रचित्रो और स्नीको बीच हुआ बड़ा लफड़ा , कही इंडियंस के बारे में बड़ी बात…

Rachitroo Vs Sneako : इंडियन यूट्यूबर रचित्रों ने ट्विटर पर भारतीयों के खिलाफ फैल रहे नफरत को संबोधित किया है । उन्होंने स्नीको के द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब दिया जिससे ट्विटर में ही हिंदुओं और अमेरिकी लोगों के बीच तनाव का माहौल देखने को मिला हैं ।

Rachitroo
Rachitroo | Image Credit : @rachitroo_1/Instagram

हाल ही में ये देखा जा सकता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर में एंटी इंडिया और एंटी हिन्दू यानी भारत विरोधी और हिन्दू विरोधी कंटेन्ट ज्यादा देखने को मिल रहा हैं । इतना ही नहीं ये प्लाटफॉर्म्स भी इसे रोकने के लिए कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं । ऐसे ही माहौल में अमेरिकन यूट्यूबर sneako ने एक ट्वीट किया है जिसे देख रचित्रों खुद को इस बारे में बात करने से रोक नहीं पाए । ट्वीट है ही कुछ ऐसा जिसे देख कर हर हिन्दू वाकई में गुस्से में आ जाएगा ।

Reason behind Rachitroo Vs Sneako Controversy :

जैसा की आपने खुद भी कभी न कभी जरूर महसूस किया होगा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर काफी एंटी-इंडिया यानी भारत विरोधी फीड सामने आते है और इसी वजह से भारत के खिलाफ जातिवाद यानी रेसीस्म फैल रहा हैं । ये सिर्फ कहने की बात नहीं है बल्कि देखने, सुनने और समझने की बात हैं । अगर आप किसी भी भारत से संबंधित पोस्ट का कमेन्ट सेक्शन खोल के नजर डालेंगे तो आपको ऐसे अभद्र टिप्पणियाँ देखने को मिल जाएंगी जिससे एक भारतीय होने पर आपका भी खून खौल उठेगा ।

ऐसा ही एक पोस्ट किया अमेरिकी रम्बल स्ट्रीमर Sneako ने जिसे देख कई भारतीय भड़क उठे हैं । sneako ने ट्वीट कर लिखा ” भारत इस बात का प्रमाण है कि मूर्ति पूजा क्यों घृणित हैं ?” उनके इस ट्वीट पर कई ऐसे कमेंट्स देखे जा सकते हैं जिससे आप भारत के खिलाफ चल रहे जातिवाद, नस्लवाद और नफरत को देख सकतें हैं ।

यूट्यूबर Rachitroo ने sneako के इसी ट्वीट पर आवाज उठाई है । उन्होंने पहले तो इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा ” उस लड़के की कल्पना करें जिसने अपनी लड़की को अपनी आँखों के सामने किसी दूसरे आदमी के साथ देख खुश हो रहा हो , वो ये कह रहा हैं । ये पतन सच्चाई है स्नीको । इस समय इस ऐप (ट्विटर) पर भारत के खिलाफ फैल रहा नस्लवाद पागलपन की तरह हैं ।”

इस ट्वीट का जवाब देने के बाद Rachitroo ने अपने लाइव स्ट्रीम में भी बात की । उन्होंने कहा “sneako एक मुख्य उदाहरण है कि मुस्लिम लोगों को और इस्लाम को इतनी नफरत क्यों मिलती हैं । जब से उसने खूद को इस्लाम में कन्वर्ट किया हैं तब से वो हर एक धर्म का मजाक उड़ाता है और गलत बोलता हैं । ये करके वो दिखा रहा है कि इस्लाम गलत हैं । मैं इस्लाम के खिलाफ नहीं हूँ , मुझे इस्लाम से कोई दिक्कत नहीं हैं ।” Rachitroo के इस रिएक्शन विडियो को sneako के एक फैन पेज ने शेयर किया है जो काफी वायरल जा रहा है ।

यह भी जानें : भुवन बाम एक बार फिर लौटे ताज़ा खबर के साथ : पूरी खबर यहाँ पढ़ें…

स्नीको के फेनपेज पर पोस्ट किए गए विडियो पर भारत के खिलाफ बहुत ही बुरे कमेंट्स आए है । इन कमेन्ट्स को Rachitroo ने एक बार फिर से संबोधित किया । उन्होंने इस फैन अकाउंट को जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा ” यह काम कर गया । इस विडियो का कमेन्ट सेक्शन इस बात को साबित करता हैं कि ये लोग इंडियंस के खिलाफ कितने रेसीस्ट है । इंटरनेशनल बीफिंग चालू हो गया है दोस्तों , पर मैं फिर से कहना चाहता हूँ मैंने किसी भी धर्म का अनादर नहीं किया और अगर किसी को इससे बुरा लगा होगा तो मै उससे माफी माँगता हूँ ।”

Rachitroo ने इन सब लफड़ों के बारे में अपने यूट्यूब चैनल में भी बात की है । उन्होंने एक विडिओ अपलोड की है जिसमे उन्होंने इंडियंस के खिलाफ सोशल मीडिया में हो रहें षड्यन्त्र की बात की हैं । साथ ही उन्होंने इस वीडियो में अपने तरफ की बात साफ बताई हैं ।

Who is Rachitroo ?

Rachitroo का असली नाम रचित यादव है । वो एक भारतीय यूट्यूब गेमर , कंटेन्ट क्रीएटर और इंफ्लुएंसर हैं जो सोशल मीडिया में काफी वैक है और अपनी बातें जनता के सामने रखने में बिल्कुल नहीं कतराते । उनके यूट्यूब के एक अकाउंट “Rachitroo” में लगभग 6.03 M सब्सक्राइबर्स यानी 60 लाख से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स हैं तो वही उनके दूसरे अकाउंट “Rach” में 769K सब्सक्राइबर्स यानी करीब 7 लाख 70 हजार सब्सक्राइबर्स हैं ।

Rachitroo
Rachitroo | Image Credit : @rachitroo_1/Instagram

यूट्यूब के अलावा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 765K यानी लगभग 7 लाख 65 हजार लोग उन्हे फॉलो करते हैं । रचित अपनी गेमिंग के लिए काफी मशहूर हैं और वो ज्यादातर ऑनलाइन गेम्स खेलते हुए उसे लाइव स्ट्रीम करते है जो उनके दर्शकों को काफी पसंद आता हैं ।

कई यूट्यूबर ने भी की थी शिकायते :

ऐसे कई अन्य यूट्यूबर भी है जिन्होंने ये शिकायते की थी कि यूट्यूब भारत विरोधी वीडियो को दर्शकों के सामने ज्यादा प्रोमोट करता है जबकि वो वीडियो जिनमे भारत के समर्थन में कंटेन्ट रहते है उन वीडियो को यूट्यूब ज्यादातर मोनेटाइज ही नहीं करता । कई ऐसे यूट्यूबर और लोग भी भारत के बाहर बैठे है जो फेक वीडियो बना बना कर लगातार भारत को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते है । खैर , अंत में हर एक भारतीय को भारत विरोधी लोग और भारत विरोधी कंटेन्ट के खिलाफ जरूर आवाज उठाना चाहिए ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :