क्या लव कटारिया और एलविश यादव का भाईचारा हुआ खत्म ?

Elvish Yadav and Luv Katariya : एलविश यादव और लव कटारिया दोनों सालों से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं । उनकी दोस्ती उनके फैंस के लिए एक मिसाल है मगर एलविश यादव के लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे दोनों के भाईचारे पर सवाल उठ गए हैं ।

Make way for the Hunters #ECL #EntertainersCrickeLeague #YeHitsViralHain #HaryanviHunters #ElvishYadav
Elvish Yadav | Image Credit : @elvish_yadav/Instagram

बिगबॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव को बिगबॉस जीतने के बाद जनता का काफी प्यार मिला जिसके चलते उनके पुराने दोस्त और यार लव कटारिया को भी दोनों के भाईचारे के चलते फैंस ने काफी पसंद किया । ऐसे मे उन्होंने भी बिगबॉस ओटीटी सीजन 3 में जाने का फैसला किया था ।

हालाँकि बिगबॉस ओटीटी सीजन 3 में लव कटारिया पहले ही घर से बेघर हो गए थे । मगर देखा गया कि वो प्यार उन्हे जनता से नहीं मिला जो एलविश यादव के सीजन के दौरान उन्हे मिला था । इसी वजह से लोगों के मन में सवाल आ रहे है कि क्या यही कारण है कई एलविश यादव और लव कटारिया के बीच अनबन शुरू हो गई हैं ।

Luv Katariya | Image Credit : @corrupt_tuber/Instagram

Conflict between Elvish Yadav and Luv Katariya :

Elvish Yadav के लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग विडियो में एलविश अपने दोस्तों के साथ में बैठे हुए है जहां Luv Katariya भी मौजूद थे । उस दौरान वहाँ बैठे उनके एक दोस्त ने लव कटारिया को अपने पॉडकास्ट में आने का अनुरोध किया जिस पर लव कटारिया ने हामी नहीं भरी । उनकी यानी एलविश और पॉडकास्टर की इन्ही बातचीत पर लव थोड़े रूखे से नजर आए । उन्होंने कई बार इस बात को टालने की कोशिश की पर एलविश उनकी सुनने को ही तैयार नहीं थे और लव कटारिया को पॉडकास्ट के लिए हाँ बोलवाने का अप्रत्यक्ष रूप से प्रयास करने लगे ।

इस बातचीत के दौरान Luv Katariya ने कई बार Elvish Yadav और मौजूद अन्य दोस्तों से कहा कि “तुम गलत कर रहे हो मेरे साथ ,ये ठीक नहीं है ।” हालाँकि इसपर एलविश और अनूप उनकी एक भी बात न सुनते हुए अपनी ही बात आगे बढ़ा रहें थे । इसी दौरान Luv Katariya ने इस पर कुछ ऐसा कहा जिससे जनता हैरान है । उन्होंने कहा “इतना भाईचारा बिना कैमरे के भी दिखा दिया करो दोनों ।”

Luv Katariya के इस स्टेटमेंट पर Elvish Yadav ने इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाला जवाब दिया । उन्होंने फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि ये भाईचारा कहीं टूट तो नहीं जाएगा ? दरअसल Elvish Yadav ने कहा “ये कह रहा है बिना कैमरे के भाईचारा दिखाओ । एक काम करते हैं भाईचारा ही खत्म कर देते है , ना कैमरा में और ना ऑफ कैमरा ।”

Luv Katariya in Elvish Yadav’s vlog | Video Credit : Youtube

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए Elvish Yadav ने कहा – “आज ताना मिल रहा हैं हमें कि कैमरे के लिए है भाईचारा , हमारे आगे तो नहीं था तू बिगबॉस में फिर हम सपोर्ट क्यूँ कर रहे थे तुझे भाई बताना जरा ?” एलविश यादव के इस सवाल पर Luv Katariya ने बिना हिचकिचाए जवाब दिया और कहा “सेम गोज़ फॉर मी ऑल्सो” यानी मेरे लिए भी यही बात लागू होती हैं ।

यह खबर भी पढ़ें : विराट कोहली के कारण उड़ा फुकरा इंसान का मजाक : पूरी खबर पढ़े…

भाईचारे पर आया था गाना :

लव कटारिया और एलविश यादव की दोस्ती वैसे तो 3-4 साल की ही है पर अब वो दोस्त नहीं बल्कि एक परिवार की तरह रहते हैं । एक इंटरव्यू में लव कटारिया ने कहा था- “दोनों के पापा एक साथ काम किया करते थे तो जानते तो हम एक दूसरे को बहुत पहले से थे । पर लॉकडाउन के समय हम साथ में पबजी खेलने लगे वही थोड़ी दोस्ती हुई । लॉकडाउन के बाद एलविश ने विडियो पर काम करने के लिए पूछा तो दोनों मिले । दोनों की वाइब ऐसी जमी की आज तक दोनों पक्के दोस्त हैं ।”

हाल ही में दोनों को फीचर करते हुए उनके भाईचारे के ऊपर ही एक गाना आया हैं जिसको दोनों ने काफी जमकर प्रमोट किया । गाने का नाम है “यारों के यार” । ये गाना 27 अगस्त को रिलीज हुआ था जिसमे एलविश और उनके 3 दोस्त के भाईचारे के बारे में दिखाया गया हैं ।

इसके अलावा लव कटारिया फिलहाल अपने यूट्यूब चैनल पे “गेम रूम” नाम का एक शो लेकर आ रहे है जिसके पहले ही एपिसोड में उनके बिग बॉस के 2 खास दोस्त “सना मकबूल” और “विशाल पांडे” दोनों साथ में गेम रूम चैलेंज को पार करते नजर आएंगे ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :