सोशल मीडिया और बॉलीवुड अदाकारा Avneet Kaur पर कई ब्रांड्स से फ्री में चीजें लेकर उन्हे श्रेय न देने का इल्जाम लगा हैं । हालांकि ये इल्जाम उन पर पहली बार नहीं लगा है । चलिए जानते है कि आखिर अवनीत ने ऐसा क्या कर दिया कि उनपर इल्जाम लग रहे है ?
बॉलीवुड में नया नया कदम रखने वाली Avneet Kaur लगातार अपना जलवा बिखेर रही है । Avneet Kaur इंस्टाग्राम में भी काफी मशहूर है । हालाँकि ज़्यादातर वो अपनी रील बनाने की वजह से इंस्टाग्राम पर प्रसिद्ध है । Avneet Kaur के सोशल मीडिया में काफी प्रशंसक हैं जो उन्होंने सालों साल मेहनत करके बटोरे हैं । अपनी इसी रील के कारण उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में 3 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स बटोर लिए है जो लगातार उनके हर एक पोस्ट में बाकायदा अपनी प्रतिक्रिया देते रहते है ।
मगर ये सारे फैंस अब उनकी एक गलती की वजह से नाराज लग रहें है । गलती भी कोई छोटी मोटी नहीं बल्कि ऐसी है जिसे उनके फैंस भूल नहीं पा रहे हैं । दरअसल उनके ऊपर एक ब्रांड ने ठगने और धोखाधड़ी करने के गंभीर इल्जाम लगाए है ।
Avneet Kaur ने इन ब्रांड्स को ठगा :
Avneet Kaur पर एक छोटे व्यवसाय को ठगने का आरोप लगा है । ब्रांड ने उन पर आरोप लगते हुए ये बताया है कि अवनीत कौर ने जून में उनके आभूषणों को पसंद कर उन्हे अपने पास मंगाया था जो ब्रांड ने उन्हे 29 जून को ही भेज दिया था । इन दोनों के बीच हुए डील के अनुसार Avneet Kaur को चीजे लेकर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट करनी थी साथ ही उस पोस्ट में उन्हे उस ब्रांड को टैग भी करना था । मगर उन्होंने ऐसा किया नहीं जिसकी वजह से ब्रांड को उन \पर आरोप लगाने को मजबूर होना पड़ा ।
Avneet Kaur ब्रांड के द्वारा दिए गए आभूषणों को अपने यूरोप ट्रिप लेकर गई । उन्होंने बाकायदा उन आभूषणों को पहन कर फ़ोटो भी खिचाया और उन्हे सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया । मगर फोटो को सोशल मीडिया में डालने के बावजूद उन्होंने ब्रांड को टैग नहीं किया । Avneet Kaur ने लगातार उस ब्रांड के आभूषण पहन कर 7 तस्वीरें इंस्टाग्राम में पोस्ट की मगर एक पोस्ट में भी उन्होंने ब्रांड को मेन्शन नहीं किया और न ही टैग किया । जब इस बारे में ब्रांड ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो Avneet Kaur की टीम ने उनको इंतज़ार करने को कहा ।
ब्रांड ने जब फिर से जानकारी लेने की कोशिश की तो Avneet Kaur ने उनसे कहा कि वो उन्हे पैसे दे देंगी । मगर जब ब्रांड ने उन्हे चालान भेजा तो वो फिर से गायब हो गई । इसके बाद कई दिनों बाद उन्होंने फिर से जवाब दिया । हालाँकि अवनीत अपने जवाब में एक बार फिर से अपने बात से मुकर गई और कहने लगी कि वो पैसे नहीं देंगी भले ही स्टोरी में फोटो डाल कर वो उन्हे टैग कर देंगी । ब्रांड ने इस मामले को अपने इंस्टाग्राम पेज में भी संभोधित किया ताकि अन्य लोग उनके द्वारा किए गए इस फ्रॉड को जान और समझ सके ।
यह भी पढ़े : Carryminati पर लग रहे आरोप, कहा-क्या यही सिखाते है अपने प्रशंसकों को ? पूरी खबर पढ़े…
कई इंफ्लुएंसर्स के साथ ब्रांड ने किया है काम :
कथित ब्रांड का नाम “रंग” है जिसे आकांक्षा नेगी एक छोटे व्यवसाय के रूप में चलाती है । इस ब्रांड के साथ कई बॉलीवुड की अदाकाराओं के साथ-साथ कई बड़े इंफ्लुएंसर्स ने काम किया है जैसे राशी खन्ना, दिशा पाटनी, निक्की तंबोली, मनीषा रानी आदि । अवनीत कौर के बारे में बताते हुए ब्रांड ने ये भी कहा कि ये उनका अब तक का सबसे बुरा अनुभव था ।
Avneet Kaur ने ऐसा पहले भी किया था :
अवनीत कौर के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है । इससे पहले ब्रांड “Embelisha” ने भी यही कहानी दोहराई थी । ब्रांड ने जनवरी 2022 की एक घटना बताई कि उन्होंने अवनीत कौर के साथ 2-3 बार काम किया था जिसमे पहली बार तो उनके साथ काम करना ठीक था पर दूसरी बार उन्होंने अपनी स्टोरी में ब्रांड को मेन्शन करने के लिए परेशान कर दिया था ।
उस समय तो अवनीत कौर ने “Embelisha” के चीजों को दूसरे ब्रांड का बता कर इन्हे टैग करने के बजाए दूसरे ब्रांड्स को टैग कर दिया था । इस घटना के बावजूद “Embelisha” ने एक बार फिर Avneet Kaur पर भरोसा जताया । तीसरी बार ब्रांड ने अवनीत कौर पर ये सोच के भरोसा किया कि कोई बात नहीं हो जाता है । पहली बार तो उन्होंने सही से किया था ।
हालाँकि तीसरी बार तो अवनीत कौर ने हद ही कर दी । उन्होंने “Embelisha” के चीज़े तो उनसे ले लिए लेकिन न तो अवनीत ने उनके पोस्ट किए और ना ही उन्हे “Embelisha” को वापस किया । उन्होंने ब्रांड को रिप्लाई करना ही बंद कर दिया । पूरे 2 महीने बाद उन्होंने “Embelisha” को जवाब देते हुए कहा कि वो स्टोरी मेन्शन कर रही है । हालाँकि ये बोलने के बावजूद उन्होंने बिना आभूषणों को दिखाए ही ब्रांड को टैग कर दिया । जब “Embelisha” ब्रांड ने इसपर विरोध जताया तो Avneet Kaur ने उनकी बात न सुनते हुए कहा कि मेरा यही तरीका है ।
कई इंफ्लुएंसर कर रहे धोखाधड़ी :
धोखा धड़ी के आरोप सिर्फ अवनीत कौर तक सीमित नहीं है । कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फैशन इंफ्लुएंसर और क्रिएटर नैन्सी त्यागी के ऊपर भी ऐसे ही आरोप लगे हैं । उन्होंने भी समान लेकर ब्रांड को संबोधित ही नहीं किया था । इसके कई महीनों के बाद नैन्सी त्यागी ने फैसला लिया कि वो स्टोरी नहीं लगा पाएंगी और फिर उन्होंने वो सामान वापस ले जाने को कह दिया । यही चीज यूट्यूबर और टिकटॉक फेम गरिमा चौरसिया ने भी किया था ।