स्नैपी गर्ल सपना चौधरी अपना घर छोड़ क्यों रह रहीं है किराए से ? उनकी जिंदगी में डालें नजर…

Snappy Girls/Sapna Chaudhary : यूट्यूबर सपना चौधरी ने हाल ही में अपनी जिंदगी के कुछ पन्नों का खुलासा कर अपनी तकलीफों के बारे में बात की है । इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि क्यों उन्होंने अपने ससुराल वाले घर को छोड़ कर किराए का घर ले लिया हैं ।

यूट्यूबर स्नैपी गर्ल यानी Sapna Chaudhary का ससुराल शिवपुरी में है जहां वो अपने पति , 2 बच्चे और अपने सास ससुर के साथ रहा करती थी । मगर उनके पति राजवीर चौधरी के गुजर जाने के कुछ साल बाद वो अपना ससुराल छोड़ कर ग्वालियर में जाकर किराए के घर में रहती हैं जबकी उनके और उनके पति की कई अलग-अलग संपत्ति है । हाल ही में उन्होंने इस मामले के बारे में पूरी जानकारी दी जो चौका देने वाली है ।

क्यूँ छोड़ा अपना घर :

Sapna Chaudhary अपने यूट्यूब चैनल में डेली व्लॉग्स शेयर करती है जिसमे उनका उनके सास-ससुर के साथ काफी अच्छा रिश्ता नजर आता था । मगर उन्होंने हाल ही में एक विडियो डाल कर ये खुलासा किया कि ये सब झूठ है । उनके सास और ससुर सिर्फ उनके व्लॉग्स के लिए ऐसे होते थे पर असल जिंदगी में उनका बर्ताव बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं ।

उन्होंने अपलोड की हुई विडियो में अपनी दास्तान सुनाते हुए कहा “मेरे सास-ससुर मेरे लिए कभी खड़े नहीं थे । जब मेरा पति मुझे मेरी प्रेग्नन्सी के टाइम पे कुत्तों की तरह मार रहा था तो कोई नहीं आया रोकने , ये कहने कि ये गलत है । ये एक बार नहीं हुआ है ये कई बार हुआ हैं । पर दूसरे दिन वो बिल्कुल सामान्य बर्ताव करते थे जैसे की कुछ हुआ ही नही है ।” सपना ये कहते हुए रोने लगी ।

Sapna Chaudhary’s mother in law & father in law | Image Credit : Youtube

Sapna Chaudhary ने इस विडियो में एक रिकॉर्डिंग भी अटैच की हैं जिसमे साफ समझ आ रहा हैं कि दोनों के बीच बहस के साथ – साथ मार पीट भी हुई है । उस रिकॉर्डिंग में सपना कराहते हुए अपनी मदद के लिए बाहर खड़े दादा को बुला रही है पर कोई उन्हे मार से बचाने नहीं आ रहा है । इस दौरान उनके पति उन्हे गालियां दे रहें है । सपना रो-रो कर अपने सास-ससुर से कह रहीं है कि आपका बेटा मुझे कुत्तों की तरह मार रहा हैं पर भी आपको शर्म नहीं आ रही हैं ।

यह खबर पढ़ें : विराट कोहली के कारण उड़ा फुकरा इंसान का मजाक : पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें…

ससुर नहीं दे रहे हिस्से की प्रॉपर्टी :

Sapna Chaudhary ने एक और विडियो अपने डेली व्लॉग चैनल में पोस्ट कर पूरी बात बताई हैं । उन्होंने इस पोस्ट में अपने ससुर से अपने हिस्से की वो चीजे मांगी जो उनके अपने पति का था या फिर उन्होंने खुद उनके साथ मिल कर खरीदा था पर ससुर अशोक चौधरी उन्हे वो देने से मना कर रहें हैं । उनका कहना है “हमारे रहते तक ये सब मेरा हैं और उसके बाद ही ये मेरी पोतियों का होगा , मै कुछ नहीं देने वाला ।” सपना ने अपने इस व्लॉग में ससुराल से लाया हुआ सारा सामान भी दिखाया ।

ननद भी गई थी साथ ,पर ले गए वापस :

ससुराल में Sapna Chaudhary के साथ उनकी ननद भी रहती थी जिसका नाम था अंशु । ननद अंशु का भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल है । उनके यूट्यूब चैनल का नाम है “बीइंग अंशु” । जब सपना ने घर छोड़ा तो अंशु ने भी उनके साथ जाने का फैसला किया । अंशु का कहना है कि उसने सपना को बहुत बुरे हालातों में देखा हैं और उनकी कैसी हालत थी वो घर में अच्छे से पता है क्योंकि वो अपने बचपन से उनके साथ है । उन्होंने इस चीज के बारे में अपने यूट्यूब चैनल में भी बात की हैं ।

Sapna Chaudhary ने की थी 2 शादियाँ, पर दोनों पति अब नहीं रहें :

Sapna Chaudhary with Suraj Chaudhary : सपना ने साल 2018 में अपनी पहली शादी सूरज चौधरी से की थी । इस दौरान वो मात्र 18 साल की थी । शादी करके जब वो शिवपुरी आई तो दोनों ने साथ मिलकर यूट्यूब में व्लॉग बना कर अपने चैनल को आगे बढ़ाया । वो ज्यादातर व्लॉग्स में अपने पति सूरज और घरवालों के साथ अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाया करती थी । मगर मई 2021 में आए कोविड-19 के दूसरे लहर में उनके पति सूरज चौधरी की हालत काफी खराब हो गई ।

उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया पर कुछ ही दिन में उनकी मृत्यु हो गई । बता दें इस शादी से उनकी एक बच्ची भी है जिसका नाम जीविका हैं ।

Sapna Chaudhary with Suraj Chaudhary | Image Credit : Google

Sapna Chaudhary with Rajveer Chaudhary : राजवीर चौधरी सपना चौधरी के पहले पति सूरज चौधरी के छोटे भाई है जिनके गुजरने के कुछ समय बाद दोनों की शादी उनके और उनके घरवालों की मर्जी से करा दी गई थी । दोनों की शादी दिसम्बर 2021 में हुई थी । इसके बाद दोनों का आपस में एक अच्छा रिश्ता बन गया था । इस दौरान उनकी एक बेटी भी हुई । सब कुछ सही चल रहा था तभी अचानक मई 2023 में खबर आई कि उनके दूसरे पति राजवीर चौधरी एक एक्सीडेंट के चलते इस दुनिया में नहीं रहें ।

Sapna Chaudhary with Rajveer Chaudhary & Family | Image Credit : Instagram

दोनों पति के गुजर जाने के बाद से अब तक सपना अपनी ससुराल में ही रह रही थी और धीरे-धीरे वो अपने व्लॉग में भी टाइम देने लगी थी । इन चीजों को देख कर तो बाहर से ऐसा लग रहा था कि ये लोग एक दूसरे की सहायता कर रहें है और इनके बीच सब कुछ अच्छा चल रहा है मगर असलियत अब पता चल रही हैं । हालाँकि बिना दूसरे का पक्ष जाने ये कहा नहीं जा सकता कि कौन सच्चा है और कौन झूठा । पर अब तक सपना चौधरी ने सबूत के आधार पर जो बातें की है उसे नकारा भी नहीं जा सकता ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :