राज ग्रोवर की हो रही जमकर आलोचना , लोगों को रास नहीं आया उनका अंदाज

यूट्यूबर Raj Grover ने हाल ही में एक विडियो पोस्ट की है । इस वीडियो को देख लोगों ने उन्हे आंकना शुरू कर दिया है । इतना ही नहीं लोगों ने उनकी आलोचना तक करनी शुरू कर दी ही जिसके बाद Raj Grover ने खुद इस पर सफाई देते हुए जवाब दिया हैं ।

Raj Grover | Photo Credit : @rajgrover_in/Instagram

यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर Raj Grover वैसे तो सब के चहिते है । उनकी हर एक वीडियो को बच्चे से लेकर बड़े तक देखना पसंद करते है पर इस बार बात कुछ अलग हुई । उनकी हाल ही में अपलोड की हुई विडियो को लोग कुछ खास पसंद नहीं कर रहे है और उनकी सोच को गलत बता रहें है । जबकि राज ग्रोवर का कहना है कि ये सिर्फ एक विडियो है जो सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई गई हैं ।

Raj Grover’s video :

मशहूर विडियो क्रिएटर Raj Grover ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में करीब 3 दिन पहले एक विडियो अपलोड की थी । इस अपलोड की गई वीडियो में उन्होंने दर्शाया था कि कैसे हर देशी माँ के लिए परिवार से ज्यादा कामवाली जरूरी होती है और उससे बच्चे को ये लगता है कि कामवाली आंटी की अहमियत उनसे ज्यादा है । इस विडियो को उन्होंने बड़े ही मनोरंजक तरीके से बनाया है । साथ ही विडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था “मेरी कोई वैल्यू ही नहीं हैं ।”

यह भी पढ़े : क्या खुशी और विवेक ले रहे तलाक? ससुर क्यू दे रहे है गालियां ?- पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यूट्यूबर Raj Grover द्वारा बनाई गई इस विडियो में दिखाया गया है कि जब राज अपनी माँ से नाश्ता मांगते है तो माँ कहती है कि वो थोड़ा लेट रहीं है और 5 मिनट के बाद में नाश्ता देंगी । मगर जब उसी समय उनकी कामवाली आ जाती है तो उन्हे देखकर थकी हुई माँ कहती है “रुक, तेरे लिए चाय बना देती हूँ फिर काम करना ।” इस विडियो में ऐसी ही 2-3 घटनाओं को और दिखाया गया हैं जिसे देख कर लोग उन्हे गलत कह रहें हैं ।

लोगों का कहना है “वो भी एक इंसान है और वो अपना काम कर रहें है । उन्हे भी इज्जत मिलनी चाहिए, उनकी भी भावनाएं होती हैं ।” तो दूसरे ने लिखा “पहली बार ऐसा लग रहा कि मै राज की विडियो से रिलेट नहीं कर पा रहा हूँ ।” तो तीसरे ने एक लंबा कमेन्ट करते हुए लिखा “ये नॉर्मल है कि उन्हे घर के ही हिस्से की तरह इज्जत दी जाए , उनके काम के अनुसार नहीं । सिर्फ माँ जानती है कि उनके काम कैसे होते है इसलिए शायद माँए ही घरों में उनकी ज्यादा इज्जत करती है ।”

इस वीडियो में कई लोगों ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी है । कई लोगों ने इस वीडियो को मनोरंजन के रूप में लिया और यूट्यूबर Raj Grover की तारीफ भी की कि वो लगातार ऐसे मनोरंजक कंटेन्ट बनाते ही रहते है । वही कई ऐसे भी लोग थे जो इस वीडियो को देखकर राज ग्रोवर की आलोचना करते नजर आए ।

Raj Grover’s respond :

बता दे ज्यादातर कमेन्ट राज के हित में ही थे । मगर 2-3 कमेन्ट गलत और उनके विपरीत बोले जाने की वजह से राज ने उन्हे समझाने का प्रयास करते हुए जवाब दिया है । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में वीडियो अपलोड करके कहा “एक कॉमेडी विडियो का मतलब ये होता है कि रियल लाइफ से हमने कोई भी चीज उठाई और उसको ऐसे तरीके से दर्शाया कि बस लोग हँसे । ये सब न सोचे कि उनके लिए भी इज्जत जरूरी है । वो उसे सिर्फ मजाक की तरह ही लें ।”

Raj Grover’s Reply | Video Credit : @rajgrover_in/Instagram

उन्होंने आगे लिखा “अरे भाई मै मानता हूँ उनके लिए भी इज्जत बिल्कुल जरूरी है और होनी भी चाहिए । हम उन्हे प्यार करते है और उन्हे प्यार करना भी चाहिए । मै इस विडियो से बस यही बताना चाह रहा हूँ कि “इट्स अ फैक्ट ” यानी ये एक तथ्य है कि मम्मी उन्हे ज्यादा प्यार करती है । आप इस विडियो में ये देखो न कि मम्मी उनको कितना प्यार करती हैं ।”

कौन है राज ग्रोवर :

Raj Grover भारत के सबसे युवा कंटेन्ट क्रिएटर में से एक है । उन्होंने स्कूल में पढ़ाई करते हुए और ट्यूशन जाते हुए फनी वीडियो और रील बनाना शुरू किया । अपनी मेहनत से सिर्फ 2 ही सालों में उनके लाखों फैंस बन गए । इनके परिवार में सभी डॉक्टर्स है फिर भी उनके माता पिता दोनों ने इनके इस टैलेंट की कदर की और राज को इसी क्षेत्र में सपोर्ट किया ।

Raj Grover | Photo Credit : @rajgrover_in/Instagram

बता दे Raj Grover के इंस्टाग्राम अकाउंट में लगभग 19 लाख फॉलोवर्स है । बात करे यूट्यूब की तो उनके यूट्यूब चैनल में 1 करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स है । इसके अलावा उनके फेसबूक पेज को भी 62 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :