आरुष और लैला अभी भी अड़े, गलती का नहीं कोई पछतावा :

प्रसिद्ध व्लॉगर Aarush and Laila ने बीते कुछ दिनों पहले एक प्लेन से वीडियो अपलोड की थी जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी । वीडियो पर लोगों ने खूब एतराज जताया है पर ये दोनों व्लॉगर्स अब भी इसे सही सिद्ध करने में लगे हुए हैं ।

Aarush and Laila की जोड़ी यूट्यूब पर काफी मशहूर है । दोनों अपनी कॉमेडी भरे वीडियो के लिए सोशल मीडिया में छाए हुए हैं । दोनों ने अपने देसी जोड़ी के बीच अनफिल्टर्ड व्लॉग से लोगों का दिल जीत लिया है परंतु मस्ती मजाक में कभी-कभी वह कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उनकी ही जनता को पसंद नहीं आता । हाल ही में उन दोनों के साथ ऐसी ही एक घटना हुई है । दरअसल आरुष और लैला की जोड़ी कुछ दिनों पहले प्लेन से यात्रा कर रही थी । उस प्लेन से उन्होंने एक रील इंस्टाग्राम में पोस्ट की थी और वही से ही यह सारा मामला गर्माया है ।

Aarush and Laila | Image Credit : @varuun_yadav/Instagram

उनकी यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई हालांकि ज्यादातर लोग इस वायरल वीडियो की वजह से आरुष और Laila को असभ्य और निरक्षर होने की बात कह रहे हैं । ऐसे में आरुष और लैला की इस वीडियो पर लोग अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं । कोई कॉमेंट कर रहा है तो कोई उनकी खिलाफ वीडियो तक बना रहे है ताकि वह अपनी गलती समझ पाए पर Aarush Bhola और वरुण यादव दोनों ने ही इसे गलती मानने से इनकार कर दिया है । उनका तो यही मानना है कि ये एक तरह का मनोरंजन है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है ।

Aarush and Laila की वायरल वीडियो :

यूट्यूबर , व्लॉगर और इन्फ्लुएंसर की इस जोड़ी ने 17 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था । इस वीडियो में दोनों प्लेन पर बैठे हुए हैं और अपने म्यूजिक बॉक्स पर बहुत तेज आवाज में पंजाबी गाने चला रहे हैं । इस दौरान उस प्लेन में बहुत से यात्री भी मौजूद थे पर इसे नजरअंदाज कर युटयुबर्स Aarush Bhola और Laila उस गाने को बहुत तेज आवाज में चला कर उस पर वाइब कर रहे थे ।

वरुण यादव (Laila) ने वायरल वीडियो पर क्या कहा :

Aarush and Laila की यह प्लेन वाली वीडियो काफी वायरल हो गई । एक ही दिन में उस वीडियो में लाखों में व्यूज भी आ गए पर लोगों ने भर भर के इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में इस पर ऐतराज जताया जिस पर वरुण यादव ने तुरंत ही जवाब दिया । दरअसल वरुण यादव यानी लैला ने यह वीडियो अपनी स्टोरी में शेयर कर इस बारे में बात की ।

उन्होंने पहले तो वीडियो के व्यू पर खुश होते हुए कहा “आधे ही पहर में इस वीडियो पर मिलियंस में लाइक्स हो गए हैं” तो वहीं इसी स्टोरी में उन्होंने लोगों के द्वारा मिल रहे नफरत पर भी बात की । उन्होंने लिखा “कमेंट में ज्ञान मत दो प्लेन में बैठे सब लोग गाने का मजा ले रहे थे ।” उनके इस कमेन्ट से साफ पता चलता है कि लैला को अपनी गलती का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है और वह अभी भी इसे सही साबित करने में लगे हुए हैं ।

Aarush and Laila हो रहे ट्रोल :

Varun Yadav द्वारा पोस्ट की गई इस रील की वजह से आरुष और लैला की इस जोड़ी को बहुत गालियाँ पड़ रही है । उनके इस पोस्ट के ऊपर 13 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं और इन कमेंट्स में ज्यादातर लोगों ने वरुण यादव और आरुष भोला के उस वीडियो पर ऐतराज जताया है । लोगों ने दोनों ही युटयुबर्स को खूब ट्रोल किया और उन्हें गंवार , निरक्षर और असभ्य तक कह दिया । एक यूजर ने लिखा “सार्वजनिक स्थलों पर सभ्यता बनाए रखें, इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि ऐसी जगह पर आप किसी को परेशान ना कर रहे हो ।”

आरुष और Laila की इस हरकत पर एक यूजर ने लिखा “तुम लोगों से ज्यादा तो पुनीत सुपरस्टार सभ्य है” तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा “सेकंड हैंड शर्मिंदगी हो रही है मुझे तुम्हारी ऐसे छपरी हरकतों से । भाई इसको नागरिकता की भावना की कमी होना कहते हैं ।” Aarush and Laila के इस वीडियो पर एक और अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा “फिर बोलते हैं हर जगह हम मार क्यों खाते हैं ।”

Comments on Viral post of Aarush and Laila | Image Credit : @varuun_yadav/Instagram

इंस्टाग्राम वेरीफाइड इन्फ्लुएंसर ने भी जताया ऐतराज :

