भारत के सबसे मशहूर यूट्यूबरो में से एक यूट्यूबर Ashish Chanchlani पूरे एक साल के बाद यूट्यूब में वापसी करने वाले है । इतने लंबे दिनों तक यूट्यूब और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गायब रहने के बाद उन्होंने अब अपने नए विडियो के लिए व्यस्त होने की बात कही है ।
यूट्यूबर और कंटेन्ट क्रिएटर Ashish Chanchlani पिछले एक साल से यूट्यूब से गायब है । उनकी आखिरी विडियो “होली रिटर्न्स” यूट्यूब में पूरे एक साल पहले आई थी । ऐसे में उन्होंने अपनी नई विडियो का अपडेट देते हुए बताया कि अब तक वो विडियो की शूटिंग करने के लिए ही गायब थे । साथ ही उन्होंने बताया कि वो अब भी लगातार शूटिंग ही कर रहें हैं ।
Ashish Chanchlani gave update :
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Ashish Chanchlani ने अपने आने वाले विडियो को अपना एक बड़ा सपना कहा हैं । उन्होंने बताया कि वो काफी सालों से इस विडियो पर काम करना चाह रहे थे पर इसके लिए हिम्मत नहीं जूटा पा रहे थे । मगर इस साल उन्होंने हिम्मत की है । उनके साथ- साथ उनकी टीम ने भी बहुत हिम्मत दिखाई है और अब आखिरकार वो अपने सपने पर काम कर रहे है ।
Ashish Chanchlani ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी । इस विडियो में उन्होंने कहा ” मै जनता हूँ मै बहुत समय से गायब हूँ पर ये सब सही कारणों से हैं और आप सब के लिए ही गायब हूँ । मुझे बताने में खुशी हो रही है कि हम लोग कुछ नया बना रहें है जिसके लिए रोज शूटिंग चल रही हैं । समस्या यही है कि काफी कठिन शूट है , काफी चीजे हैं जो करना है । ये विडियो मैंने खुद ही डायरेक्ट किया है खुद ही लिखा है और जाहिर है कि मै खुद इसमें अभिनय भी करने वाला हूँ ।”
इंफ्लुएंसर Ashish Chanchlani ने इस वीडियो में आगे कहा- “ये मेरा काफी सालों से सपना था कि मैं ये वीडियो बनाऊ पर हिम्मत नहीं कर पा रहा था । पर आखिरकार इस साल मैंने हिम्मत दिखाई है और सिर्फ मैंने ही नहीं मेरे साथ-साथ पूरी टीम ने भी हिम्मत दिखाई है । इस वक्त हमारा सारा फोकस उसी विडियो में हैं ।”
जानें ये मामला : एलविश यादव ने दी काशी के मामले में सफाई, कहा-मेरे साथ ही क्यूँ ? पूरी खबर पढ़े…
Ashish Chanchlani and his work :
Ashish Chanchlani भारत में यूट्यूब पर एक जाना पहचाना चेहरा है । मैं आपको बता दूं कि भारत के टॉप कॉमेडी यूट्यूब चैनल की लिस्ट में Ashish Chanchlani के चैनल का नाम पहले आता है । इनके यूट्यूब चैनल का नाम Ashish Chanchlani Vines हैं और इस चैनल में 30 मिलियन यानी 3 करोड़ से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स हैं । उन्होंने साल 2009 से ही यूट्यूब चैनल होने के बावजूद अपनी पहली विडियो साल 2014 में पोस्ट की जो उनकी जिंदगी को बदल देने वाला फैसला बना ।
Ashish Chanchlani अपने इस यूट्यूब चैनल में हास्य से भरी वीडियोज़ डालते है जो उनकी जनता और फैंस को काफी पसंद आता है । आशीष इंस्टाग्राम पर भी ऐक्टिव है और वहाँ अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए छोटी-छोटी वीडियो डालते रहते हैं । इन सब चीजों से पता चलता है कि उन्होंने खुद पर काफी काम किया है ।
बता दे Ashish Chanchlani ने साल 2016 में लोकप्रिय मशहूर टेलिविज़न शो “प्यार तूने क्या किया” के माध्यम से टीवी पर शुरुआत की । उन्हें अपने अभिनय के लिए बहुत से सितारों के साथ साथ जनता से भी काफी प्रशंसा मिली । आशीष ने अपने यूट्यूब चैनल में भारतीय अभिनेता शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, और कई अन्य सितारों के साथ फिल्मों के प्रचार के लिए उनके साथ काम किया है ।
फिलहाल आशीष चंचलानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 1 करोड़ 70 लाख फॉलोवर्स है । इसके अलावा उनके फेसबूक पेज को भी 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है ।