क्या खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी फिर आए साथ ? नहीं ले रहे तलाक ?

पिछले कुछ दिनों से यूट्यूबर Khushi Punjaban और उनके पति विवेक चौधरी के तलाक की खबरें सोशल मीडिया में छाई हुई थी । ऐसे में इस कपल ने सबको झुठा ठहराते हुए कुछ ऐसा किया जिससे सारे अफवाहों पर पानी फिर गया ।

सोशल मीडिया की दुनिया में मशहूर Khushi Punjaban की अपने पति विवेक चौधरी से अलग होने की कई खबरें आ रही थी । इन खबरों में यह दावा किया जा रहा था कि दोनों के बीच एक बड़ा झगड़ा हो गया है और इस झगड़े की वजह से दोनों अलग हो गए है । मगर खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी ने कल शाम अपने बेटे के जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में अपलोड कर इस बात या कहे इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया हैं ।

Khushi Punjaban & Her Husband Vivek Chaudhary | Image Credit : @khushi.vivekchoudhary/Instagram
Photos posted by Khushi Punjaban :

कल देर शाम खुशी ने विवेक और अपने ससुराल के लोगों के साथ जॉइन्ट पोस्ट किया । इस पोस्ट में वो अपने बेटे राजा का जन्मदिन अपने पति और अपने ससुराल वालों के साथ मना रही हैं । इन सभी फोटो में सब बड़े प्यार से बेटे राजा के जन्मदिन का केक कटा रहें है । वही खुशी और विवेक की जोड़ी भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है ।

Khushi Punjaban के द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों में कुल 5 फोटो है जिसमे पहले पोस्ट में वो खुद अपने पति के साथ बेटे राजा को प्यार दे रही है तो वहीं दूसरी तस्वीर में उनके सास और ससुर बेटे राजा के साथ हैं । फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ” जन्मदिन मुबारक हो जान @raja_choudhary04 I भगवान तुम्हारे साथ सब अच्छा करें चैम्प… “

यह भी पढ़े : खुशी और विवेक ले रहे तलाक? ससुर क्यू दे रहे है गालियां ? – पूरी खबर यहाँ जानें…

Netizens reaction on Khushi Punjaban’s post :

Khushi Punjaban और विवेक चौधरी के इस पोस्ट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रहीं है । इन सबके प्रतिक्रियाओ से भाँपा जा सकता है कि ज्यादातर ऑडियंस ये मानती है कि इन दोनों के बीच कोई बात तो जरूर है जिसकी वजह से दोनों पिछले 4 महीने से सोशल मीडिया से गायब थे । इन सबके अलावा जो कॉल रिकॉर्डिंग और झगड़े की बात थी वो भी लोग भूल नहीं पा रहे है ।

Fans Comments on Khushi Punjaban’s Post | Source : @khushi.vivekchoudhary/Instagram

फैंस का कहना है कि कपल द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में कुछ गड़बड़ है । जी हाँ, उनके व्यूवर्स का कहना है कि तस्वीर में सब झूठ फैला रहे है और उनके घर जरूर कुछ हुआ है जिसकी ही वजह से हमेशा हसते रहने वाली उनकी सासु माँ नाराज लग रहीं है । इसी चीज पर एक यूजर ने कहा ” सब फेक हो सकते हैं पर विवेक की माँ का चेहरा सच्चाई बता रहा हैं कि कुछ तो गड़बड़ हैं ।”

Khushi Punjaban का हुआ झगड़ा ?

Khushi Punjaban और विवेक चौधरी दोनों ही लगभग पिछले 4 महीनों से यूट्यूब की दुनिया से गायब है । ऐसे तो दोनों ने अपनी शादी से लेकर प्रेग्नन्सी और अपनी पूरी जिंदगी यूट्यूब व्लॉग के जरिए सब को दिखा दिया है पर अब दोनों के बीच क्या चल रहा है ये किसी को नहीं पता हैं । इन सब चीजों की वजह से सोशल मीडिया में ये खबरें फैली थी कि दोनों का तलाक हो रहा हैं ।

मगर ऐसा लग रहा है कि दोनों का झगड़ा बहुत बुरे मोड़ से गुजर रहा है । इस झगड़े के चलते Khushi Punjaban के घरवालों ने विवेक और उनकी पूरी फैमिली को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है जो फैंस ने भी नोटिस किया है । इस चीज के कारण सब अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों अलग हो गए हैं ।

Khushi Punjaban & Her Husband Vivek Chaudhary | Image Credit : @khushi.vivekchoudhary/Instagram

उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों के कमेंट्स भी है जिसमे कुछ ऐसे लोगों ने भी कमेन्ट किया है जो इनको जानने का दावा करते हुए बता रहे हैं कि “इनकी फॅमिली में एक बड़ा झगड़ा हुआ है जिसके चलते इन्होंने खुशी को घर से बाहर निकाल दिया हैं” । तो वही दूसरे यूजर ने कहा है कि “दोनों के बीच सब ठीक है । वो सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहें है । “

बता दे Khushi Punjaban एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है जो अपने फॅमिली व्लॉग के लिए जानी जाती है । Khushi Punjaban के इंस्टाग्राम में लगभग 80 लाख फॉलोवर्स है जो उनके हर पोस्ट में कुछ न कुछ जरूर प्रतिक्रिया देते है ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :