से गुजर रहे है । उन पर लगातार स्कैम और फ्रॉड के इल्जाम लग रहे हैं । ऐसे में ऑनलाइन मिल रहे हेट यानी नफरत के चलते उन्होंने इन सब से निपटने का फैसला किया है । दरअसल Abhinav Arora ने उन पर वीडियो बनाकर उनकी भक्ति पर सवाल उठाने वाले उन सारे युटयुबर्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । उन्होंने खुद को स्कैमर कहने वाले 7 युटयुबर्स पर केस किया है साथ ही उन सब को वर्तमान में मिल रही नफरत और ट्रोल के लिए जिम्मेदार ठहराया है ।

कोर्ट पहुंचे Abhinav Arora :

दरअसल हाल ही में Abhinav Arora सोमवार के दिन मथुरा कोर्ट पहुंचे थे । वहां पहुंचकर उन्होंने 7 यूट्यूबरों के खिलाफ कंप्लेंट फाइल कराई है । वह वहां अपनी मां ज्योति अरोड़ा के साथ पहुंचे थे और वकीलों के माध्यम से उन्होंने सारा काम कराया । उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है जिसकी वजह से उन्हें यह बड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है ।

मजबूरी में गए कोर्ट :

महज 10 साल के भक्त Abhinav Arora का कहना है कि वह पहले इन सब चीजों को हल्के में लेते थे और सोचते थे कि मजाक मजाक में सारे यूट्यूबर ऐसा कर रहे हैं , कोई बात नहीं । उन्होंने आगे कहा “अब बात मेरी भक्ति पर आ गई है । पहले मुझे फर्क नहीं पड़ता था पर कब तक फर्क नहीं पड़ेगा ।”

Abhinav Arora ने एक इस मामले को एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हुए कहा “राम जी का उद्देश्य खरदूषण का वध करना नहीं था , पर खरदूषण ने इतना उत्पाद मचा दिया था कि राम जी को न्याय के लिए आगे बढ़ना ही पड़ा ।”

Abhinav Arora को मिल रही जानलेवा धमकी :

Abhinav Arora ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें लगातार धमकियां और गालियां मिल रही है । इससे न सिर्फ उनकी बल्कि उनके पूरे परिवार की मानसिक शांति भंग हो रही है । उनका कहना है कि पूरे दिन भर में उन्हे 500 से भी ज्यादा कॉल आ रही है और इन सब का असर उनके परिवार और उनकी बहन पर पड़ रहा है ।

Abhinav Arora ने कहा “लोग कहते हैं इस उम्र में भक्ति कर रहा है स्कूल जाया कर पर मैं तो पहले से स्कूल जाता हूं । मगर अब इन धमकियों और ट्रोलिंग की वजह से मैं स्कूल नहीं जा पा रहा हूं और मेरे साथ साथ मेरी बहन भी स्कूल नहीं जा पा रही है ।”

Abhinav Arora
Abhinav Arora with his sister | Image Credit : @abhinavaroraofficial/Instagram

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी जान से मारने की धमकी :

Abhinav Arora की मां ज्योति अरोड़ा ने ANI के साथ हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास मंगलवार को दोपहर करीब 3:30 बजे से 4 बजे के बीच लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से एक मैसेज आया है । उस मैसेज में धमकी दी गई है कि वह अभिनव को मार देंगे । इससे पहले भी एक रात पहले इस नंबर से देर रात को कॉल आया था पर इतने सारे अन्य कॉल की वजह से वो उस कॉल का जवाब नहीं दे पाई थी लेकिन फिर अगले दिन उसी नंबर से ही मैसेज आया । उस मैसेज में सिर्फ एक ही बात लिखी थी कि वो अभिनव को जान से मार देंगे ।

मां ज्योति अरोड़ा का कहना है कि Abhinav Arora के खिलाफ यह साजिश पिछले 1 महीने से चल रही है । अभिनव ने कुछ ऐसा गलत नहीं किया है जिसकी वजह से हमको ऐसे धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं । उसने सिर्फ भक्ति की है उसके अलावा और कुछ नहीं किया ।

कौन कौन से युटयुबरो के खिलाफ किया FIR :

Abhinav Arora ने मंगलवार को 7 युटयुबरो के खिलाफ एक्शन लिया है जिसमें से कुछ है राकेश इंडलिया , अभिजीत वैष्णव , ओनली देसी , गैंगस्टा पर्सपेक्टिव और Mr AJ (अनुराग जोशी) । इन यूट्यूबरो के रोस्ट वीडियो को Abhinav Arora ने अपने खिलाफ हो रही ट्रोलिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया है । दरअसल इन यूट्यूबरो की इस लिस्ट में से एक यूट्यूबर “ओनली देसी” ने सबसे पहले Abhinav Arora का एक्सपोज वीडियो बनाया था जिससे बाकी यूट्यूबर भी इससे जुड़ते गए थे ।

क्यों है लोग Abhinav Arora से नाराज :

Abhinav Arora के सोशल मीडिया पर लगभग 9 लाख 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है । ऐसे में कुछ लोगों ने उन पर इतनी छोटी उम्र में पढ़ाई लिखाई छोड़ इस प्रसिद्धि पाने का शॉर्टकट अपनाने का इल्जाम लगाया है । लोगों का कहना है कि उनकी भक्ति सिर्फ दिखावा है । वह एक ही गिनी चुनी बातें दोहराते रहते हैं । उन्हें धर्म के बारे में कोई ज्ञान नहीं है ।

यूट्यूबरो ने Abhinav Arora को एक्सपोज करते हुए कई वीडियो बनाई है । इन सारे एक्सपोज वीडियो में बताया गया है कि कैसे Abhinav Arora के मां-बाप भक्ति का दिखावा करने के लिए उन्हें मजबूर करते हैं जबकि उनकी असल जिंदगी इससे बिल्कुल अलग है । वह बस एक सामन्य बच्चा है । उसके मां-बाप ने सिर्फ प्रसिद्धि पाने के लिए एक 10 साल के बच्चे को बिजनेस मॉडल बना लिया है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :