यूट्यूबर Carryminati को उनकी पुरानी विडियो की वजह से मुसीबते झेलनी पड़ रही हैं । जी हाँ , उद्यमी दिव्या गंदोत्रा टंडन ने एक ट्वीट करते हुए उन्हे युवाओं को गलत सिख देने का आरोप लगाया है और उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही है ।
Carryminati ने सोशल मीडिया पर कोलकाता r*pe केस के ऊपर एक ट्वीट किया है । ऐसे में NGO संस्थापक दिव्या गंदोत्रा टंडन ने उनके इस ट्वीट को उनके ही एक पुरानी वीडियो के साथ जोड़ उस विडियो शेयर कर Carryminati के 2 चेहरे दिखाने की कोशिश की है । विडियो को देख उन्हे काफी हेट यानी नफरत मिल रही है । यहाँ तक कि लोग Carryminati को युवाओं को बिगाड़ने का इल्जाम लगा रहें है ।
Demands public apology from Carryminati :
भारतीय उद्यमी और महिला एवं बाल कल्याण NGO की संस्थापक दिव्या गंदोत्रा टंडन ने Carryminati पर उनकी एक पुरानी क्लिप शेयर करते हुए उन पर युवाओं को गलत सिख देने का इल्जाम लगाया है । इस इल्जाम के साथ उन्होंने लिखा है “ये बिल्कुल भी गवारा नहीं है, @CarryMinati की युवाओं के बीच एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, और वह अपने प्रशंसकों को क्या यही सिखाते हैं ?”
This is unacceptable, @CarryMinati has a huge fan following among youngsters, and is this what he teaches his fans?
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) August 21, 2024
Hey @CarryMinati, you should give a public apology over your statement along with guiding your fans that this is wrong. pic.twitter.com/3312JrpSgo
इसी ट्वीट में दिव्या टंडन ने आगे उनसे माफी की मांग करते हुए लिखा – “Carryminati , आपको अपने इस बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और साथ ही अपने प्रशंसकों को भी बताना चाहिए कि यह गलत है ।” ट्वीट में पोस्ट किए गए विडियो में CarryMinati की कोलकाता रेप घटना पर की गई सोशल मीडिया ट्वीट और रियल लाइफ घटना को दिखाया गया है जिसमे कैरीमिनाटी अपने एक फैन को पेपर स्प्रे से बचने के टिप्स दे रहें है ।
दरअसल विडियो में उनसे एक यूजर ने पुछा – “s*x करते समय आँखों में जलन होती हैं , मिर्ची वाले स्प्रे से बचने के टिप्स बताओ “। इस पर Carryminati ने बिना हिचकिचाए जवाब देते हुए कहा “मिर्ची वाले स्प्रे से बचने के लिए चश्मे काम आते है , मेरे तो बहुत काम आए है तेरे आएंगे की नहीं , नहीं पता ।” ट्वीट किए गए इसी विडियो में उन्होंने आगे कहा “टाइट कपड़े वाला जो रुमाल होता है उसे ले लिया कर उससे हाथ बंधे रहते हैं ।” उनके इस विडियो पर उन्हे काफी नफरत भी मिल रही है पर कुछ लोग ऐसे भी है जो उनकी इस बात को सिर्फ मजाक (डार्क जोक) मान कर उनका समर्थन कर रहें हैं ।
Social media influencers are supporting CarryMinati :
दिव्या गंदोत्रा टंडन की इस ट्वीट का जवाब देते हुए theskywalker नाम के एक यूजर ने कहा “वो सुपरचैट को जवाब दे रहा था , इसे मस्ती कहते है । वो अपने फैंस को कुछ सिखा या समझा नहीं रहा था , मजाक को मजाक में ही लो ।” दूसरी ओर नितिन कुमार नाम के एक अन्य यूजर ने कहा ” अरे दिव्या जी आपको कटाक्ष समझ नहीं आती क्या ? ये सब मजाक मस्ती होती हैं ।”
He was replying to a Superchat, it’s called Bakchodi ma’am he is not guiding his fans o teaching them anything, mazak ko mazak mai lo
— TheSkywalker🇮🇳 (@iUtkarshNeil) August 21, 2024
दिव्य टंडन के ही ट्वीट का जवाब देते हुए और carryminati को समर्थन देते हुए यूट्यूबर पिपोए यानी आकाश अशोक गुप्ता ने भी ट्वीट किया । आकाश अशोक गुप्ता ने ट्वीट कर कहा “कैरी ने व्यंग्य से इस चीज के ऊपर मजाक करते हुए ऐसा कहा था । उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था । मगर फिर उन्होंने इस ट्वीट से ऐसा भी कहा कि लोगों को इस चीज से जिंदगी भर का सदमा हो जाता है ।”
Recently, a tweet by @DivyaGandotra raised important concerns about a comment made by @CarryMinati during a live stream. In response to a super chat, CarryMinati sarcastically suggested wearing goggles and using a handkerchief to avoid getting sprayed in the eyes during sex. What… https://t.co/6r9nUbOIqr pic.twitter.com/bJMJDbgknU
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) August 21, 2024
आकाश अशोक गुप्ता ने आगे कहा कि इन सब मुद्दों से गंभीरता से निपटना चाहिए और इन सब मुद्दों में कभी भी मजाक नहीं करना चाहिए । खासकर carryminati जैसे बड़े इंफ्लुएंसर को जिनकी सोशल मीडिया में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं । उनकी ये जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे चीज पर वो मजाक न करे । आकाश अशोक गुप्ता ने आगे लिखा “कैरी बहुत अच्छे इंसान है । उन्होंने पहले भी r*pe जैसे जघन्य अपराध की नींदा की है जैसे की शेयर की गई विडियो में देखा जा सकता है ।”
Carryminati tweeted on kolkata case :
Carryminati ने कोलकाता की डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बारे ट्वीट करते हुए लिखा “कोलकाता में हुए क्रूर बलात्कार और हत्या दिल दहला देने वाला है । मैं सोच भी नहीं सकता कि उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी । ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । आखिर लोग ऐसी हरकतें करने से डरते क्यों नहीं हैं । हर बार जब ऐसा कुछ होता है तो मानवता की हार होती है । #EndRapeculture “
The brutal rape and murder in Kolkata is just heartbreaking, I can't imagine what her family must be feeling. Strict actions should be taken against the person who did it. Why are people not afraid to do these things, humanity fails each time something like this happens.…
— Ajey Nagar (@CarryMinati) August 17, 2024
Carryminati सच में एक बहुत बड़े इंफ्लुएंसर है । उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में 2 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स है वही बात करे यूट्यूब की तो उनके यूट्यूब चैनल में 4.5 करोड़ से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स है । ऐसे में इतने बड़े इंफ्लुएंसर अगर गलती से भी कोई गलत या ऐसी बात कर देता है जो समाज के लिए उचित नहीं है तो वास्तव में उसका प्रभाव उनके फैंस पर जरूर पड़ेगा ।