बिगबॉस OTT सीजन 3 में मिले शोहरत के बाद Armaan Malik अभी भी शो की दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही नहीं भूल पाए हैं । उन्होंने विशाल पांडे के साथ हुए झगड़े को एक बार फिर से दोहराया है और उन्हे भड़काने की कोशिश की हैं ।
Armaan Malik ने शो ” बिगबॉस OTT सीजन 3 ” में काफी नाम कमाया था चाहे वो उनकी दो बीवियों के कारण हो या फिर अपने गुस्से और झगड़े के कारण । जनता के मिले प्यार से वो शो के टॉप 6 प्रतिभागी बने । वह जितने भी समय के लिए शो में रहें उनको उनके सह-प्रतिभागी विशाल पांडे के साथ मारपीट पर हमेशा सवाल किया गया और हो भी क्यों न ये शो के नियमों के खिलाफ जो हैं ।
Armaan Malik recreated BiggBoss slap scene:
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Armaan Malik ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने बिगबॉस के सीन को एक बार फिर से बना कर विशाल पांडे को भड़काने की कोशिश की हैं । दरअसल पोस्ट किए गए विडियो में उन्होंने दिखाया है कि उन्होंने कैसे विशाल पांडे को थप्पड़ मार कर उससे अपने परिवार को बचाया ।
इस विडियो में उनकी पहली बीवी पायल ने उनसे पूछा – “आपने उस लड़के को क्यू मारा ?” इस सवाल का जवाब देते हुए अरमान मालिक ने कहा “मैं अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता हूँ ” और फिर उनकी दूसरी बीवी को देख कर उनकी तारीफ करने वाले लड़के को थप्पड़ मारा ।
पोस्ट पर मिल रही गालियां :
हालाँकि Armaan Malik का ये पोस्ट उन पर उलटा पड़ गया । उन्होंने इस पोस्ट को अपने द्वारा गाए गए गाने को प्रोमोट करने के लिए शेयर किया था पर तारीफ़ों के बजाए उन्हे गालियां पड़ रहीं हैं । लोग उन्हे एक से बढ़ के एक टिप्पणी दे कर उन्हे छेड़ रहें हैं । एक यूजर ने लिखा ” थप्पड़ के लायक विशाल नहीं तुम तीनों हसबैन्ड-वाइफ हो ।” तो वही दूसरे ने लिखा “विशाल के नाम से कब तक फेम कमाओगे ।”
इनके साथ साथ एक अन्य यूजर ने लिखा “अंदर तो गलतफहमी का शिकार हुआ था बाहर तो पैसे देकर लोगों से अपनी बीवी पे कमेन्ट करवा रहा हैं ।” उनके पोस्ट में आए ज्यादातर कमेंट्स में लोग उनका मजाक उड़ाते ही नजर आ रहें हैं ।
यह भी पढ़ें : इंफ्लुएंसर्स ने योगी जी की नई पॉलिसिस पर तंज कसा… पूरी खबर यहाँ पढ़े…
Vishal Pandey को क्यू मारा गया थप्पड़ ?
दरअसल Vishal Pandey ने कृतिका मलिक यानी Armaan Malik की दूसरी बीवी के बारे में तारीफ करते हुए बिगबॉस ओटीटी सीजन 3 के एक प्रतिभागी “लव कटारिया” से कहा था “भाभी सुंदर है” । ये कहने के तुरंत बाद विशाल ने सबको स्पष्ट किया कि इस स्टैट्मन्ट में उनकी कोई गंदी नियत नहीं थी वो बस कृतिका की तारीफ कर रहे थे । मगर मामला शांत होने के बजाय और बढ़ गया और Armaan Malik की पहली बीवी पायल मलिक भी बिग बॉस के घर में पहुच गई ।
पायल मलिक के बिग बॉस के घर में आने से बात और ज्यादा बिगड़ गई क्योंकि आते ही पायल मलिक विशाल पांडे के ऊपर आरोप लगाने लगी कि कृतिका मलिक के प्रति विशाल पांडे की गलत नियत थी । इसके बाद Armaan Malik और विशाल पांडे के बीच बहस शुरू हो गई और धीरे धीरे इस बहस ने एक बड़े झगड़े का रूप ले लिया । इस झगड़े के दौरान अरमान मलिक ने विशाल पांडे के गाल पर एक जोरदार तमाचा जड़ दिया ।
हालांकि विशाल पांडे की इस हरकत के बाद सजा के तौर पर उन्हे इस पूरे सीजन के लिए बेदखल कर दिया गया था पर लोगों की मानें तो उनको शो मेकर्स ने कभी पब्लिक वोटिंग के लिए चुना ही नहीं ताकि वो शो पर ही बने रहें ।
कौन है विशाल पांडे :
बिगबॉस OTT सीजन 3 में जाने के बाद से काफी चर्चा में आए विशाल पांडे एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है । विशाल ने कई मशहूर गानों में काम किया है जैसे साल 2022 में आयी “रब्बा मुझे इश्क हो गया” , साल 2021 में आई ” लौट आओ माँ ” और साल 2020 में आई “मैं ये हाथ जो ” । इन गानों से विशाल पांडे को काफी प्रसिद्धि मिली थी । बता दे विशाल पांडे के इंस्टाग्राम में 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स है वही बात करे यूट्यूब की तो उनके यूट्यूब चैनल में 16 लाख से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स है ।