Rajat Dalal की एक के बाद एक मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं । मुसीबतें बढ़े भी क्यू ना उन्होंने हरकतें ही ऐसी की हैं । मगर फिर भी कुछ ऐसे यूट्यूबर्स हैं जिन्होंने ऐसी हरकतों में भी रजत के खिलाफ एक भी सवाल नहीं उठाया हैं । हालाँकि इस मुद्दे पर उंगली उठाते हुए रजत के पुराने दुश्मन रोहित सिंह चौहान ने आवाज उठाई हैं ।
फिटनेस इंफ्लुएंसर और बॉडी बिल्डर Rajat Dalal की कई ऐसी वीडियो सामने आ रही है जिससे जनता आक्रोश में आकर उनके गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं । इस चीज को कई बड़े यूट्यूबर्स भी समर्थन दे रहे हैं पर कुछ ऐसे भी यूट्यूबर्स है जो उनकी गलती को भूला कर बैठे है और पूरे मामले में अपनी चुप्पी साध ली हैं ।
इसी चुप्पी पर सवाल उठाते हुए रोहित सिंह चौहान ने ऐसे यूट्यूबर्स पर उंगली उठा कर उनके द्वारा Rajat Dalal को समर्थन करने की बात कही हैं । उन्होंने कहा कि अगर आप सच में सच्चे इंफ्लुएंसर हो तो आपको जरूर से रजत दलाल की गलती में आवाज उठाना चाहिए । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में विडिओ शेयर करके Rajat Dalal को एक्सपोस किया हैं ।
यह भी पढ़ें : रजत दलाल हो सकते है अरेस्ट, वायरल हुआ विडिओ… पूरी खबर पढ़ें…
Rohit Chauhan questions Rajat Dalal and fake influencers :
रोहित सिंह चौहान ने अपने अपलोड किए हुए विडियो में सवाल उठाते हुए कहा “अभी जो Rajat Dalal की विडियो में उसकी गलत हरकतें सामने आई हैं उसके ऊपर पब्लिक ने बहुत अच्छा सपोर्ट दिखाया है । गलत चीज की निंदा सभी ने की है इसके लिए आप सबका धन्यवाद । मगर मेरा अभी भी कुछ सवाल है उन बड़े इनफ्लुएंसर्स से जिन्होंने कैरी और एजाज खान के टाइम पर कैरी को अपना पूरा सपोर्ट दिखाया था । राजीव सिसोदिया, एलविश यादव और नितिन चंदीला जैसे कई बड़े यूट्यूबर्स जिन्होंने उस चीज के लिए आवाज उठाई थी पर अब आप इस चीज के लिए आखिर क्यों आवाज नहीं उठा रहे हो ?”
उन्होंने अपने इसी विडियो में आगे कहा “Rajat Dalal ने कभी किसी बंदे को गाड़ी से उड़ा दिया , तो कभी किसी बच्चे को रोड में पीट दिया । इस चीज के लिए क्यों नहीं बोल रहे हो ? अगर आप इनफ्लुएंसर हो और आपकी इतनी बड़ी पब्लिक है तो आपको इस चीज के बारे में बात करनी चाहिए क्योंकि सब तो पता चलना चाहिए ही कौन इंसान कैसा हैं ।”
इसके अलावा रोहित सिंह चौहान ने खुद भी मदद की गुहार भी लगाई है । उन्होंने कहा “कैरी के टाइम में तो सभी ने भर-भर के सपोर्ट किया था जब उन्होंने सपोर्ट मांगा भी नहीं । पर मेरे टाइम पर आप आवाज नहीं उठा रहे हैं । क्यों , क्योंकि मेरा इतना बड़ा नाम नहीं है ? मेरे ज्यादा फॉलोवर्स नहीं है ? अगर यह बात है तब तो मैं आपसे कुछ कह नहीं सकता पर अगर आप खुद को इंफ्लुएंसर कहते हो और सच में लोगों को सिखाना चाहते हो तो आप लोगों ये करना चाहिए ।”
Posted viral video of Rajat beating kids :
रोहित सिंह चौहान ने रजत दलाल का जनता के सामने पर्दाफाश करने की कई कोशिशे की हैं जिसमे से एक फिलहाल वायरल हुई एक विडियो है । इस वायरल वीडियो में Rajat Dalal छोटे-छोटे बच्चों को बेरहमी से मारता नजर आ रहा हैं । उन्होंने विडियो पोस्ट करते हुए जनता को इसके खिलाफ आवाज उठाने की गुजारिश की । इस गुजारिश के साथ ही उन्होंने बताया कि रजत दलाल ने उनके और उनके परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी है । उन्होंने लिखा “अगर मुझे या मेरे घर वालों को कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ रजत दलाल ही होगा ।”
Rajat Dalal and Rohit Singh Chauhan are old enemies :
Rajat Dalal और रोहित सिंह चौहान एक दूसरे को फूटी आँख नहीं भाते । बीतें दिनों रजत ने ट्रैनिंग करने और बॉडी बनाने के नाम पर रोहित सिंह चौहान से फीस ले ली लेकिन हद तो तब हुई जब रजत ने रोहित से फीस लेने के बावजूद ना ही ट्रैनिंग दी और ना ही उन्हे पैसे वापस किए ।
रोहित ने ट्रैनिंग ना मिलने पर पैसे वापस मांगने चाहे जिसके चलते उनकी दुश्मनी का दौर शुरू हुआ और दोनों के बीच काफी अनबन हुई । इन दोनों की ये अनबन सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बनी थी । उस समय भी रोहित ने रजत दलाल का पर्दाफ़ाश करते हुए उनकी कुछ वॉइस रिकॉर्डिंग भी अपलोड की थी ।
वॉइस रिकॉर्डिंग लोगों के सामने आने के बाद उन्हे जनता का समर्थन भी मिला था पर इससे रजत दलाल जैसे बदमाश कहां सुधरने वालें थे । ये तो ऐसे लोगों के लिए सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं । इसलिए ही रजत दलाल ने रोहित सिंह चौहान को विडियो पोस्ट कर पैसे वापस करने से मना करते हुए धमकी दी और कहा “जो कर सकता है कर ले ।”