अभिनव अरोड़ा इस बार एक बैग की वजह से फसे एक नई मुसीबत में…

Abhinav Arora Bag Controversy : हाल ही में धार्मिक क्रिएटर अभिनव अरोड़ा की काफी आलोचना हो रही है । इसका कारण उनका एक बैग है जो उन्होंने महाकुंभ में इस्तेमाल किया था । आरोप लग रहे है कि उनका वह बैग बछड़े के चमड़े से बनाया गया था ।

सोशल मीडिया में अपने धार्मिक कंटेंट की वजह से चर्चा में रहने वाले Abhinav Arora को लेकर इंटरनेट पर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है । इस बार भी उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है जिसकी वजह उनका एक बैग है । जी हाँ, महाकुंभ 2025 में शाहीस्नान करने गए अभिनव अरोड़ा के बैग को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है । इंटरनेट में लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं ।

Abhinav Arora with his Controversial Bag | Image Credit : X (Twitter)

Abhinav Arora Bag Controversy :

दरअसल Abhinav Arora महाकुंभ में शाहीस्नान के लिए पहुंचे थे । वहां पहुंचकर उन्होंने कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया है । इन सारे पोस्ट में से कुछ वीडियो में उनके हाथ में एक बैग देखा जा सकता है । कुछ यूजर्स का मानना है कि यह बैग बछड़े के खाल से बना हुआ है । इस बात के सामने आते ही सोशल मीडिया ने उनपर निशाना साधा है । हालांकि अभिनव अरोड़ा ने इन आरोपों को साफ साफ नकार दिया है ।

अभिनव अरोड़ा के बैग को लेकर हुआ बड़ा विवाद :

Abhinav Arora कुछ दिनों पहले यानी 12 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ में शाही स्नान करने पहुंचे थे । इस दौरान वह भगवे रंग के कपड़े पहने नजर आए । इसी दौरान उनके हाथ में एक विदेशी कंपनी का ब्रांडेड बैग भी दिखाई दिया । उनकी यह क्लिप सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी ।

Abhinav Arora के बैग को देख इंटरनेट के ढेरों यूजर्स ने दावा किया कि उस बैग की कीमत ₹300000 से भी ज्यादा है । इंटरनेट के यूजरो ने कीमत बताते हुए कहा “यह बैग बछड़े के खाल से बना हुआ है । हिंदू धर्म में जब गाय को मां का दर्जा दिया जाता है तब उनके ही चमड़े से बने हुए चीजों का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है वह भी एक ऐसे इंसान के द्वारा जो अपने आप को श्री कृष्ण का भक्त कहता है और गौ सेवा से जुड़े कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डाला करता है ।

अभिनव पर भड़की जनता :

जैसे ही लोगों को Abhinav Arora के बैग की सच्चाई मालूम पड़ी तब से ही इंटरनेट यूजर्स बहुत ज्यादा भड़क उठे हैं । लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं । लोगों का कहना है कि अभिनव अरोड़ा आध्यात्मिक कंटेंट बना बनाकर मोटे पैसे कमा रहे हैं और हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।

एक यूजर का तो यह भी कहना है “मैने जिंदगी में ऐसा भक्त नहीं देखा जो सिर्फ सोशल मीडिया में दिखावे की भक्ति करता हो, गाय और बछड़ों से प्यार करता हो पर असल जिंदगी में उन्ही बछड़ों के खाल से बनाई गई चीजे इस्तेमाल करता हो । साथ ही साथ लोगों ने यह भी हैरानी जताई है कि अभिनव अरोड़ा जैसे बाल संत के पास इतने रुपए कहां से आते हैं ?

अभिनव अरोड़ा के पिता ने किया आरोपों से इनकार :

Abhinav Arora के पिता तरुण राज अरोड़ा ने अपने बेटे के ऊपर लगे सारे आरोपों का जवाब दिया है । उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में इन आरोपों को खारिज कर बताया कि उनके बेटे का बाग एक कपड़े के कैनवास से तैयार किया गया है । इसमें लेदर या बछड़े की खाल नहीं है । वह तो पूरे जिंदगी भर में ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता । अभिनव के पिताजी ने बताया कि अभिनव ने अभी तक की अपनी ज़िंदगी में कभी चमड़े की चप्पल भी नहीं पहनी है ।

Abhinav Arora with Father Tarun Raj Arora | Image Credit : Instagram

हाल ही में अकाउंट हुआ था बंद :

हाल ही में Abhinav Aroraसे जुड़ी एक और खबर सामने आई थी । उनकी एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें वह बता रहे थे कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बंद होने के पीछे अपने विरोधियों पर इसका आरोप लगाया था और पूछा था कि आखिर उनकी भक्ति से लोगों को क्या समस्या हो सकती है । हालांकि अगले ही दिन उनका अकाउंट वापस आ गया ।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :