सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर दोनों Kulhad Pizza बनाकर बेचने के लिए काफी मशहूर हैं । बीते दिनों एक फूड व्लॉगर ने उनका वीडियो बनाकर पोस्ट किया था । कुछ ही समय में इस फूड व्लॉगर का वो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया ।
उस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों पति पत्नी यानी सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर दोनों इंटरनेट की दुनिया में छा गए । उनकी वह विडियो खूब वायरल हुई और लोग उनको Kulhad Pizza कपल के नाम से जानने लगे । मगर अब इस कपल को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है । इस मुश्किल दौर से गुजरने के दौरान दोनों ने भावुक हो कर कहा “दुश्मन भी ऐसे वक्त से न गुजरे ।”
कभी अपने Kulhad Pizza के लिए फेमस रहे सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर की जिंदगी एक वीडियो वायरल होने के बाद पुरी तरह से बदल चुकी है । जालंधर का ये कपल कभी ठेले में कुल्हड़ पिज्जा बेचा करता था । इनके पिज्जा के चर्चे पूरे देश भर में थे । फूड व्लॉगर द्वारा बनाई गई उनकी विडियो वायरल होने के बाद ये Kulhad Pizza कपल सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुका था । फूड व्लॉगर्स की इनकी ठेले के बाहर लाइन लगी रहती थी । यहाँ तक कि इनके हाथों का पिज्जा खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे ।
इतनी लोकप्रियता के बाद ठेले पर पिज्जा बनाने वाले इस कपल ने अपना खुद का रेस्टोरेंट भी खोल लिया था । मगर तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी पूरी जिंदगी बदल के रह गई । दरअसल इस Kulhad Pizza कपल का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो गया था जिसकी वजह से एक बार फिर उनकी जिंदगी पलट गई और इस पर जमकर बवाल मचा । हालाँकि अब इस मामले पर गुरप्रीत कौर ने पहली बार बात की है और इंटरव्यू दिया है । उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि इस घटना के बाद उनकी जिंदगी में कितने बदलाव आ गए है ।
“Kulhad Pizza” कपल ने बताया सच :
‘Kulhad Pizza’ जोड़े का MMS विडियो पिछले साल लीक हो गया था जो कुछ ही समय में पूरे देश भर में वायरल हो गया था । इस MMS विडियो के लीक हो जाने की वजह से सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर दोनों को ही बहुत ज्यादा परेशानी का सामना कर पड़ा था । अपने उस MMS वीडियो के इंटरनेट पर प्रसारित होने के महीनों बाद सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने यूट्यूब पर अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की है ।
पॉडकास्टर नमित चावला के साथ अपनी बातचीत के दौरान Kulhad Pizza जोड़े ने अपनी यात्रा और हाल के दिनों में अपने संघर्षों के बारे में बात की है । इस बातचीत के दौरान वो काफी भावुक भी हो गए थे । इस पॉडकास्ट के दौरान Kulhad Pizza कपल ने शो के एंकर से कहा “जब मुझे अपने जीवन के उस समय को याद कर उस बारे में बात करना होता है तब भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं । मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह किसी भी व्यक्ति को ऐसी स्थिति न दे, यहां तक कि मेरे दुश्मन को भी नहीं जिस स्थिति से हम गुजरे हैं ।”
Watch Full Interview Video :
इस इंटरव्यू के दौरान गुरप्रीत कौर ने बताया कि कैसे लीक हुए वीडियो ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन दोनों पर बहुत बुरा प्रभाव डाला । उन्होंने कहा “त्यौहार चलते रहे लेकिन हम उन्हें मनाने की स्थिति में नहीं थे । बच्चे के जन्म के बाद यह हमारी पहली लोहड़ी थी, जो आमतौर पर बहुत खास होती है लेकिन हमने जश्न नहीं मनाया । हमने इसे जाने दिया ।”
गुरप्रीत कौर की पत्नी सहज अरोड़ा ने रोते हुए पॉडकास्ट के दौरान यह भी उल्लेख किया कि कैसे इस दंपति ने गर्भावस्था के दौरान अपने छोटे बच्चे का स्वागत करते हुए खुशी के साथ अवसरों का जश्न मनाने का सपना देखा था लेकिन MMS वीडियो लीक होने की वजह से उनके जीवन में भारी बदलाव आया । सहज अरोड़ा ने कहा “लोग हमारी खुशी पचा नहीं पाते ।”
यह भी पढ़े : अनंत अंबानी ने पेरिस यात्रा पर सेल्फी लेकर प्रशंसकों को किया खुश; नेटिज़न्स ने उन्हें ‘पसंदीदा अंबानी’ कहा
Kulhad Pizza कपल ने सुनो इंडिया को दिया था इंटरव्यू :
सुनो इंडिया को दिए इंटरव्यू में गुरप्रीत कौर ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि फेम पाने यानी मशहूर होने के लिए हमने ये वीडियो लीक किया । उन्होने कहा कि फेम तो हमारे पास पहले भी थी । हमने इसी फेम की वजह से ठेले से रेस्टोरेंट तक का सफर तय किया था । हमने कड़ी मेहनत करके इस रेस्टोरेंट को बनाया था ।”
Kulhad Pizza कपल ने ये भी कहा कि इस MMS वीडियो की वजह से उनके रेस्टोरेंट में बहुत कम लोग आते है । पहले के मुकाबले उनके रेस्टोरेंट में अब सिर्फ 10 % लोग ही आते है यानी उनकी रेस्टोरेंट की सेल 90 % गिर गई है । उन्होंने आगे कहा “कौन इंसान चाहेगा कि अपना काम अपने हाथ से खराब कर दें ।” इतना कहते ही उनकी आंख से आंसू निकल आते हैं ।