अनंत अंबानी ने पेरिस यात्रा पर सेल्फी लेकर प्रशंसकों को किया खुश , कहा ‘पसंदीदा अंबानी’ :

Anant Ambani अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ हनीमून पर पेरिस गए हैं । इस दौरान प्रशंसकों के प्रति उनका सौम्य और विनम्र स्वभाव सोशल मीडिया में सभी का दिल जीत रहा है । इतने अमीर होने के बाद भी उनके इस दरियादिली ने सभी प्रशंसकों का दिल मोह लिया है ।

Anant Ambani & his wife Radhika Merchant | Image Credit : Instagram

भारत के करोड़पति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे Anant Ambani और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट के लिए यह साल काफी व्यस्त रहा है । जामनगर और यूरोप में उन्होनें अपने सेलिब्रिटी दोस्तों के साथ एक के बाद एक प्री-वेडिंग पार्टियों की । इन लगातार पार्टियों के बाद Anant Ambani और राधिका मर्चेन्ट 12 जुलाई को एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए । खैर, ये नवविवाहित जोड़ा अब आराम करने में व्यस्त है ।

वे फिलहाल पेरिस ओलंपिक 2024 में दर्शकों का हिस्सा बनने के लिए अपने हनीमून के लिए फ्रांस में हैं । सड़कों पर टहलते हुए इस नए कपल की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं । वे एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं लेकिन उनकी आई लेटैस्ट क्लिप सभी प्रशंसको का दिल जीत रही है । इस क्लिप की वजह से उनके चाहने वाले लोग Anant Ambani को उनका “पसंदीदा अंबानी” मेम्बर कह रहें हैं ।

यह भी पढ़ें : बिरियानी मैन उत्पीड़न के मामले में हुए गिरफ्तार : पूरी खबर पढ़े..

Viral video of Anant Ambani :

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वायरल वीडियो में Anant Ambani अपनी कार से बाहर निकलते है और अपने फैंस का अभिवादन करते है । दरअसल फैंस उनके साथ तस्वीर लेने के लिए करीब आ रहे थे । फैंस द्वारा ये भाव देखकर अनंत उनके साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें खींचाते हैं । इस दौरान उनके अंगरक्षक (बॉडीगार्ड) यह ध्यान रख रहे थे है कि कोई भी उनके बहुत करीब न आये ।

इसी मुलाकात के दौरान Anant Ambani के एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह फ्रेंच भाषा बोलते हैं तो उन्होंने ‘नहीं’ में जवाब दिया लेकिन मुस्कुराते हुए ‘बोनजोर’ कहकर प्रशंसक का स्वागत जरूर किया । अनंत अंबानी उस दौरान अपने उस फैन से यह भी पूछ रहे थे कि वे कहां से हैं । जब इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा फैन पूछता है कि क्या वह तस्वीर ले सकता है तो अनंत अंबानी प्यार से कहते हैं “आओ आओ ।” बता दें, उस समय राधिका मर्चेन्ट भी उनके साथ वहाँ मौजूद थी और भीड़ होने के बावजूद राधिका फैंस को देख कर मुस्कुरा रहीं थी ।

Anant Ambani का विनम्र और सौम्य स्वभाव इंटरनेट पर धूम मचा रहा है । लोग उनके संस्कार की सराहना कर मुकेश अंबानी और माँ नीता अंबानी को इसका श्रेय दे रहें हैं । इस वीडियो के कमेन्ट बॉक्स में एक प्रशंसक ने लिखा “मैं भारत से नहीं हूं लेकिन मुझे यह पसंद है कि यह लड़का वास्तव में कितना विनम्र, इतना सौम्य और सहज है ।”

People are loving Anant Ambani :

यूट्यूबर और इंटरनेट सनसनी किली पॉल ने लिखा: “🙌🙌 विनम्रता का यह स्तर वह हर किसी के साथ ऐसे बातचीत करता है जैसे कि वह कोई नहीं है🙌🙌❤️❤️हैट्स ऑफ!!🙌।” वहीं अनंत अंबानी को अपना ‘पसंदीदा अंबानी’ कहते हुए एक प्रशंसक ने कहा “कोई घमंड नहीं , वह मेरा सबसे पसंदीदा अंबानी है । मैंने कभी विनम्र लोगों को देखा है । वे एशिया के सबसे अमीर परिवार हैं लेकिन वे अच्छे व्यवहार वाले विनम्र और सम्मानजनक हैं ।”

Anant Ambani & his wife Radhika Merchant | Image Credit : Instagram

कुछ लोगों ने Anant Ambani के एक बॉडीगार्ड पर मजेदार टिप्पणी की जिसने तस्वीर लेते समय एक प्रशंसक का हाथ अनंत अंबानी के कंधे से हटा दिया । उदाहरण के लिए एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने मजाक में कहा, “बॉडीगार्ड जैसा बनो – बडी , वह शर्ट तुम्हारी कुल संपत्ति से कहीं अधिक महंगी है 😂😂😂।” तो एक अन्य फैन ने कहा “जस्ट लीव माइ ब्रो…” ।

कौन है राधिका मर्चेन्ट :

राधिका मर्चेन्ट एक भारतीय क्लासिकल डान्सर है । इसके साथ ही वो “एन्कोर हेल्थकेयर” दवा कंपनी की सदस्य भी है । राधिका मर्चेन्ट का जन्म 18 दिसम्बर 1994 को हुआ है । वहीं बात करे भारत के करोड़पति बिजनेसमेन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की तो अनंत का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ । दोनों यानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट 12 जुलाई 2024 को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे ।

जामनगर में मना जश्न :

हालाँकि शादी के पहले भी इन्होंने गुजरात के जामनगर में जमकर जश्न मनाया । इनके प्री वेडिंग जश्न में कई सारे बॉलीवुड के सितारे आए जैसे संजय दत्त , करिश्मा कपूर , रणबीर कपूर , आलिया भट्ट , दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह आदि । इनके अलावा और भी कई सितारे यहाँ पहुचे थे । आमिर खान , शाहरुख खान और सलमान खान तीनों खानों ने एक साथ स्टेज पर प्रदर्शन भी किया था ।

Anant Ambani & his wife Radhika Merchant | Image Credit : Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट के प्री वेडिंग सेलिब्रैशन में सितारे सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थे बल्कि विदेश से भी कई सितारे इस जश्न में पहुचे थे । विदेश के कुछ सितारे जैसे मार्क जुकरबर्ग , बिल गेट्स और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवान्का ट्रम्प भी यहाँ इस जश्न में शामिल हुई थी । इन सितारों के अलावा राजनीति के क्षेत्र से भी कई नेता प्रतिपक्ष गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री वेडिंग जश्न में पहुँचे हुए थे । गुजरात के जामनगर में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट के प्री वेडिंग सेलिब्रैशन का पूरा वीडियो यूट्यूब पर भी उपलब्ध है ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :