‘Biriyani Man’ के नाम से मशहूर तमिल यूट्यूबर “अभिषेक रबी” अपने वीडियो में महिलाओं का अपमान करने के कारण मुसीबत में फंस गए हैं । उनकी एक वीडियो में महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके चलते अभिषेक रबी को चेन्नई साइबर अपराध पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था ।

Biriyani Man पर पुलिस ने किया मामला दर्ज :
“Biriyani Man” के नाम से जाने जाने वाले तमिल यूट्यूबर अभिषेक रबी पर चेन्नई पुलिस (जीसीपी) ने सोमवार 29 जुलाई को अपने वीडियो में महिलाओं का अभद्र प्रतिनिधित्व करने और चेन्नई में सेमोझी पार्क की छवि खराब करने का मामला दर्ज किया था । उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया और जुडीसीयल कस्टडी में भेज दिया गया ।
Biriyani Man in Jail :
तेनाम्पेट की एक महिला के द्वारा चेन्नई पुलिस साइबर अपराध में शिकायत दर्ज कराने के बाद अभिषेक रबी को गिरफ्तार किया गया था । शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने कहा कि अभिषेक रबी ने उसके इलाके के सेमोझी पार्क को बदनाम किया है जहां वह रोजाना टहलती है । साथ ही उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में अश्लील शारीरिक भाषा के साथ महिलाओं का गलत प्रतिनिधित्व किया है ।
🌐Tamil YouTuber ‘Biriyani Man’ (Abbishek Rabi) has been arrested by the Chennai Cyber Crime Police.
— GREATER CHENNAI POLICE -GCP (@chennaipolice_) July 30, 2024
⚖️He faces charges under sections of Bharatiya Nyaya Sanhita, IT Act, Indecent representation of women Act 1986 and The Sexual Harassment of Women Act, 2013.
📱Let’s stand… pic.twitter.com/IkzzirTMup
दरअसल ” Biriyani Man ” यानी अभिषेक रबी ने अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड की गई एक वीडियो में डेटिंग ऐप्स पर साथी ढूंढने के बारे में बात की है । उन्होंने उस वीडियो में कहा “ उनमें (महिलाओं में) आमतौर पर अत्यधिक अहंकार होता है और उन्हें ऐप में बातचीत शुरू करनी होती है ।” इस वीडियो में आगे उन्होंने गलत कमेन्ट कर उन्हे संभाल लेने की बात कही हैं ।
यह भी पढ़ें : लक्ष्य चौधरी लगातार हो रही तुलना से हुए परेशान… पूरी खबर पढ़े…
He attempted Suicide during live stream :
इससे पहले 29 जुलाई को Biriyani Man यानी अभिषेक रबी ने अपने तीन घंटे लंबे लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने और यूट्यूबर और फूड व्लॉगर इरफान के बीच एक मौखिक विवाद के बाद आत्महत्या करके खुद को खत्म करने का प्रयास किया था । उनकी इस हरकत पर एक यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उनके गिरफ़्तारी की मांग की थी । उस यूजर ने ट्वीटर पर लिखा ” बहुत सारे बच्चे इसे देखते है जिसका असर बहुत बुरा होगा ।” उन्होंने इस ट्वीट में तमिलनाडु पुलिस को भी टैग किया था ।
Arrest #biriyaniman
— 𝙅𝙊 🦖 (@Josthetic_) July 28, 2024
Open suicide attempt on youtube
So many kids are watching all these he is setting a bad example for kids who can be easily influenced through youtube
Requesting @tnpoliceoffl to take strict action on such a trigger content pic.twitter.com/5RD49HmPOo
इस धारा में गए जेल :
ग्रेटर चेन्नई पुलिस के एक प्रेस नोट के अनुसार ” Biriyani Man ” यानी अभिषेक रबी को आईटी अधिनियम, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम 1986, महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 और तमिलनाडु महिला हिंसा रोकथाम अधिनियम ( TNPHW ) के तहत गिरफ्तार किया गया था । बीएनएस की जिन धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था उनमें धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और धारा 353 (सार्वजनिक उत्पात पर सजा) शामिल हैं ।

कौन है Biriyani Man :
Biriyani Man का असली नाम अभिषेक रबी है और ये भारत के तमिलनाडु राज्य के एक यूट्यूबर है । अभिषेक रबी के यूट्यूब चैनल “Biriyani Man” पर करीब 4 लाख 7 हजार से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स है । बात करे फेसबूक की तो उनके फेसबुक पेज पर 3 लाख 30 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स मौजूद है वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 45 हजार से भी ज्यादा लोग उन्हे फॉलो करते है ।

नहीं होनी चाहिए ऐसी वारदातें :
भारत मे किसी भी महिला को एक देवी की तरह माना जाता है और पूजा जाता है । ऐसे में अगर कोई इंसान किसी महिला का किसी भी तरीके से अपमान करता है तो वो बिल्कुल भी माफी के लायक नहीं है । भारत में वैसे भी महिलाओ के लिए बड़े शख्त कानून है लेकिन इसका पालन सही तरीके से नहीं होता । इसी वजह से एक असामाजिक तत्व किसी भी महिला को कुछ भी बोलकर निकल जाता है ।
Biriyani Man यानी अभिषेक रबी को यूट्यूब , इंस्टाग्राम और फेसबूक पर लाखों लोग फॉलो करते है । ऐसे में अगर ऐसा मशहूर व्यक्ति किसी महिला के बारे में ऐसी अभद्र बातें करेगा तो उसका असर उनके फॉलोवर्स के ऊपर भी जरूर दिखेगा । इसलिए कहा जाता है कि मशहूर लोगों को फूक फूक कर कदम रखना चाहिए ।