Aarush and Laila की इंस्टाग्राम वीडियो पर काफी सारे इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स ने भी ऐतराज जताया है । उनका भी यही मानना है कि आरुष और लैला का यह बर्ताव बिल्कुल भी सही नहीं है । उनकी इस वीडियो पर 17 लाख फॉलोवर्स रखने वाली पारुल गुलाटी ने लिखा “भाई अगर तेरी वजह से वायरलेस स्पीकर ले जाना फ्लाइट में बैन हो गया तो देख लेना माहौल पूरा वेवी हो जाएगा फिर” । 815000 फॉलोवर्स वाली जागृति पवन ने लिखा “यह निसंदेह एक बुरा प्रभाव है ।” एक और इन्फ्लुएंसर ने लिखा “भिखारी को सोने का कटोरा दे दो फिर भी वह भीख ही मांगेगा ।”

इनके अलावा दीपक कपूर ने लिखा “और यह घटिया लोग खुद को इन्फ्लुएंसर कहते हैं । लानत है तुम जैसों पर, देश को बदनाम करना बंद करो ।” वायरल इंडियन ऑफिशियल ने Aarush and Laila के कमेंट सेक्शन में लिखा “पहली बार पैसा देखने से ऐसा ही होता है” तो वहीं हेल्थ बाय किलो यानी कबीर ग्रोवर ने लिखा “कचरा छानने के लिए विमान किराया फिर से बढ़ाया जाए ।”

Comments on Viral post of Aarush and Laila | Image Credit : @varuun_yadav/Instagram

हेल्थबाय किलो ने की आलोचना :

हेल्थ बाय किलो के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाले इन्फ्लुएंसर कबीर ग्रोवर ने Aarush and Laila का जवाब देते हुए वीडियो बनाया है । पायलट और हेल्थ कोच कबीर ग्रोवर ने इस वीडियो में कहा “कुछ लोग दो-तीन हजार की टिकट लेकर ऐसा बर्ताव करते हैं जैसे उन्होंने प्राइवेट जेट ले रखी हो । ऐसे लोगों में सामान्य व्यवहार की कमी होती है । आप लोग जिस चीज को बढ़ावा दे रहे हो वह काफी समस्या की बात है ।”

उन्होंने आगे कहा “30000 फीट की ऊंचाई पर जहां डेढ़ सौ से ज्यादा लोग बंद जगह में एक साथ बैठे हुए हैं ऐसे मे तो कम से कम सावधानी बरतना चाहिए पर कुछ बदतमीज लोग आकर ऐसी जगह में भी स्पीकर से म्यूजिक बजाना शुरू कर देते हैं । दूसरों की इज्जत करना उनकी सुविधा देखना इतना भी मुश्किल नहीं है, ऐसे लोगों में तमीज और तहजीब की कमी होती है ।”

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा “पायलट होने के नाते मैं यह भी कह सकता हूँ कि मेरे प्लेन में अगर कोई ऐसी हरकत करता तो मैं इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करता क्योंकि प्लेन में बैठा हर इंसान हमारे लिए एक समान होता है । अगर आपके ज्यादा फॉलोवर्स है तो आप प्लेन में विशेष नहीं होंगे । आप भी प्लेन में बैठे बाकी लोगों को परेशानी में डालने के लिए उतना ही गलत माने जाओगे जितना किसी आम आदमी को माना जाएगा ।” कबीर ग्रोवर ने आरुष और लैला की इस वीडियो पर जनता से अनुरोध किया है कि ऐसी चीजों को बढ़ावा देना बंद कर दें और सार्वजनिक स्थलों पर ठीक से व्यवहार रखें

Varun Yadav ने खुद को सही साबित करने की दोबारा की कोशिश :

Varun Yadav उर्फ लैला ने बहुत ज्यादा नफरत मिलने पर इंस्टाग्राम में स्टोरी पोस्ट कर अपनी बात को सही साबित करने की कोशिश की । उन्होंने इस वीडियो में कहा “हमारी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है । प्लेन में कुछ हमारी ही उम्र के 15-20 लोग मजाक मस्ती में वह स्पीकर चला रहे थे । उनसे वह स्पीकर लेकर मैंने भी हवा बाजी के चक्कर में वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया । वह बॉक्स सिर्फ 15-20 सेकंड के लिए ही बजाया गया था । आप जानते है मेरी नियत कभी भी किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं होती पर फिर भी अगर किसी को मेरी गलती लग रही है तो मुझे माफ कर दें ।”

इस स्टोरी पोस्ट को करने के बाद ही उन्होंने एक रील अपलोड कर अपनी गलती को फिर से सही साबित करने की कोशिश की । उन्होंने इस रील में एक बार फिर से प्लेन से यात्रा की पर इस बार उन्होंने पूरे वीडियो में अपना मुंह अपनी उंगली से बंद करके रखा हुआ है । इस वीडियो में उन्होंने लिखा “माहौल पूरा वेवी” तो वहीं उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा “सिविक सेंस ऑन टॉप” ।

ऐसा कैप्शन लिखकर वह उन सारे लोगों को जवाब दे रहे है जो कमेंट सेक्शन में उनको सार्वजनिक स्थलों में रहने की तमीज और तहजीब सीखा रहे थे । खैर इतने बड़े सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के कारण Aarush and Laila को इतना तो समझ में होना चाहिए कि हवाईजहाज में किस तरह का बर्ताव रखना चाहिए ।

यह भी पढ़े : ECL सीजन 2 के फुल स्क्वाड की हुई घोषणा :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :