नमन अरोरा ने जीता यूट्यूब इंडिया का दिल :

समय रैना के यूट्यूब शो “इंडियास गॉट लैटेन्ट” के वायरल प्रतिभागी Naman Arora ने दर्शकों के साथ साथ यूट्यूब इंडिया का भी दिल जीत लिया हैं । इस शो “इंडियास गॉट लैटेन्ट” के विनर “Naman Arora” पर यूट्यूब इंडिया ने प्यार बरसाया हैं ।

Naman Arora | Image Credit : @namanarorax/Instagram

सोशल मीडिया और खासकर यूट्यूब में मशहूर शो “इंडिया गॉट लैटेन्ट” के विजेता रहे Naman Arora इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं । उनके शो के कई क्लिप्स लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि कुछ ही दिन में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में 2500 फॉलोवर्स से बढ़ कर 2 लाख 72 हजार फॉलोवर्स हो गए है । जी हाँ , इस शो में जाने से पहले Naman Arora के इंस्टाग्राम अकाउंट में मात्र लगभग 2500 फॉलोवर्स थे । मगर शो में अपनी छाप छोड़ने के बाद उनके फॉलोवर्स की लिस्ट 2 लाख 72 हजार से भी ऊपर पहुँच चुकी है ।

Youtube India is impressed by Naman Arora :

यूट्यूब में मशहूर शो “इंडिया गॉट लैटेन्ट” के प्रदर्शन की वायरल विडियो के चलते यूट्यूब इंडिया ने Naman Arora की सराहना करते हुए पोस्ट किया है । अपने इस पोस्ट में यूट्यूब इंडिया ने नमन के डायलॉग का भी जिक्र किया है । पोस्ट की गई तस्वीर में Naman Arora माइक लिए नजर आ रहे है । उनकी तस्वीर की दो स्लाईड पोस्ट की गई है जिसमे पहली स्लाईड में लिखा है “उसने मेरी तरफ आता हुआ अपना दिल मोड़ा” तो वही दूसरी स्लाईड में लिखा है “पर मैने, नी मोड़ा नी मोड़ा नी मोड़ा ।”

यह भी जानें :अरमान मालिक ने विशाल को भड़काने की एक बार फिर की कोशिश : पूरी खबर के लिए यह क्लिक करें…

यूट्यूब इंडिया Naman Arora से इतना प्रभावित हुआ कि ये पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में भी उनके द्वारा किए वायरल जोक को ही लिखा । उन्होंने लिखा “विडियो लाइक नहीं करना तो वाईफाई क्यू लगवाया हैं ?” इस पोस्ट को समय रैना ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा “यूट्यूब भी तुमसे प्रभावित (इम्प्रेस) हो गया” जिसका रिप्लाई करते हुए करते हुए Naman Arora ने लिखा “पावर ऑफ लैटेन्ट ।”

Naman Arora’s reply to samay Raina | Credit : Instagram
Naman Arora’s viral clip :

कॉमेडियन और ऐक्टर Naman Arora ने शो वाले दिन सारे जजों को अपना फैन बना लिया । वो नमन के ऐक्ट के दौरान खूब मजे कर रहे थे । नमन अरोरा के हर पंच लाइन का असर जजों तक बड़े शान से पहुँच रहा था । शायद इसीलिए ही समय रैना ने उन्हे सितंबर में ओपन माइक के लिए भी निमंत्रण दिया जिसे नमन ने शो में ही स्वीकार कर लिया ।

उन्होंने पूरे शो के दौरान एक अलग किरदार पेश किया जैसे वो असल जिंदगी में हैं ही नहीं । उनके इस किरदार को देख ज्यादातर ऑडियंस के दिमाग में उनका वैसा ही चित्र बन गया । दरअसल उन्होंने इस ऐक्ट में ऐसे दिखाया जैसे वो ज्यादा बोल नहीं पाते और उनकी इंग्लिश भी उतनी अच्छी नहीं हैं । उनके इस ऐक्ट ने शो को एक नई उचाई दे दी है जिसके चलते उस विडियो को करोड़ों लोगों ने देखा हैं ।

Who is Naman Arora ?

Naman Arora यानी हैप्पी 29 साल के हैं । ये अमबाला, हरियाणा से है जो फिलहाल मुंबई में रहते है । नमन एक थियेटर आर्टिस्ट हैं जिन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया हैं । नमन ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म “जुग जूग जियों”, जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म “मिस्टर एण्ड मिसेज माही” में भी काम किया था । फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने कई टीवी शो जैसे “कसौटी जिंदगी की” , “काटेलाल एण्ड संस” और “बैरिस्टर बाबू” में भी काम किया है ।

ऐक्टिंग के अलावा नमन अरोरा एक राइटर भी हैं । उन्होंने “द कपिल शर्मा शो” के सीजन 2 के लिए भी स्क्रिप्ट लिखा था । बता दें, उन्होंने स्टैन्ड-अप की शुरुआत अब तक नहीं की थी पर समय रैना के शो में आने के बाद से उन्होंने कुछ ही दिन में इस फील्ड में भी अपना नाम बना लिया ।

What is India’s got Latent ?

सोशल मीडिया में अपने डार्क ह्यूमर के वजह से प्रसिद्ध समय रैना ने यूट्यूब पर एक डुप्लिकेट शो बनाया । इस शो में उन्होंने “इंडियास गॉट टैलेंट” को कॉपी करते हुए एक अनस्क्रिपटेड शो “इंडियास गॉट लैटेन्ट” से जनता का परिचय कराया है । यह एक तरह का रियलिटी शो है जिसमे प्रतिभागी अपनी प्रतिभा दिखाने से पहले खुद को 10 मे से अंक देते है और अगर परफॉरमेंस के बाद जजों और प्रतिभागी का अंक एक निकलता हैं तो प्रतिभागी शो जीत जाते है ।

इस शो के हर एपिसोड में अलग-अलग जज आए जिन्होंने प्रतिभागियों को उनके टैलेंट और परफॉरमेंस के हिसाब से मार्क्स दिए । इस शो के पाँचवे एपिसोड में नमन अरोरा ने प्रदर्शन किया जो बैठे दर्शकों और जजों को काफी पसंद आया और वो शो जीत गए ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :