सूपरस्टार आमिर खान काफी समय से बॉलीवुड की गलियारों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया से खुद को दूर नहीं रख पाए । आमिर खान ने यूट्यूब के जरिए फैंस से जुड़ने का मन बना लिया है । जी हाँ, आमिर खान अब अपना खुद का यूट्यूब चैनल Aamir Khan Talkies बना कर यूट्यूबर बन गए हैं ।

Aamir Khan Youtube Journey : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 60 वर्ष की आयु में अपना यूट्यूब चैनल ‘Aamir Khan Talkies’ शुरू किया है, जो सिनेमा प्रेमियों और भविष्य के उभरते फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को काफी प्रेरणा देगा । यह चैनल फिल्म निर्माण की प्रक्रिया के पीछे की अनदेखी झलकियाँ और कहानियाँ प्रदान करेगा जिससे व्यूवर्स फिल्म बनाने के दौरान फिल्मों के सेट की अनदेखी कहानियों और सिनेमा निर्माण की प्रक्रिया देख और समझ पाएंगे ।
आमिर खान के इस नए डिजिटल सफर से उनके प्रशंसकों को सिनेमा की दुनिया को करीब से समझने और पर्दे के पीछे की कहानियों को जानने का अवसर मिलेगा । ‘Aamir Khan Talkies’ न केवल सिनेमा प्रेमियों के लिए, बल्कि उन लोगों के लिए भी एक मूल्यवान संसाधन है जो फिल्म निर्माण की कला में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में अपने कौशल को बढ़ाना चाहते हैं।
यूट्यूब चैनल के खोलने के पीछे की असल वजह
आमिर खान ने ‘Aamir Khan Talkies’ चैनल की घोषणा एक वीडियो के जरिए की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से एक ऐसा मंच चाहते थे जहां वे अपनी फिल्मों और सिनेमा बनाने की कला पर खुलकर बात कर सकें। इस चैनल पर दर्शकों को पर्दे के पीछे की झलकियों के साथ-साथ फिल्म निर्माण की बारीकियों, निर्देशकों की सोच, और कहानी कहने के तरीकों की जानकारी मिलेगी । इसके अलावा, यहां कलाकारों के अनुभवों और फिल्म निर्माण पर गहन चर्चाओं को भी साझा किया जाएगा ।
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, सिनेमा, कहानियां, अनफिल्टर्ड मोमेंट्स, हमने कुछ ऐसी कहानियां तैयार कीं, जिन्होंने लोगों को सालों तक हंसाया, रुलाया और सोचने पर मजबूर किया है, अब हम सिनेमा की दुनिया का स्वागत करते हैं, एक ऐसी जगह जहां स्टोरीटेलिंग हकीकत से मिलती है, पर्दे के आगे से पीछे तक की कहानी यहां देखने को मिलेगी ।
आमिर खान का उद्देश्य इस चैनल के माध्यम से सिनेमा की जटिलताओं को सरल भाषा में प्रस्तुत करना है, ताकि दर्शक फिल्म निर्माण की बारीकियों को बेहतर ढंग से समझ सकें । उन्होंने अपने स्वागत वीडियो में कहा, “मैं हमेशा से एक ऐसा मंच बनाना चाहता था जहाँ मैं अपनी यात्रा, सीखे गए पाठों और फिल्म बनाने की अविश्वसनीय रचनात्मक प्रक्रिया के बारे में बात कर सकूँ ।”
आमिर खान ने निभाया ‘इंस्पेक्टर मनोहर’ का किरदार :
‘Aamir Khan Talkies’ यूट्यूब चैनल शुरू करने के 24 घंटे के भीतर ही आमिर खान ने इस यूट्यूब चैनल पर 20 वीडियो अपलोड किए, और इस अवधि में उनके चैनल को 24,200 से अधिक सब्सक्राइबर्स मिल चुके थे । हालाँकि उनके चैनल में सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ती जा रही हैं । आमिर खान के चैनल में अपलोड की गई इन सभी वीडियोज में सबसे अधिक देखा जाने वाला वीडियो वह है जिसमें आमिर खान स्वयं लापता लेडिज फिल्म के ‘इंस्पेक्टर मनोहर’ के किरदार को निभा रहें हैं, इस विडिओ में अब तक से 3 लाख से अधिक व्यूज प्राप्त हो चुके थे । बतादें यह वही किरदार हैं जिसे फिल्म में भोजपुरी सूपस्टार रवि किशन ने अदा किया था ।
चैनल के फायदे :
पर्दे के पीछे की झलकियाँ : इस चैनल पर दर्शकों को आमिर खान फिल्म्स के सेट्स से कई अनदेखी फुटेज और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया के दौरान के ऐसे क्षण देखने को मिलेंगे जिसमे कोई फ़िल्टर नहीं किया गया होगा ।
कैंडिड बातचीत : आमिर खान विभिन्न अभिनेताओं, निर्देशकों और तकनीशियनों के साथ खुली चर्चाएँ करेंगे, जहाँ वे अपने अनुभव और सिनेमा से जुड़ी कहानियों को साझा करेंगे । इन बातों में वो कई ऐसे मुद्दे पर भी बात करते दिखाई देंगे जो फिल्मों के असल मायने बताएंगे ।
कहानी कहने की तकनीकें : चैनल पर कहानी कहने की विभिन्न तकनीकों पर गहन विचार-विमर्श होगा, जिससे दर्शकों को समझने में मदद मिलेगी कि एक प्रभावशाली कहानी कैसे गढ़ी जाती है । दर्शक और उभरते सिनेमा प्रेमी इससे सिख पाएंगे की कहानियों की गहराई कैसे दिखाई जाती हैं ।

आमिर खान फिल्म :
2025 में आमिर खान के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि वे कई फिल्मों का हिस्सा बनने जा रहे हैं । साल 2024 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन वे अपनी अगली फिल्म सितारे जमीं पर में दिखेंगे, यह फिल्म उनकी साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल होगी । वहीं, बतौर फिल्म प्रोड्यूसर वह सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 भी कर रहे हैं जिसमे वह भी नजर आएंगे । इसके अलावा वे रजनीकान्त की फिल्म कुली में भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे । इन फिल्मों के जरिए आमिर खान अपने फैंस को बड़े पर्दे पर नई कहानियां और दिलचस्प किरदारों से रूबरू कराने वाले हैं।
यह भी पढ़ें :